फोनपे से पैसे कैसे कमायें 2024 (Phone Pay Se Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए पैसे कमाने का एक शानदार तरीका लेकर आये हैं. आज हम एक बार फिर से आपकों पैसे कमाने वाले app के बारें में बताने आये है जिसमें आपकों हम phone pe app के बारें में बतायेंगे. आज हम आपको बतायंगे कि फोनपे क्या है | PHONE PE को कैसे डाउनलोड करें | फोनपे में अकाउंट कैसे बनाये | फोनपे में आधार नंबर कैसे जोड़े | फोनपे से पैसे कैसे कमाए,

तो चलिए शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें – गूगल पे से पैसे कैसे कमायें? 

Phone Pay क्या है : Phone Pay Kya Hai

दोस्तों आपने google pay, paytm जैसे app का नाम तो सुना ही होगा और जाहिर सी बात है की आप इनका यूज़ भी करते होंगे। Phone pe में भी आपके मोबाइल रीचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर आदि. जैसे काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं ।
और इसमें खास बात ये है की अगर आप phone pe से ये सब काम करते है तो आपको इसके बदले कैश बैक भी मिलता है जिसको आप आगे जाकर दुबारा या फिर किसी भी पेमेंट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं । Phone pe पर आप किसी भी व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं फिर चाहे वो व्यक्ति phone pe का इस्तेमाल करता हो या नही।
बस उसके बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरुरत पड़ेगी।

PHONE PE सरकार द्वारा रजिस्टर और विश्वास पात्र है।

Phonepe Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App Name –Phone Pe UPI, Payment Recharge
App Category –Payment App | Finance
Released on –Aug 29, 2016
App Size –72 MB
App Download10 करोड़ से अधिक
Overall Rating –4.4 ( 5 Star )
Download Link –यहाँ से डॉउनलोड करे
रेफरल कमीशन –100 से 200 रूपये
रोज की कमाई100 से 700 रूपये
Withdrawal –कोई पेमेंट करके या बैंक ट्रान्सफर

Phone Pe से पैसे कमाने के लिये जरूरी चीजें | Phone Par Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आपको phone pe से पैसे कमाने है तो आपके जो जरूरी चीजें होनी चाहिये वो हम आपकों बता रहे हैं जैसे-
बैंक अकाउंट का ATM CARD और बैंक अकाउंट से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर ।
ये सब आपके पास होने चाहिये तभी आप PHONE PE का लाभ उठा सकते हैं ।

PHONE PE को कैसे डाउनलोड करें – PhonePay Kaise Dwonlaod Kare

दोस्तों अगर आप phone pe से लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले phone pe के app को डाउनलोड करना होगा।
और इसे आप अपने play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।


Phone pe अकाउंट कैसे बनाये – Phonepay Par Account Kaise Banaye

दोस्तों आपकों phone pe पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसे हम नीचे बता रहे है।

• जब आप phone pe को डाउनलोड कर लेंगे तो इस app को ओपन कर लिजिये।
• इसमे अकाउंट बनाने के लिये ज्यादा कुछ नही बस आपको phone pe में अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर कर ले।
• ध्यान रहें यहा वही नंबर डालें जो बैंक खाते से लिंक हो।
• अगर आप मोबाइल नंबर से यहा रजिस्टर करते है तो आपके पास एक OTP आयेगा।
• उस OTP को यहा पर डालें और अपना नंबर रजिस्टर करा लें ।

Phone Pe पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े – Phone Pay Par Bank Account Kaise Jode

अब आपने phone pe पर रजिस्टर कर ही लिया है तो अब आपको इस पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करवाना पड़ेगा।
इसके लिये आपकों phone pe के मुखिय पेज में आ जाना है। और इस पेज पर आपकों MY ACCOUNT के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने बैंक अकाउंट पर क्लिक कर देना है।

फिर इसके बाद आपको अगले पेज पर ADD BANK ACCOUNT के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे बैंक के नाम आ जाएंगे आपको यहा पर अपना बैंक अकाउंट को सलेक्ट करना है।
अब PHONE PE को मोबाइल ऐप्प से जोड़ने के बाद आपको UPI PIN बनाना है जिसके लिये आपको SET UPI PIN पर क्लिक करना होगा। यहा आपकों आपके ATM CARD से UPI PIN बनाना होगा।
UPI PIN को बनाने के लिये आपकों DEBIT CARD के पीछे के 6 अंक भरने होंगे और उस पर उप्लब्ध EXPIRY DATE भी डालना होगा। ये सब करने के बाद आपकों ATM के पीछे 3 अंकों वाला CVV CODE मिलेगा उसे भी भर लें ।

अब आपने सारी जानकारी भर ली है तो आपको CONTINUE बटन पर क्लिक कर दे ।
इसे करने के बाद आपके पास आपके फ़ोन पर वेरिफिकेशन SMS आयेगा जिसे PHONE PE APP खुद ही वेरिफाई कर लेता है। इस के बाद आपकों UPI PIN चुनना होगा जिसे आप अपने सुविधा अनुसार भर ले।
UPI PIN बनाने के बाद आपका बैंक अकाउंट PHONE PE से जुड़ गया है।

Read Also : पैसे कमाने वाले टॉप एप ?

PHONE PE से अपना आधार कार्ड नंबर जोड़े – Phone Pe Se Aadhaar Card Number Kaise Jode

जब आप अपने PHONE PE अकाउंट में आधार कार्ड नंबर लिंक करवाते है तो आपको यहाँ पर 20 रुपय कैश बैक मिलते है जिसको आप आपने PHONE PE के वॉलेट में देख पायेंगे। आधार कार्ड को लिंक करने के लिये आपको KYC पर क्लिक करना है और आधार कार्ड नंबर डाल कर ENTER करके जोड़ना है। जिसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आयेगा जिसे आपको भरना है ।

फोन पे से पैसा कैसे कमाए – Phone Pe Paise Kaise Kamaye – Mobile Par Paise Kaise Kamaye

PHONE PE पर पैसे कमाने के लिये आपकों कुछ नही करना है। PHONE PE पर पैसे कमाने के लिये REFERRAL और TRANSACTION करने के बदले में कैश बैक के रूप में पैसा देता है। जिन पैसो को आप MOBILE RECHARGE, TV RECHARGE, BILL PAYMENT, SHOPPING आदि के लिये उपयोग कर सकते हैं ।

पहले PHONE PE पर जो कैश बैक के रूप में जो पैसे मिलते थे वो सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र हो जाते थे मगर कुछ लोगों के गलत उपयोग से PHONE पे ने ये सुविधा बंद कर दी । और PHONE PE ने RECHARGE, BILL PAYMENTS या SHOPPING आदि में पैसों का उपयोग करने के लिये ऑफ़र दे दिया हैं ।

PHONE PE से कमाने के तरीके – PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

पहला लेन देन करे और Phone Per Paise Kaise Kamae

यहा पर पहले लेन देन में ही आपकों 200 रुपय देता है।
इसके लिये आपको PHONE PE APP के द्वारा मोबाइल और टीवी रीचार्ज या फिर मनी ट्रांसफर आदि काम करना होता है।
जैसे ही आप यहा से लेन देन करेंगे तो आपकों कैश बैक PHONE PE के वॉलेट में प्राप्त हो जाएंगे।

REFERRAL PROGRAM Se Phone Par Paise Kaise Kamaye

आप यहा से PHONE PE के लिंक को जितना ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करेंगे उतना आपको ही लाभ होगा।
आपके भेजे गए लिंक से अगर कोई भी इस PHONE PE को INSTALL करता है तो इसके लिये आपकों 200 रुपय देता है।
पहले इस लिंक को REFERRAL करने पर आपको 75 रुपय मिलते थे मगर अब बढ़ कर 200 रुपय हो गए हैं ।

Phonepe QR CODE से लेन देन करे – Phone Pay Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप PHONE PE के QR CODE SCAN करके पेमेंट करते है तो आपको इसके लिये 1000 रुपय का कैश बैक मिलता है। PHONE PE पर कैश बैक का ऑफ़र चलता रहता है। तो आप phone pe का उपयोग करके कैश बैक जीत सकते है।

Read Also : पैसा कमाने वाले गेम ऑनलाइन?

निष्कर्ष – Phone Pay Se Paise Kaise Kamaye

मित्रों आज की पोस्ट “फोन पे से पैसे कैसे कमायें | Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye” में हमने आपको घर बैठे पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका बताया है. इस होम बेस्ड वर्क को आप पार्ट टाइम आसानी से कर सकते हैं. आज की पोस्ट में हमने जाना कि फोनपे क्या है | PHONE PE को कैसे डाउनलोड करें | फोनपे में अकाउंट कैसे बनाये | फोनपे में आधार नंबर कैसे जोड़े | फोनपे से पैसे कैसे कमाए, आदि.

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होतो इसे पाने मित्रो के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें. और आपके मन में हमारी पोस्ट को लेकर कोई सवाल होतो हमें जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम, ऑनलाइन जॉब्स, बिजनिस आईडिया, आदि बताते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री सब्सक्राइब जरुर करें.

जय हिन्द – जय भारत


FAQ

1. फोन पे से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Ans. फोन पे से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं. सबसे पोपुलर है कैशबेक और रेफरल. कैशबैक जब मिलता है जब आप किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रान्सफर करते हो.और रेफरल का पैसा जब मिलता है जब आप फोन पे एप को दूसरे के मोबाइल में इनस्टॉल करवाते हो.

2. फोन पर चलाने से क्या फायदा है?

Ans. फोन पे चलाने के बहुत से फायदे हैं. जैसे आप केवल मोबाइल नंबर द्वारा पैसा भेज सकते हैं. दूसरा आपको पैसे भेजने पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं. आप फोन पे से रिचार्ज, बिल, स्टॉक्स, सोना-चांदी आदि भी खरीद सकते हैं.

3. फोन पर की लिमिट कितनी होती है?

Ans. फोन पे पर पैसे भेजने कि लिमिट पर्सन टू पर्सन होने वाले ट्रांजेक्शन पर निर्धारित की गई है। मतलब आप UPI एप से एक दिन में कुल 10 लोगों को ही पैसे भेज सकते हैं. अगर आप एक से ज्यादा ऐप का इस्तेमाल करके भी यूपीआई की मदद से ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी आप दिन में 10 ट्रांजेक्शन ही कर पाएंगे.

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *