Video Dekho Paisa Kamao App Download : वीडियो देखो पैसा कमाओ

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम Video Add Dekhkar Paise Kamane Wale App जानेंगे, आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन है, हालांकि ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स सोशल मीडिया एप्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि चलाकर अपना समय बर्बाद करते रहते हैं।

और जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते रहते हैं या तो उन्हें स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे में पता नहीं होता है या वह जानकर भी अनजान बने रहते हैं, वह अपने खाली समय में स्मार्टफोन पर फिल्में देखना या गेम्स खेलने लग जाते हैं।

ऐसे में अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं और आपके पास दिन में थोड़ा बहुत खाली समय रहता है तो आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो घर बैठे-बैठे Online Video Dekhkar Paise Kama रहे हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसके लिए आपको किन Video Dekhkar Paise Kamane Wale Apps का उपयोग करना होगा तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको वीडियो देखो पैसे कमाओ से संबंधित टॉप 5 एप्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।

Video Dekho Paisa Kamao App Download

क्या वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं (Video Add Dekhker Paise Kaise Kamaye)

जी हां दोस्तों, आज के समय में आपको ऐसे लाखों लोग देखने को मिल जाएंगे जो घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन की सहायता से कई तरीके अपनाकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, इन तरीकों में Video Dekhkar Paise Kamaye एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है।

लोग पैसे कमाने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में हमारे देश में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल काम हो गया है, इस समस्या को देखते हुए आप घर बैठे-बैठे अपना खर्चा निकालने के लिए वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि इसके लिए भी आपको मार्केट में बहुत सारे Apps देखने को मिल जाते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्स फर्जी होते हैं, ऐसे में आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए किसी जेनुइन एप का इस्तेमाल करना होगा, और इस काम में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे Youtubers भी देखने को मिल जाते हैं जो अपनी वीडियो का प्रोमोशन पैसे देकर कर रहे हैं, ऐसे में आप उनकी वीडियो देखकर पैसे तो कमा ही सकते हैं और साथ ही में आपका मनोरंजन भी हो जाएगा, और अगर आपको इस तरह के Youtuber खोजने में परेशानी आ रही है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

क्योंकि पैसे कमाने के लिए आप Videos भी देख सकते हैं, Google Play Store पर आपको ऐसे बहुत सारे Video Dekhkar Paise Kamane Wale Apps देखने को मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब किसी देरी के वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में जान लेते हैं।

Video देखकर पैसे कमाने वाले Apps (ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल)

वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे Video देखकर पैसे कमाने वाले Apps मिल जाएंगे लेकिन निम्नलिखित एप्स के जरिए आप घर बैठे-बैठे बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं-

1. रोज धन ऐप डाउनलोड (Roz Dhan: Earn Wallet Cash)

Video Dekho Paisa Kamao

अगर आप घर बैठे-बैठे Video देखकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो हम आपको पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आपके लिए Roz Dhan App बहुत ही उपयोगी साबित होगा, क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन अर्निंग के मामले में Roz Dhan सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद एप्स में से एक है।

आज के समय में जितने भी लोग वीडियो देखकर पैसे कमा रहे हैं उन सभी के स्मार्टफोन में आपको Roz Dhan Application देखने को मिल जाएगी, आप भी अन्य लोगों की तरह Roz Dhan का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इस एप का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।

Roz Dhan की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है और इसे 3.8 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है, हालांकि इस रेटिंग को ना तो अच्छा कहा जा सकता है और ना ही बुरा।

लेकिन इस बात की पूरी गारंटी है कि Roz Dhan App में वीडियो देखकर आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी, अगर आप इस एप पर साइन अप करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको ₹100 तक मिल सकते हैं, और अगर आपके बहुत ही अधिक दोस्त हैं तो आप Roz Dhan App में Refer & Earn के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप Video देखकर तो पैसे कमा ही सकते हैं साथ ही में आपको पैसे कमाने के लिए अन्य विकल्प भी देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Daily Check In, App Download, Play Games आदि, एप पर उपलब्ध फीचर्स के कारण Roz Dhan App घर बैठे-बैठे पैसे कमाने के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप में से एक है।

एप का नामRoz Dhan
एप साइज24 एमबी
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग3.8
साइन अप बोनस₹55
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है.

2. Hipi: Indian Short Video App (Online Paisa Kamo Computer Par)

Video Dekho Paisa Kamao App

अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप को खोज रहे हैं तो आपको Hipi: Indian Short Video App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि इस एप की सहायता से आप घर बैठे-बैठे बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, ज्यादातर यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर Reels और यूट्यूब पर Shorts देखने के लिए करते हैं।

लेकिन इसी खाली समय का उपयोग Hipi App को इस्तेमाल करने में किया जाए तो आपकी सौ प्रतिशत घर बैठे-बैठे अच्छी खासी कमाई हो सकती है, अगर आप बाकी लोगों की श्रेणी में नहीं आना चाहते हैं तो एक बार Hipi App को डाउनलोड करके इस्तेमाल अवश्य करें।

जिन लोगों को स्मार्टफोन की स्क्रीन पर स्क्रॉल करने की आदत लगी हुई है उन लोगों के लिए तो Hipi App चांदी ही चांदी है, क्योंकि Hipi App पर वीडियो देखने के बदले में आपको पैसे तो मिलेंगे ही साथ ही में आपका खाली समय में मनोरंजन भी हो जाएगा, इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपनी खुद की वीडियो भी बना सकते हैं।

और जैसे-जैसे आपके द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट वायरल होगा यानी लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे वैसे-वैसे आपकी जेब में पैसे आते जाएंगे, यहां पर आप वीडियो देखकर, वीडियो अपलोड करके और अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स और सर्विस को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है।

एप का नामHipi
एप का मालिकZ5X Global FZ LLC
एप साइज32 एमबी
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग3.9
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

3. Pluto: Buzz News & Rewards (Watch Video Online Paisa Kamao App)

Video Dekho Paisa Kamao App Download

अगर आप घर बैठे-बैठे वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Pluto App बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि यह एप आपको मार्केट में मौजूद जितने भी Video Dekho Paisa Kamao Apps हैं उनकी तुलना में बहुत ही ज्यादा पैसे प्रदान करता है।

यही कारण है कि आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है और 4.2 स्टार की रेटिंग दी हुई है, Pluto App का यूजर इंटरफेस भी बहत ही आसान है, ऐसे में एक नया यूजर भी इस एप में बड़ी ही आसानी से वीडियो देखकर पैसे कमाने लग जाता है।

इस एप में आपको Video देखकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक हमने ऊपर उपलब्ध करवा दिया है, अगर आपको वीडियो देखना अच्छा लगता है तो आप अपने खाली समय का उपयोग इस एप पर वीडियो देखने के लिए कर सकते हैं, इसके बदले में आपको एप की तरफ से अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।

Pluto App की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप वीडियो देखने के साथ-साथ डेली चेक इन करके, आर्टिकल पढ़कर, स्पिन करके और रेफर एंड अर्न के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं, इन सभी Tasks को करने के बदले में आपको Coins मिलते हैं और 10,000 Coins का मूल्य ₹1 होता है, इस एप में आप जितने अधिक Tasks करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

एप का नामPluto
एप का मालिकPluto Entertainment
एप साइज39 एमबी
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.2
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

4. Watch Video Daily (Ad Dekho Kaisa Kamao App)

Video ads Dekho Paisa Kamao App Download

अगर आप किसी जेनुइन एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं जो आपको वीडियो देखने के बदले में अच्छे खासे पैसे देता हो तो आपको एक बार Watch Video Daily Earn Money App को अवश्य डाउनलोड करना चाहिए, आज के समय में इस एप को लाखों लोग इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर Watch Video Daily Earn Money को 1 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 3.8 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है, हालांकि इस रेटिंग को आप ज्यादा अच्छी तो नहीं कह सकते हैं लेकिन बुरी भी नहीं कह सकते हैं।

इस एप को एक बार इस्तेमाल करने पर आपको खुद पता चल जाएगा कि इस एप में वीडियो देखकर वाकई में बहुत ही अधिक कमाई होती है, यहां पर आप वीडियो देखकर तो पैसे कमा ही सकते हैं साथ ही में Daily Check In और Spin करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप जब भी कोई Video देखते हैं तो उसके बदले में आपको तुरंत Gift मिलता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप यहां पर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा Videos देखनी पड़ेगी, अगर आप इस एप को नॉर्मल इस्तेमाल करते हैं फिर भी एक दिन में आपकी कमाई ₹100 से ₹200 तक हो जाएगी।

एप का नामWatch Video Daily Earn Money
एप का मालिकVamika Infotech
एप साइज12 एमबी
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
रेटिंग3.8
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

5. Stato: Earn Money Whats Status (Paise Kamao App)

Video Dekho Paise Kamao App Download

अगर आप वीडियो देखो पैसे कमाओ से जुड़ा कोई जेनुइन एप खोज रहे हैं तो आपकी यह खोज Stato App पर खत्म होती है, क्योंकि यह एप आपको वीडियो देखने के बदले में अच्छे खासे पैसे प्रदान करता है, इस एप को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसके कुछ ही समय में 1 लाख से भी अधिक यूजर्स हो गए हैं और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

इस एप में पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook या Google Account के जरिए Sign Up करना होगा, उसके बाद आपके सामने एप का होम पेज खुल जाएगा, आपको बस Earn Money के सेक्शन में जाकर ज्यादा से ज्यादा Videos देखनी है, आप जितनी अधिक Videos देखेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

ज्यादातर यूजर्स इस एप का इस्तेमाल वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए करते हैं, लेकिन इसके अलावा आप यहां पर Refer & Earn और खुद की वीडियो अपलोड करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एप में पैसे कमाने के लिए आप जिस भी तरीके का इस्तेमाल करेंगे उसके बदले में आपको App की तरफ से Coins प्रदान किए जाएंगे।

इस एप में 10,000 Coins का मूल्य $1 के बराबर होता है, अगर आप दिन में Stato App का इस्तेमाल थोड़ी देर भी कर लेंगे तो आपकी दिन की कमाई ₹200 से ₹400 बड़ी ही आसानी से हो जाएगी, यहां पर आप कमाए गए पैसों को अपने Paypal Account में बड़ी ही आसानी से Withdraw  कर सकते हैं, आज के समय में यह एप Video Dekho Paisa Kamao Apps में सबसे पसंदीदा एप्स में से एक है।

एप का नामStato
एप का मालिकSherif Mahmoud
एप साइज26 एमबी
कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
रेटिंग4.5
साइन अप बोनस 
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

FAQs: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स

वीडियो देखो पैसे कमाओ में सबसे लोकप्रिय एप कौन सा है?

किसी जेनुइन वीडियो देखो पैसे कमाओ एप को खोजने का कार्य बहुत ही कठिन होता है, ऐसे में अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए एप्स में से किसी भी एप का प्रयोग करेंगे तो आप घर बैठे-बैठे बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं।

वीडियो देखकर कितने पैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?

वीडियो देखकर पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है और साथ ही में आपका मनोरंजन भी हो जाता है, अगर आप मन लगाकर Videos देखेंगे तो आप एक दिन में ₹100 से ₹200 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

वीडियो देखकर कौन कौन पैसे कमा सकता है?

आज के समय में जिस भी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वह वीडियो देखकर बड़ी ही आसानी से और बहुत ही अधिक पैसे कमा सकता है, अगर आपको वीडियो देखना अच्छा नहीं लगता है तो आप पैसे कमाने के लिए किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि गेम्स खेलकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, रेफर एंड अर्न करके, यूट्यूब चैनल बनाकर आदि।

क्या वीडियो देखकर पैसे कमाना लीगल है?

जी हां, वीडियो देखकर पैसे कमाना पूरी तरह से लीगल है, आज के समय में आपको ऐसे लाखों लोग देखने को मिल जाएंगे जो वीडियो देखकर घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, आपको जब भी खाली समय मिले तो आपको अपना स्मार्टफोन निकालना है और वीडियो देखकर पैसे कमाना शुरू कर देना है।

Conclusion : Video Dekho Paisa Kamao App Download

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Video Dekho Paise Kamao Top 5 Apps के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, इस आर्टिकल में बताए गए सभी वीडियो देखो पैसे कमाओ एप्स 100% जेनुइन हैं, ऐसे में आपको घर बैठे-बैठे पैसे कमाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अगर आपको इस आर्टिकल में Video Dekho Paise Kamao Apps से संबंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अगर आप how to earn money from online कि और भी जानकारी चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग पैसे कैसे कमाए को फ्री में सब्सक्राइब कर लें. या आप हमारी मोबाइल एप “Online Paise Kaise Kamaye” को डाउनलोड कर सकते हैं.

धन्यवाद।

Related Post :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *