गूगल पे से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए – नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट “गूगल पे से पैसे कैसे कमायें ” में भी हम आपको पैसे कमाने का एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं.

आपने गूगल पे तो सुना ही होगा और कुछ लोग तो इसे इस्तेमाल भी कर रहे होगें । अगर किसी को पता नही है तो हम आपको बता देते है की google pay पर आप पैसे ट्रांसफर और पैसे लेते है। इसके अलावा भी अगर हम आपको कहे की आप google pay से पैसे भी कमा सकते है तो आप सोचेंगे की वो कैसे? तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में google pay से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

अगर बात करें google pay ऐप्लिकेशन की तो इसको google ने लॉन्च किया था तब इस ऐप्प का नाम Google Tez App था। फिर कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर google pay रख दिया गया । ये google tez app का नया version है। और आपको तो पता है की ये एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प है जिसकी मदद से हम पैसे की लेन देंन करते है।

वैसे हमने आपको अपने बहुत से आर्टिकल में बहुत से मोबाइल ऐप्लिकेशन के बारें बताया है जहा से आप पैसे कमा सकते है।
परंतु आज हम आपको google pay पर से पैसे कमाए ये बतायेंगे । और पूरी तरह से एक वर्क फ्रॉम जॉब्स फॉर फ्रेशेर्स (work from home jobs for freshers) काम है.

यह भी पढ़ें –

Google Pay App क्या है ?

Google pay, google के द्वारा ही लॉन्च किया गया है जो की एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसके द्वारा आप UPI MONEY TRANSFER घर बैठे कर सकते है। इसका संचालन NPCI के द्वारा किया जाता है NPCI इंडिया की बैंकिंग सिस्टम को मेंनेज करती है। GOOGLE PAY एक सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट मोबाइल ऐप्लिकेशन है। और अच्छी बात इसमे ये है की इस ऐप्प को भारत में रहने वाले विभिन्न लोगों को देखते हुए बनाया गया है जिसमें हर भाषा को रखा गया है ताकि कोई भी किसी भी और अपने भाषा में इस ऐप्प को यूज़ कर सकते हैं ।

Google Pay Review Hindi

S. NoDescription
एप का नामाGoogle Pay Secure UPI Payment App
एप कैटेगरीपेमेंट ऐप (Finance)
एप का साइज़23 MB
एप लांच19 सितम्बर 2011
एप रिव्यु9.48 लॉख
रेटिंग4.4 ( 5 स्टार )
एप डाउनलोड50 करोड़ से अधिक
रोज की कमाई100 से 500 रूपये
पैसे निकासीसीधे बैंक में

ये भी पढ़े –

GOOGLE PAY को कहा से डाउनलोड करे (Google Pay Kaise Download Kare)

• अगर आपने अभी तक इस ऐप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड नही किया है तो आप इस ऐप्प को अपने प्लेस्टोर में जाकर वहा से डाउनलोड कर सकते है।
• डाउनलोड करने के बाद इसमें आपकों अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा ।
• और अकाउंट बनाने के लिये यहा पर आपकों कुछ महत्वपूर्ण बातों का खयाल रखना पड़ेगा जो की इस प्रकार है-
• GOOGLE PAY में अकाउंट बनाने के लिये आपके पास आपका बैंक खाता होना चाहिये।
• बैंक खाता के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक किया होना चाहिये।
• GOOGLE PAY पर अकाउंट बनाने के लिये आपके पास ATM DEBIT CARD होना चाहिये।

GOOGLE PAY में अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye)

• अब आपने GOOGLE PAY डाउनलोड कर लिया है तो इस ऐप्प को आप ओपन कर ले।
• जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपकों अपना वो वाला नंबर डालना है जिस से आपका बैंक खाता लिंक है।
• मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल में एक OTP आयेगा।
• वो OTP आप यहा पर डाल दे और अपना नंबर को वेरिफाई करा दे ।
• अब आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो गया है इसके बाद आपकों अपने GOOGLE PAY की सेफ़्टी के लिये स्क्रीन लॉक सलेक्ट करना है।
• जैसे मर्जी चाहे आप यहा पर स्क्रीन लॉक सलेक्ट कर ले।

GOOGLE PAY में अपना बैंक खाता कैसे लिंक करे (Google Pay Se Bank Account Link Kaise Kare)

• अगर आपको GOOGLE PAY में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना नही आता तो जैसे हम आपको नीचे बता रहे है वैसे करते रहिये-

• GOOGLE PAY को ओपन करे ।
• GOOGLE PAY ओपन होने के बाद सबसे ऊपर आपके दायें तरफ एक छोटा सा आइकन बना दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दीजिये ।
• आइकन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जाएगा जहा पर आपको BANK ACCOUNT का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दे ।
• उस पर क्लिक करके एक पेज खुल जाएगा जहा आपकों बहुत सारे बैंकों के नाम और बैंकों के लॉगो दिख जाएंगे।
• अब आपको यहा से वो बैंक खाता को सलेक्ट करना है जिसमें आपका बैंक खाता खुला है।
• बैंक खाता को सलेक्ट करके आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसको आपको ALLOW करना देना है।
• ALLOW करने के बाद आपके फ़ोन में एक sms आयेगा ताकि आपका फोन नंबर यहा पर वेरिफाई हो सके ।

• वेरिफीकेशन होने के बाद नया पेज खुल जाएगा, क्योकिं आपको NEW BANK ACCOUNT ऐड करना चाहते तो आपको यहा पर आपका ATM CARD का EXPIRY DATE और ATM के अन्तिम 6 अंकों को यहा पर डाले।

• DEBIT CARD के अंको को भरने के बाद आपके मोबाइल में एक OTP आयेगा जिससे यहा पता चल जाएगा की ATM वेरिफाई हो चुका है ।

• जब ATM वेरिफाई हो जाएगा तो आपकों अपना ATM PIN डालना होगा और इसके बाद उसके दाई तरफ पर क्लिक करना होगा और फिर UPI PIN सेट करना होगा।

• जैसे ही आप UPI सेट करेंगे आपके मोबाइल पर TEXT मैसेज आयेगा।
• जिसका मतलब हैं की आपका UPI नंबर सेट हो गया है ।
• अब आप GOOGLE PAY से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं ।

गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Pe Se Paise Kaise Kamaye)

GOOGLE PAY में बहुत से तरीके हैं जहा से आप पैसे कमा सकते हैं । इनमें से कुछ शानदार तरीके हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं.

1.SCRATCH CARD Earning App (Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

• Scratch card में आपको दुसरे google pay अकाउंट को 150 रुपय भेजें या फिर 150 किसी से रिसीव करे ।
• ये करने के बाद आपकों एक scratch कार्ड मिलेगा, जिसको आपको scratch करना है इसमें आप1000 तक का भी इनाम पा सकते हैं ।
• और ये पैसे सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं ।

2.Refer and Earn GPay Se Paise Kaise Kamaye

• इसमें आपकों google pay का लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सेंड करना होता है।
• इसे सेंड करने पर अगर किसी ने इस app को डाउनलोड किया तो आपको इसके लिये 101 रुपय और आपके दोस्त को 21 रुपय मिलता है।

3. Lucky Weekend Earning (Google Se Paise Kaise Kamaye)

• Google pay में यदि आप हफ्ते में 500 या इससे अधिक पैसे भेजते हैं तो पैसे भेजें जाने पर आपकों 100000 जीतने का मौका मिलता है।
• हफ्ते में friday यानी शुक्रवार को 500 या उससे से अधिक पैसे ट्रांसफर करते है तो उनके लिये lucky friday सर्च कार्ड का चुनाव किया जाता हैं ।

4. Monthly bill payment

• आप google pay में हर महीने बिल पेमेंट करके भी पैसे कमा सकते है।
• किसी भी तरह का बिल पेमेंट करने पर आपको कैश बैक मिलता है।

निष्कर्ष – गूगल से पैसे कैसे कमायें (Google Paise Kaise Kamaye)

मित्रों ! आज की पोस्ट “गूगल पे से पैसे कैसे कमायें “Google Pay Se Paise Kaise Kamaye” में हमने आपको पैसा कमाने का एक बेहतरीन और आसान तरीका बताया है. गूगल पे से आपकी लाइफ आसान तो हो ही जायगी साथ में आप कुछ पॉकेट मनी भी निकाल सकते हैं.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें । और कोई सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App), पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wale Game Online), ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (On line Jobs Wrok From Home), न्यू बिजनेस आईडिया, आदि पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *