वीडियो बना कर घर बैठे कैसे कमाए (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग कि एक्सपर्ट कमाई टिप्स कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको पैसे कमाने का सबसे पोपुलर तरीका बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे कि “Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye” .

आजकल हर जगह आपको सुनाई दे रहा होगा की ये लोग वीडियो बना कर इतने पैसे कमा रहे है तो आप भी ये सुन कर ये सोच रहे होंगे की क्यू ना हम भी वीडियो बना कर पैसे कमाए।

तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल मे ऐसे ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम बताने जा रहे है जहा से आप भी वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़ें –

वीडियो बना कर पैसे कैसे कमाए (Video Edit Karke Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों आगर आपको भी वीडियो बना कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले वीडियो एडिटींग (Video Editing) स्किल आना चाहिये ।

मतलब वीडियो तो हर कोई बना लेता है मगर उस वीडियो को कैसे एडिट करके उसे इतना अच्छा बनाया जाए ताकि देखने वाले को भी मजा भी आये और भी उस वीडियो को देखर आपको और काम दे।

ये नही की वीडियो तो बना ली परंतु आपको ये पता नही चल रहा है की किस शॉर्ट को कहाँ जोडना है और कहाँ काटना है।
ये सब आता है आपके वीडियो एडिटींग स्किल (Video Editing Skill) में तब जाकर आप इस फील्ड में पैसे कमा सकते हो।

आपको स्टोरी टेलिंग (Story Telling) आना चाहिए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड सके और अपनी जो भी जानकारी है वो लोगो को बता सके।

लोगों से जुड़ने के लिये आपको उनके इंटरेस्ट का पता होना चाहिये की वो क्या देखना पसंद करते है या किस तरह का एंटरटेनमेंट पसंद करते है।

आपको एक तरह के वीडियों की केटेगरी की वीडियो को डालना होगा।

1Youtube पर वीडियो एडिटिंग पैसे कमायें
2वीडियो एडिटिंग सिखाकर पैसे कमायें
3दूसरों के विडियो एडिटिंग करके पैसे कमायें
4स्टॉक फुटेज वेबसाइट पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमायें
5अफिलियट मार्कटिंग करके वीडियो से पैसे कमायें

वीडियो बना कर अपलोड कहाँ करे

दोस्तों आपने यूट्यूब का नाम तो सुना ही होगा । आजकल छोटे-छोटे बच्चो ने सुना होता ही है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप अपनी वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल कर पैसे कमा सकते हो। अब सोच रहे होंगे की ये इतना असान है बस वीडियो डालो और पैसे कमा लो। तो ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योकिं इस प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने के लिये आपको इस प्लेटफॉर्म में बहुत काम करना होगा। मतलब की बहुत मेहनत करनी होगी। और अगर एक बार आपकी वीडियो चल गई तो आपकी मेहनत सफल हो जाएगी।

Read Aalso : Video देखकर पैसे कमाए

यूट्यूब में पैसे कमाने के नियम (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Online)

यूट्यूब में पैसे कमाने के लिये कुछ नियम है जो हर कोई लगाता ही है जैस इन्होनें बताये है जैसे-

1. जिस भी नाम से आप अपना चैनल बना रहे है उस चेनल में आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिये, मतलब आपके चेनल को फॉलो करने वाले 1000 लोगों ने आपका चेनल सब्सक्राइब करा होना चाहिये ।
2. दुसरा की आपके चैनल की वॉच टाईमिंग 4000 घन्टे की होनी चाहिए ।
3. मतलब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घन्टे की वॉच टाईमिंग होनी ही चाहिये।
4. ये सब कम्प्लीट होने के बाद आप अपने चैनल के लिये मोनेटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है।
5. आपकी रिक्वेस्ट मंजूर होने पर आपके वीडियो में Ads लगने शुरु हो जाते है।
6. और इस Ads के वजह से ही आप यहाँ से पैसे कमा सकते हो।
7. इसके बाद आप अपनी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अफिलियट मार्केटिंग, प्रॉडक्ट प्रोमोशन आदि बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो।

वीडियो बनाने का काम कैसे ले (Online Kam Karke Paise Kaise Kamaye)

यहाँ पर आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो वीडियो बना तो लेते है पर उस वीडियो को एडिटींग करना नही जानते की किस तरीके से एक इफेक्टिव वीडियो बनाये की उनकी वीडियों ज्यादा चले or ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखें ।
जितना ज्यादा व्यू होंगे उतने आपके पैसे बनते रहेंगे । तो वो लोग ऐसे लोगों को ढूँढते है जिसे वीडियो एडिटींग आती हो।
तो अगर आपको भी वीडियो एडिटींग आती है तो आप इन लोगो से सम्पर्क करके काम ले सकते हो। और उनके हर एक वीडियो पर पैसे कमा सकते हो।

उनसे जुड़ने या सम्पर्क करने के लिए आपको उन ग्रुप के साथ जुडना होगा जहा यूट्यूब या क्रियेटर के साथ मिलकर वीडियो का सैंपल भेज सकते हो अगर किसी को पसंद आ गया तो उनके लिए भी बना सकते हो।

वीडियो लेसन तैयार करे (Video Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपको वीडियो बनाने का तरीका आता है तो आप चाहे तो इस के ऊपर भी वीडियो बना कर यूट्यूब में डाल सकते हो।
उसमें आपको उन्हे सीखाना या समझाना पडेगा की वीडियो को किस तरह बनाये या फिर किस तरह अपलोड करनी चाहिये या कैसी सेटिंग्स डाल कर अपलोड करनी चाहिये ।

इसके अलावा आप ये कर सकते है की अपनी विडियो को ऐसे प्लेटफॉर्म में बेच सकते जैसे यूट्यूब, Udemy आदि में जहा से उस वीडियो की इन्फॉर्मेशन सबको मिल सके।

अगर आप ऐसा कंटेंट बनाते हो जो बहुत अलग और महत्वपूर्ण है तो आप सब्सक्रइप्शन के हिसाब से लोगो को देखने के लिए उस वीडियो को उनके लिए उप्लब्ध करा सकते हो।

स्टॉक फुटेज से पैसे कैसे कमायें (Stock Footage Se Paise Kaise Kamaye)

ऐसे कई सारे स्टॉक फुटेज साइट उप्लब्ध है जहा से आप अपने केमरे से शूट की गयी वीडियो को कमर्शियल तरीके से इस्तेमाल करने के लिए शेयर कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसी इमेज बेचने के ऐसी वीडियो फुटेज साइट है जैसे – शटटरस्टॉक, आलमी जहा पर बहुत सारे क्रियटेर अपनी खिची गई फोटोस को अपलोड करते रह्ते है।और दुनिया भर के लोग कोने- कोने से कंटेंट क्रियटेर अपनी वीडियो में ऐसे फुटेज का इस्तेमाल करने लिए यहा से खरीदते है।

अफिलियट एडवरटाइजिंग (Affiliate Advertising Online Jobs)

अफिलियट एडवरटाइजिंग आज एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया बन गया है जहा से आप भी इन से जुड कर पैसे कमा सकते है। बस आपको ये करना होगा की किसी भी ब्राण्ड के प्रॉडक्ट को प्रोमोट (Promote Brand Products) करने के लिए वीडियो बनाना होगा और अपने वीडियो के डिसकृपशन मे उस प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी या लिंक दे सकते हो।ऐसे आपको उस प्रॉडक्ट के कमिशन मिल जाएगी।

विडिओ से पैसे कमाने की शुरुवात कहा से करे (Ghar Baithe Paisa Kaise Kamae)

तो अब सोच रहे होंगे की हम शुरुवात कहा से करे। तो आपको शुरुवात करनी चाहिये एक वीडियो बना कर, अगर आपको वीडियो एडिटींग नही आती तो आप पहले केमरे को फ़ेस करना सीखे। इससे ये होगा की आप वीडियो को फ़ेस करना सीख जायेंगे। और धीरे-धीरे एक दिन ऐसा आयेगा की आप केमरा को फ़ेस करके वीडियो बना लेंगे।

अगर आप ऐसी वीडियो बनाना चाहते हो की जिसमे आपको अपना फ़ेस नही दिखाना चाहते तो वीडियो में वॉइस ओवर (Voice Over) पर और वीडियो एडिटींग पर ध्यान दे। इससे आप यहा से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। और आजकल तो इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वीडियो है जहा से आप वीडियो एडिटींग करना और वॉइस ओवर करना आसानी से सीख सकते है।

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (Work From Home Jobs For लेडीज)

दोस्तों जो लोग बेरोजगार हैं उनके लिए इन्टरनेट एक वरदान बनकर आया है | यहाँ आज करोड़ों जॉब्स हैं. बस आपको स्किल सीखना है. और सीखने के लिए भी आपको कोई पैसा नहीं देना. आप विडिओ बनाने का सारा काम ऑनलाइन फ्री में ही सीख सकते हैं. हमने भी अपने घर बैठे ही सारे काम youtube पर ही सीखें हैं. अगर आप एक हाउस वाइफ हो तो आप भी विडिओ बनाने का काम आसानी से सिख सकते हो और अपने घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो. आज बहुत सारे वीडयो अपने देखें होंगे जगन घरेलु महिलाये कुछ ना कुछ सिखा रही हैं, बच्चों को ऐसे विडियो बहुत पसंद आते हैं.

ऐसे ही अगर अप एक छात्र हैं तो भी आप वीडियो मेकिंग का काम कर सकते हैं. आज बहुत सारे स्कुल और कोलेज के छात्र youtube, फेसबुक आयर instagram जैसे सोशल मीडिया पल्तोफ्र्म पर धूम मचाये हुए हैं.

यह काम पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम (work from.home jobs) है. आज छोटे छोटे गाँव और शहरों के युवाओं ने अपना नाम कमाया है. बहुत सारे लोगों का नाम तो आप जानते होगे जैसे भुवन बाम, सतीश के विडियो वाले, टेक्नीकल गुरूजी, आदि.

वीडियो एडिटिंग करना हुआ आसान (Kinemaster Editing Videos)

कुछ लोग सोचते हैं कि विडिओ बनाने का काम बहुत ज्यादा मुश्किल है . लेकिन दोस्तों आज मोबाइल एप्स ने यह काम इतना आसान कर दिया है कि आप सोच भी नहीं सकते. आज मार्किट में बहुत सारी विडिओ एड्टिंग एप्स (best video editing app) आ गई हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से विडियो एड्टिंग कर सकते हैं. जैसे KineMatser, Power Director, YouCut, आदि.

आप इन सभी एप्स के टुटोरिअल youtube पर देख सकते हो और एक – दो दिन में ही विडियो एडिटिंग सीख सकते हो. अज छोटे छोटे बच्चे यह सब काम आसानी से कर रहे हैं.

निष्कर्ष – Video Editing Se Paisa Kaise Kamaye

दोस्तों आज की पोस्ट “वीडियो बना कर घर बैठे कैसे कमाए | Video Editing Se Paise Kaise Kamaye” में हमने देखा की हम ऑनलाइन विडियो बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं उसी शानदार जानकारी दी है.

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. और आप भी कुछ नया जानना छे हैं तो हमें जरुर लिखें  .

हम अपने ब्लॉग में आपको ऐसे ही ऑनलाइन जॉब्स वर्क फॉर्म होम, पैसे कमाने वाले एप और गेम खेल के पैसे कैसे कमाए (Paisa Kamane Baale App) और Expart Kamai Business की शानदार जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें | एक दम फ्री ब्लॉग है |

जय हिन्द

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *