Hago App Earn Money : पैसे जीतने वाला गेम

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

ऑनलाइन पैसा जीतने वाला गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Hago App Earn Money” एक बार जरुर पढ़ें. दोस्तों Paisa Kaise Kamaye ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन गेम पैसा कमाने वाला, Pese Kamane Bale App की शानदार जानकारी देते रहते हैं | आज कली पोस्ट में भी हम आपको एक नए गेम की जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आप एक Money Earning Games की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी सहयता कर सकता है |

 वैसे आपकों  इस आर्टिकल का टाईटल  पढ़कर लग रहा होगा कि ये कैसा नाम हैं Hago app. तो आज सबको एक और नये  गेम के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है हेगो ऐप्प (Hago Earning App)। इसका नाम सबने सूना ही होगा और सोचा होगा की ये कौनसा ऐप्प है और इस ऐप्प को कैसे इस्तेमाल कर सकते है।तो चलिये जानते है इस पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन ऐप्प के बारे में और किस तरह इस ऐप्प से हम पैसे कम सकते है।

Hago App Earn Money

यह भी पढ़ें:

हागो गेम ऑनलाइन क्या है (Paise Wala Game Hago)

हेगो ऐप्प एक तरह का गेमिंग ऐप्प है और आप इस ऐप्प को सोशल मीडिया गेमिंग ऐप्प भी बोल सकते हो।क्योकिं इस ऐप्प में आपको अपने दोस्तों से चेटिंग और गेमिंग भी खेल सकते हो।जैसे सोशल मीडिया पर किसी के पोस्ट या कम्मेंट पर हम अपनी राय देते है |

हागो गेम कैसे डाउनलोड करें (Hago Pese Kamane Bale Game Download)

हेगो ऐप्प आप अपने प्लेस्टॉर से डाउनलोड कर सकते हो।ये ऐप्प आपको वहाँ पर आसानी से मिल जाएगा।ये ऐप्प एंड्रॉइड और IOS दोनों में सपोर्ट करता है, और आप इस ऐप्प की रिव्यू रेटिंग भी देख सकते है प्लेस्टॉर में,की लोगो ने इस ऐप्प को बहुत अच्छी रेटिंग दे रखी है।और बहुत से लोगों ने डाउनलोड किया है।


वैसे आपको बता दे की इस ऐप्प का नाम संक्षिप्त रूप से HAVE A GOOD ONE है।

HAGO Game से पैसे कैसे कमाए (Hago Online Kamai App)

अन्य गेम ऐप्प की तरह इस ऐप्प से आप गेम खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं । आप यहाँ अपने दोस्तों, रिस्तेदारो और अंजान व्यक्तियों के साथ भी खेल सकते है।और गेम खेलते- खेलते आप उनके साथ बात भी कर सकते है।और साथ ही आप दुनिया के किसी भी कोने के लोगों से लाइव चेटिंग कर सकते है और गेम का मजा ले सकते है। पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस गेम एप में अपना खाता बनाना होगा | जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ देने जा रहे हैं |

हेगो ऐप्प में अपना अकाउंट कैसे बनाये

जब आप इस ऐप्प को डाउनलोड कर लेंगे, तब आप इस ऐप्प को ओपन कर लीजिये ।ऐप्प को खोलने  के बाद आपको वहाँ पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे अकाउंट बनाने के लिये।पेहला फेसबुक या ईमेल आईडी से साइन अप करके।दुसरा फ़ोन नंबर डालकर ।आप दोनों ऑप्शन में से  किसी से भी अपना अकाउंट बना सकते है।फ़ोन नंबर वाले ऑप्शन पर आपको अपना नंबर डालना है और फिर इसके बाद आपके पास उस नंबर पर OTP आयेगा।उस OTP को वहाँ डालकर आगे कंटिन्यू का ऑप्शन बटन दबा दे।उसके बाद आपसे जो डिटेल मंगा गया है वो सब डालते रहे।ये सब करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।

HAGO APP से कैसे कमाए (HAGO Paisa Kamane Wala Game)

अगर आप पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (online game paisa wala) खेलना चाहते हैं तो HAGO गेम आपकी लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | क्योंकि इस गेम में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं

इस ऐप्प से पैसे कमाने के लिये आपको इस गेम में ज्यादा से ज्यादा कोइन जमा करना होगा।क्योकि इस गेम में जिसके पास ज्यादा कोइन होगा वो इस ऐप्प से ज्यादा पैसा कमाएगा।और फिर आप इस कोइन को पैसों में भी बदल सकते है।और साथ में आप इस कोइन को एक्सचेंज करा कर अपना मोबाइल रीचार्ज भी करा सकते हो।

हेगो ऐप्प से लॉगिन करके पैसे कैसे कमाए

जब आप इस ऐप्प पर लॉगिन करते है तो इसमें आपको 500 कोइन फ़्री मिलेगा। इस कोइन का इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते हो।

Hago Pese Kamane Bale App Download :

कोइन एक्सचेंज करके पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन (Coin Exchange Se Pese Kamane Bale App)

आप इस गमे में आपने कोइन को अपने दोस्तों के साथ एक्सचेंज करके पैसे ले सकते है।जैसे अगर आपका दोस्त गेम में हार जाता है तो आप अपने कोइन्स को देकर भी उससे कोइन के बदले पैसे ले सकते हो।

फ्रेंड रेक़ुएस्ट भेजकर भी पैसे कमा सकते हो। जैसे मान लीजिये अगर आपको एक गेम खेलने में बहुत मजा आता है और आप ये चाहते हो की अपने दोस्त को भी इस गेम में बुला कर यानि गेम के द्वारा ही फ्रेंड रेक़ुएस्ट भेज कर और  गेम में खेल सकते है। इसके लिये आपको अलग से कोइन्स मिलते है।

HAGO APP साझा करके पैसे कमाए (Hago Game App Share Karke Paisa Kaise Kamaye)

आप इस गेम को अपने दोस्तों,रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो।इस ऐप्प को शेयर करने पर आपको 10से 15 कोइन्स दिये जाते है इस तरह आप अपने दोस्तों और भी लोगो को इनवाईट करके भी कमा सकते है।

HAGO पैसा जीतने वाला गेम

हेगो ऐप्प में आपको 80 गेम्स खेलने को मिल जाएंगे ।जिसमें से आपको जो गेम खेलना पसंद है और आपको लगता है की इस गेम को खेल कर आप पैसे कमा सकते है वो गेम भी खेल सकते हो।इस तरह आप एक दिन भर में 1500 से लेकर 2000 कोइन्स यहाँ से कमा सकते है। 

HAGO CONTEST से पैसे कैसे कमाए?इस ऐप्प में नये- नये कॉन्टेस्ट चलते रहते है जिसमे आप भी पर्टिसिपंट कर सकते है, मगर इस कॉन्टेस्ट में हिसा लेने के लिये पहले आपको कुछ अपने कोइन्स लगाने पडेंगे ।जिसमें आप बाद में गेम खेल कर जीतने पर अपने कोइन्स वापस भी ले सकते है।

HAGO के गिफ्ट्स से पैसे कैसे कमाए

आप कोई गेम खेलते कर  जीतते हो तो आपको कुछ कोइन्स मिलते तो है परंतु साथ में आपको कुछ गिफ्ट्स भी दिये जाते है।अगर आप को वो गिफ्ट अच्छा ना लगे तो आप उस गिफ्ट को अपने दोस्तों को बेचकर उनसे पैसे ले सकते है।


HAGO APP से पैसे कैसे निकाले

अगर आप इस गेम से पैसे जीत जाते है तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट या UPI के माध्यम से भी निकाल सकते है।

निष्कर्ष : Hago App Online Earn Money Game

दोस्तों आज की पोस्ट “हगो गेम से पैसे कैसे कमायें | HAGO Game Se Paise Kaise Kamaye” में हमने आपको एक और पैसे कमाने वाले गेम HAGO के बारे में बताया है | यह एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम (online earning games) है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि हेगो गेम क्या है | HAGO गेम कैसे डाउनलोड करें| HAGO गेम में खाता कैसे खोले | HAGO गेम से पैसे कैसे कमायें | HAGO गेम से पैसे कैसे निकाले |

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें (Paisa Kaise Kamaye) ब्लॉग में ऐसे ही पैसे कमाने वाले गेम (Online Money Earning Games) की जानकारी और गेम से पैसे कमाने का तरीका बताते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें |

Read Also :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *