पैसा वाला लूडो किंग 2024 : Ludo Game Paise Wala

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

अगर आप लूडो से पैसे कमाने वाला गेम खेलना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “पैसा वाला लूडो किंग | Ludo King Paise Wala” एक बार जरुर पढ़ें. नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamayen) ब्लॉग की Pese Kamane Bale App केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन और लूडो नई गेम के नए- नए तरीके बताते रहते हैं | जैसे ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From home), पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App) और पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Best Paise Kamane Wala Game Online), आदि | आज की पोस्ट “Ludo King Paisa Kamane Wala Game” में भी हम आपको एक लूडो नई गेम द्वारा घर बैठे कैसे कैसे रुपये कमाए जा सकते हैं इसके बारे में बताएंगे। वैसे तो सब लोग गेम मनोरंजन के लिए खेलते हैं . लेकिन आप कोई गेम खेलो और उससे पैसे भी जीत सकों तो सोने पे सुहागा होगा.

आज का यह आर्टिकल आपको गेम खेलकर पैसे कमाने में मदद करेगा। इंटरनेट पर कई सारे Ludo King Paisa Wala है, जिसके जरिए हम मोबाईल पर गेम खेलकर अच्छा पैसे जीत सकते है। तो आप अगर पैसे कमाने वाला गेम (मनी गेम) डाउनलोड करना है तो इस आर्टिकल को ऊपर से नीचे तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन लूडो से पैसे कमाने वाला गेम के बारे में बताएंगे कि इस Game को किस प्रकार खेला जाता है। या इसे खेल कर कैसे पैसा कमाया जा सकता है। इस Game को आप बीना पैसा कमाएं भी खेल सकते हैं।

Ludo King Paise Kamane Wala

यह भी देखें :

लूडो किंग क्या है (Ludo King Paise Wala Game)

आपने बचपन में लूडो और सांप सीडी जरुर खेला होगा | जो एक बोर्ड पर बना होता है और उसमें प्लास्टिक की गोल गिट्टी होती है, और एक पासा होता है जिसपर डॉट होते हैं | इस पैसे को फेंकने पर हमें जो नंबर मिलते हैं उसी के अनुसार हमें अपनी चाल चलनी होती है |

लेकिन दोस्तों अब जमाना डिजिटल हो गया है और सभी गेम भी ऑनलाइन होते जा रहे हैं | ऐसे ही लूडो गेम भी ऑनलाइन खेला जाने लगा है | बहुत सारी कम्पनियाँ अपना लूडो गेम बना रही हैं | इनमे से एक पोपुलर Ludo गेम है लूडो किंग | लूडो किंग एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और यह एक बहुत ही ज्यादा फेमस एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और ज्यादातर लोग लूडो वाला गेम ऑनलाइन लूडो किंग ऐप पर ही खेलते हैं।

लूडो से पैसे कमाने वाला गेम (Paise Jitne Wala Ludo App)

ऐप नेम  Ludo King
Ludo King से पैसे कैसे निकलते हैं बैंक ट्रांसफर और UPI द्वारा
पैसे वाला लूडो किंग रोज की कमाई 250 से 350 रुपये 
लुडो किंग एप गेम टोटल डाउनलोड 50 लाख +
लूडो किंग गेम विन कैश ऑनलाइनऑनलाइन लूडो खेलो पैसा कमाओ
Ludo King Paise Wala Download AppLudo King Download Game

पैसे जीतने वाला लूडो कि विशेषता (Ludo Game Paisa Wala)

Ludo King गेम की विशेषता यह है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से गेम खेल सकते हैं। इसका मतलब अगर आपके पास इन्टरनेट है तो भी आप खेल सकते हो और नहीं है तो भी | Ludo king गेम में आपको मल्टीप्लेयर मोड और सिंगल मोड दोनों मोड में गेम खेलने के लिए ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल फोन पर खेलना चाहते हैं तो इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। जो लोग गेम खेलो पैसा जीतो का क्रेज़ रखते हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.

लूडो किंग पैसे वाला गेम डाउनलोड (Online Ludo Game Paise Kamne Wala)

Ludo King गेम को डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान है क्योंकि लूडो किंग गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में किसी एप्लीकेशन या गेम को जरूर डाउनलोड करते होंगे। अब तक आप जान चुके होंगे कि लूडो किंग गेम डाउनलोड फ्री मोबाइल या लूडो गेम डाउनलोड करना है। ठीक वैसे ही आपको प्ले स्टोर पर जाकर लूडो किंग गेम (new game paise kamane wala) को डाउनलोड कर ले। आपको नीचे एक डाउनलोड बटन मिलेगा इस बटन पर क्लिक करके आप काफी आसानी से लूडो किंग गेम डाउनलोडिंग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आप play store में जाकर इसे लोड करना है।
  • इसमें शामिल होने के लिए आप को एकाउंट भी बनाना है।
  • इसके बाद एक application डालते है। फिर इस game को आगे बढ़ाना होगा।
  • इस game ko app computer per bhi khel सकते हैं |
  • इस खेल को दो या चार Player के साथ खेला जाता है।

लूडो किंग गेम को इस्तेमाल कैसे करें (Ludo Game Online Paise Wala)

अगर आप लूडो किंग गेम मोबाइल में खेलना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। क्योंकि लूडो किंग गेम का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा आसान है | और इसमें जो फीचर हैं जो आप काफी आसानी से समझ सकते हैं। तो अब हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, इन स्टेप्स में हमने आपको यह बताया है कि आप लूडो किंग गेम को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

भाषा का चुनाव

जब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन मे खोलेंगे तो सबसे पहले आपको गेम की भाषा का चुनाव करना होगा। इस ऑनलाइन गेम में 14 भाषाए होती है । इसमें से 8 भारतीय भाषाए हैं। आप जिस भाषा में इस लूडो किंग गेम को खेलना चाहते हैं उस भाषा को चुन सकते हैं।

पैसा वाला लूडो Log In कैसे करें

अपनी Language को सिलेक्ट करने के बाद आपको इस गेम में अपनी आईडी से लॉग इन करना है। अगर आप फेसबुक से लॉगइन करना चाहते हैं तो फेसबुक से लॉगइन कर सकते हैं और अगर आप Guest (मेहमान) के तौर पर खेलना चाहते हैं तो आप guest में खेल सकते हैं।

अपनी प्रोफाइल बनाये

लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको Country को सेलेक्ट करना है। गेम में जो user name रखना चाहते हैं, उस user name को लिखे और एक प्रोफाइल पिक्चर भी लगानी है। इसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपका गेम शुरू हो जायगा |

लूडो किंग पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Ludo King Pese Kamane Bale Game)

टाइम पास के साथ अगर पैसे भी कामये जा सके तो कितना अच्छा होगा | लूडो गेम पर भी लोग पैसे कमाते हैं | लेकिन यह लूडो किंग गेम खेलने पर अब आपको पैसे तो नहीं मिलते, लेकिन कुछ लोग इसमें पैसा लगाकर गेम खेलते हैं और जीतने वाले को रियल पैसा मिल जाते हैं |

क्योंकि लूडो गेम खेलने वाले ऑनलाइन बहुत लोग होते हैं और आप किसी भी प्लेयर के साथ लूडो गेम खेलो पैसा जीतो.

जो भी प्लेयर यह ऑनलाइन गेम जीतता है उसे हारने वाला प्लेयर पैसे देता है | यहाँ पर कोई गारंटी तो नहीं होती है कि हारने वाला जीतने वाले को पैसा देगा या नहीं | लेकिन एक बार विशवास हो जाए तो आप खेल सकते हैं | अगर आप अपने आसपास के दोस्तों के साथ ही लूडो गेम खेलोगे तो आपकने दोस्त से पैसे ले सकते हैं .

निष्कर्ष : पैसा वाला लूडो किंग (Ludo King Paise Wala)

मित्रों आज के इस ब्लॉग “ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला | Pese Kamane Bale Game Ludo” मे हमने आपको बताया है कि लूडो किंग क्या है | लूडो किंग गेम डाउनलोड फ्री मोबाइल में कैसे करें | लूडो किंग से पैसे कैसे कमायें, आदि | हमने आपको इस ब्लॉग के माध्यम से लूडो किंग गेम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश कि है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के वाले Expert Kamai Tips जैसे पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम, न्यू बिजनेस आईडिया, आदि पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

paisa kamane wale app

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *