नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (paisekaisekamaye.co.in) ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं हम अपने ब्लॉग में Expert Kamai Tips के शानदार तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे कि ईमेल मार्केटिंग क्या है और ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें.
दोस्तों जैसे आजकल दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और जिस तरह से लोग मोडर्न होते जा रहे है वैसे ही दुनिया को लोग डिजिटल बनाने मे लगे हुए है। कोई भी बिजनेस मेन या छोटा दुकानदार ये सोच रहा है की की तरह से अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को कोने- कोने तक लोगों तक पहुचा सके। और सारी सर्विस को घर तक पहुचाया जाए।
इसी के चलते आजकल लोगो के बीच में ईमेल मार्केटिंग का चलन चला हुआ है की ये क्या होता है और ये किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल नये नये ऐप्प या साइट आने के वजह से लोग सोचते थे की ईमेल अब डेड हो चुका है. मतलब कोई इसे यूज़ नही करता ब्लकि ऐसा नही है. लोग आजकल ईमेल को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर रहे है।
इसलिये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ईमेल मार्केटिंग के बारे में बतायेंगे ।
यह भी पढ़ें :
- एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाए | MPL App Se Paise Kaise Kamaye
- स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने | Swiggy Delivery Partner Work From Home
Table of Contents
ई-मेल मार्केटिंग क्या है ?
ईमेल मार्केटिंग को समझने से पहले आपको समझना होगा की मार्केटिंग क्या होता है इसके बाद आप ईमेल मार्केटिंग को समझ पायेंगे ।
मार्केटिंग क्या होता है?
मार्केटिंग को समझने के लिए हम समझते है इसको एक उदाहरण से जैसे की मान लिजिये की आपकी एक कपडों की दुकान है और आपकी दुकान में लोग तो आते है मगर कुछ खास कमाई नही हो पाती और आप चाहते है की लोग आपके दुकान को पहचाने और आपके दुकान में आये और आपके खुब खरीदारी हो ।
अब आप सोचोगे की बेनर या पोस्टर लगा कर अपनी दुकान का प्रचार किया जाए। परंतु इससे क्या होगा आप ही सोचिये कोई भी पोस्टर या बेनर ज्यादा दिन तक नही टिक पाते है कही भी। और ज्यादा लोग इंटरेस्ट भी नही होते है इनको देखने या पढ़ने के लिए। क्योकिं आजकल डिजिटल जमाना है जहा लोग अपनी सर फ़ोन में टिका कर रखते है तो आपके बेनर या पोस्टर को कहाँ से देखेंगे ।
जिस तरह से लोग डिजिटल होते जा रहे है वैसे ही आपको भी होना पड़ेगा । मतलब की आपको भी अपने दुकान का प्रचार डिजिटल तरीके से ही करना होगा। और ईमेल मार्केटिंग ही एक ऐसा जरिया है जिससे की आप ये सब कर सकते है।
ई-मेल मार्केटिंग का मतलब क्या होता है? (Email Marketing in Hindi)
ईमेल मार्केटिंग का मतलब है की अपने प्रॉडक्ट या सर्विस का प्रोमोशन या फिर ईमेल के द्वारा अपने कस्टमर बनाना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है।
ईमेल मार्केटिंग के द्वारा ही आप अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को एक साथ कई सारे लोगो को पहूंचा सकते हो। इसमे आपको बार- बार मैसेज या पोस्ट करने की जरुरत नही पड़ती है और बहुत आसानी से आपका मैसेज उन तक पहुच भी जाता है।
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
जैसा कि आप जानते हो की जो कम्पनी अपना प्रचार ज्यादा करती है उसका सामान भी ज्यादा बिकता भाई. क्योंकि जो बिकता है वो बिकता है. अब चाहे वह प्रचार टीवी पर हो, न्यूज़ पेपर पर हो, इन्टरनेट पर हो. और जिसका सामान ज्यादा बिकेगा वह उतना अधिक पैसा कमयगा. ईमेल मार्केटिंग द्वारा भी आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हो. जितना अधिक आप अपने सामान या सेवा का प्रचार ईमेल के जरिये करते हो उतना ही अधिक आपका प्रोडक्ट बिकेगा और उतना ही अधिक आप पैसा कमा पाओगे.
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको समझना होगा की ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं. तो आइये समझते हैं और जानते हैं.
ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं? (Email Marketing Kaise Kare)
अगर आप भी ईमेल मार्केटिंग की सोच रहे है तो आप ये सोच रहे होंगे की लोगो के ईमेल ऐड्रेस कहा से ले। और ईमेल मार्केटिंग के लिए तो रियल ऐड्रेस होना जरूरी है तो आपको सबसे पहले ये करने की जरुरत है की आपकों सबसे पहले ये चेक करना है की ऑनलाइन तरीके से आपके सोशल मीडिया में किस प्लेटफॉर्म मे ज्यादा ट्रेफिक आता है मतलब किस साइट पर लोग आपको ज्यादा फॉलो करते है चाहे वो वेबसाइट हो,फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो आदि कोई भी हो।
Website Se Kare Email Marketing
अगर आपके पास कोई भी वेबसाइट या फर ब्लोग है जिसमे ट्रेफिक आता है तो वह पर एक ईमेल लेने का ,एक फ़र्म बना सकते है जैसे कोई भी आपके वेबसाइट या ब्लोग में आता है और फ़र्म को भरता है तो इस तरीके से आपके पास कई लोगो का ईमेल ऐड्रेस आ जाएगा।
अगर आपके सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर जैसे प्लेटफॉर्म है और आप उस में ऐक्टिव रह्ते है तो वहा पर आप अपने प्रॉडक्ट को शेयर करके उसके साथ लिंक लगा सकते हो जहा पर आपने अपने फोरम को पोस्ट किया हुआ है।
Facebook Paid Promotion se Email Marketing
आजकल फेसबुक पर आप अपने प्रॉडक्ट की ऐड लगा कर भी विज्ञापन चला सकते हो। पर ये आपको थोडा कॉस्टली पड़ जाएगा। इसमे आपको पैसे खर्चने पडेंगे । परंतु इस प्लेटफॉर्म से आप बहुत से लोगो का ईमेल ऐड्रेस ले सकते हो यहा से आप बहुत सारे लोगो तक पहुँच सकते हो और ईमेल इकठ्ठा हो जाएगा।
Email Template Banakar Kare Email Marketing
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको लोगो को अपने प्रॉडक्ट की तरफ आकर्षित करना पड़ेगा और वो होगा सिर्फ ईमेल टेम्प्लेट से। आपको इसके लिए अलग- अलग तरह के टेम्प्लेट इस्तेमाल करने होंगे ताकि लोग आपके ईमेल को देखे।
इसके लिए आपको अलग-अलग इंटरेस्ट के हिसाब से टेम्प्लेट तेयार करने होंगे। क्योकिं आपके ग्राहक एक तरह के नही होते है जितना ज्यादा अच्छा अपका टेम्प्लेट होगा उतना ज्यादा आपके ग्राहक बनेगें ।
इसलिये आपको आपने ग्राहक को समझना होगा और फिर सर्विस और प्रॉडक्ट को आप सेल करने मे मदद मिल जाएगी।
ईमेल मार्केटिंग के फायदे
ईमेल मार्केटिंग की बात करे तो ये मार्केटिंग का बहुत पुराना तरीका है लोगों तक अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को पहुंचाने का। अगर हम बात करे इसके फायदे की तो ये बहुत ही सस्ता साधन है अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को सेल करने के। आप ईमेल के द्वारा ही अपने कस्टमर से सीधे बात करके उनके पसंद का प्रॉडक्ट बेच सकते हो। ईमेल मार्केटिंग को ऑटोमेशन पर करके अपने प्रॉडक्ट को सारे ग्राहक तक पहुचा सकते है । जब भी आप अपने नये प्रॉडक्ट को अपने ग्राहक तक पहुचाना चाहेगे वो ऑटोमेटिक सारे ग्राहक तक पहुच जाएगा। क्योकिं जितने लोगो के ईमेल ऐड्रेस आपके पास रेजिस्टरड़ है ईमेल का ऑटोमेशन मोड़ पर होने की वजह से उन तक पहुच जाएगा।
Email Marketing Earn Money From Home
अगर आप ऑनलाइन जॉब्स करने में रूचि रखते हैं तो ईमेल मार्केटिंग भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. क्योंकि इस काम को अप फ्रीलांसिंग में भी कर सकते हैं. और अपने घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आप अपने किसी प्रोडक्ट या सेवा की मार्केटिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. या फिर किसी कम्पनी की या किसी और के सामान की ईमेल मार्केटिंग (email marketing services) आप कर सकते हैं. वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज और ऑनलाइन जॉब्स फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत अच्छा माध्यम बन सकता है. ईमेल मार्केटिंग जॉब्स (jobs work from home) करने के लिए आपको कुछ स्किल्स सीखने होते हैं जो की आप इन्टरनेट के माध्यम से फ्री और पेड दोनों तरीकों से सीख सकते हो.
Online Part Time jobs for Students in Mobile
एक और बात आपको पता होनी चाहिए कि आजकल जो भी काम ऑनलाइन हो रहे हैं वहसब मोबाइल में भी हो सकते हैं. ऐसे ही ईमेल मार्केटिंग जॉब्स भी आप मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हैं. एक और बात जो युवा फ्रेशेर हैं उनके लिए भी यह जॉब उपयोगी साबित हो सकती है. क्योंकि इसके लिए आपको ईमेल मार्केटिंग का स्किल सीखना होगा. और एक बार आप सेख गए तो आपको किसी कम्पनी के अनुभव की जरूरत भी नहीं होगी. आप अपने आप फ्रीलांसर की तरह यह काम कर सकते हैं.
निष्कर्ष – Email Marketing Se Paisa Kaise Kamaye
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ईमेल मार्केटिंग क्या है | ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye | ईमेल मार्केटिंग कैसे करें | ईमेल मार्केटिंग के फायदे, आदि.
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. और आप भी कुछ नया जानना छे हैं तो हमें जरुर लिखें .
हम अपने ब्लॉग में आपको ऐसे ही ऑनलाइन जॉब्स वर्क फॉर्म होम, पैसे कमाने वाले एप और गेम खेल के पैसे कैसे कमाए (Paisa Kamane Baale App) की शानदार जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें | एक दम फ्री ब्लॉग है |
जय हिन्द
Read Also :
Thnsh
[…] […]