अगर आप पैसे जीतने वाले गेम कि खोज कर रहे हैं तो आज कि पोस्ट “Loco App Se Paise Kaise Kamaye” एक बार जरुर पढ़ें. दोस्तों Paise Kaise Kamaye ब्लॉग में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते ही हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप (Paise Kamane Wale Game) की शानदार जानकारी देते रहते हैं आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक और पैसे वाले गेम (Paise Wale Game) की जानकारी लेकर आये हैं | आज हम आपको बतायंगे की लोको गेम क्या है (What is Loco Game)| जैसे ही आपको पता है की आजकल सब उम्र के वर्ग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है। चाहे वो यूट्यूब में वीडियो बनाना हो या ब्लोग्गिंग करनी हो | या कोई भी गेम खेलना हो | क्योंकि आज सभी को पता है की यहाँ से पैसे भी कमाए जा सकते हैं । इसी के चलते आज ऑनलाइन गेमिंग की इतनी डिमांड है की आज लोग घर में रहकर गेम खेलकर पैसे कमा रहे है।
तो चलिये आपको बताते है की क्या है ये लोको ऐप्प और किस तरह हम इससे game khelkar paise kaise kamaye .
Read Also :
Table of Contents
लोको एप क्या है (Loco App Kya Hai)
लोकों ऐप्प (Loco App) भारत का पॉपुलर गेमिंग ऐप्प है जिसमे लोग फ़्री में पैसे कमा रहे है। इस गेम में आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिल जायेंगे । जैसे – क्विज गेम आदि ।
लोकों ऐप्प कहाँ से डाउनलोड करे (LOCO Paisa kamane Wala Game Download)
आप इस गेम को गूगल प्लेस्टॉर से भी डाउनलोड कर सकते है। वहाँ पर ये गेम आपको उप्लब्ध हो जायेगी ।
लोकों ऐप्प में अपना अकाउंट कैसे बनाये
- जब आप इस ऐप्प को डाउनलोड कर लेंगे, तब आप इस ऐप्प को ओपन कर ले ।
- ऐप्प को ओपन करने के बाद आपको वहाँ पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे अकाउंट बनाने के लिये।
- पेहला फेसबुक या ईमेल आईडी से साइन अप करके।
- दुसरा फ़ोन नंबर डालकर ।
- आप किसी से भी अपना अकाउंट बना सकते है।
- फ़ोन नंबर वाले ऑप्शन पर आपको अपना नंबर डालना है और फिर इसके बाद आपके उस नंबर पर OTP आयेगा।
- उस OTP को वहाँ डालकर आगे कंटिन्यू कर दे।
- उसके बाद आपसे जो डिटेल मंगा गया है वो सब डालते रहे।
- ये सब करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
Loco App Se Paisa Kaise Kamaye (Ghar Baithe Pese Kamane Bale Game Online)
लोको एप में खाता बनाने के बाद आप सोच रहे होगे की इसमें पैसे कैसे कमायें | तो आपको बता दें की यह पैसे कमाने वाले गेम की श्रेणी में माना जाता है | इस गेम में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |
- सबसे पहले तो आपको इसमें वेलकम बोनस ही मिल जाता है | जब भी आप इसमें पहली बार लॉग इन होते हैं तो आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं |
- लोको एप में बहुत सारे क्विज गेम होते हैं जहाँ आपको प्रश्नों के जवाब देने के बदले पैसे मिलते हैं | अगर आपके पास अच्छा ज्ञान है तो अप ऑनलाइन गेम खेलकर लोको गेम के जरिये पैसे कमा सकते है |
- लोको गेम में पैसे कमाने का एक और तरीका है और वो है Ads देखकर | आपको यहाँ कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर भी आप कुछ पैसा कमा सकते हैं |
- सामान्य ज्ञान या जीके के जरिये भी लोको गेम पैसा कमाने का मौका देता है |
- आप अपने दोस्तों को इस गेम को रेफर करके भी पैसा कमा सकते है । जिसे हम Refer & Earn इनकम बोलते हैं |
- Loko App की एक ख़ास बात यह भी है की यह आपको लाइव स्ट्रीमिंग कर के भी पैसे कमाने का मौक़ा भी देता है। Live streaming का मतलब है की आप जब भी यह गेम ऑनलाइन खेले तो उसको आप सोशल मीडिया पर लाइव दिखा सकते हैं |
जो लोग घर बैठे कोई काम करना चाहते हैं उनके लिए लोको गेम भी उपयोगी हो सकता है क्योंकि यह एक प्रकार का online jobs work from home ही है | अगर आप और भी होम जॉब इन हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल “वर्क फ्रॉम होम जॉब्स” जरुर पढ़ें |
लोकों ऐप्प से लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करे (Pese Kamane Bale App)
दोस्तों अगर आप भी लोकों ऐप्प पर लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इसके लिये भी लोकों स्टुडियो ऐप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा । उसे डाउनलोड करने के बाद आप उसमे अपना फ़ोन नंबर डाल कर लोगिन कर लीजिये।
और लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्प पर लाइव जाने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबे पहले आपको लोकों ऐप्प के प्रोफाइल पर जाकर स्ट्रीम नाओं (Stream Now) पर क्लिक करे। और इसके बाद जीमेल या फ़ोन नंबर से वेरीफई कर ले।
- इसके बाद आपको मेनेज लाइव स्ट्रीम (Manage Live Streaming) का ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके जिस गेम की आप लाइव स्ट्रीम करना चाहते है उसके नीचे नाम, टाईटल और डिस्क्रिप्सन देना होगा ।
- फिर आपको लोकों स्टूडियों ऐप्प (Loco Studio App) को ओपन कर लेना है यहाँ पर आपको ये ऐप्प कुछ परमिशन मांगेगा। उन सबको आपको आगे बढ़ने के लिए अनुमती दे देनी है।
- और ये सब प्रोसेस्स करने के बाद आपके सामने लॉगौ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के लाइव स्ट्रीम कर सकते हो।
लोकों एप से गोल्ड कैसे जीते (Paisa Jitne Wala Game)
इस ऐप्प से पैसे कमाने के साथ-साथ आप यहाँ से गोल्ड भी जीत सकते हो। जैसे ही हम लोकों ऐप्प में लोगिन करते है उसी टाईम आपको 5 गोल्ड दिये जाते है। हम रेफर और अर्न करके भी गोल्ड जीत सकते है। लोको ऐप्प में वॉच एड़ और अर्न मनी का भी ऑप्शन दिया होगा वहाँ से भी आप गोल्ड जीत सकते है।
लोकों ऐप से पैसे कैसे निकाले
इस ऐप्प से पैसे कमाने के बाद आप लोकों ऐप्प से पैसे निकालने के लिये आपको लाइव स्ट्रीम पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको स्ट्रीम वॉलेट पर पेमेंट ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने पेटीएम, युपीआई या फिर बैंक ट्रंसफर भी कर सकते है।
ये ऐप्प एक रियल मनी गेम ऐप्प (Real Money Earning Games App) है और जो-जो जानकारी हमने आपको दी है उससे आप इस गेम से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष : Loco Online Paise Jitne Wala Game
आज की पोस्ट “लोको गेम से पैसे कैसे कमायें | Loco Game Se Paise Kaise Kamaye” में हमने आपको रियल पैसे कमाने वाले गेम लोको की जानकारी दी है | आज हमने आपको बताया है की लोको गेम क्या है | लोको गेम कैसे डाउनलोड करें | लोको गेम से पैसे कैसे कमायें | लोको गेम एप में खाता कैसे बनायें | लोको गेम में लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें तथा लोको गेम में कमाए गए पैसों को कैसे निकालें |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग पैसा कमाने वाला गेमपैसा कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग में ऐसे ही पैसे कमाने वाले गेम (Online Money Earning Games), pese kamane bale app की जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें |
यह भी पढ़ें :
[…] Loco गेम से पैसे कैसे कमाए […]
paise kaise kamaye
Goods game is maned dpogt