Pi नेटवर्क से पैसे कैसे कमायें (Pi App Me Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं | अज की पोस्ट में भी हम एक और बहुत ही ख़ास तरीका बताने जा रहे हैं | जिससे बहुत सारे लोगों ने लाखों – करोड़ों रुपये कमायें हैं और अब भी कमा रहे है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि पाई नेटवर्क क्या है | क्रिप्टो करेंसी क्या है | Pi नेटवर्क से पैसे कैसे कमायें | PI Network Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye, Pi Network Se Paise Kaise Nikale, Pi Kaise Beche आदि |

Pi App Se Paise Kaise Kamaye

Read Also : IPL से पैसे कमाए? 

Pi App Kya Hai (Pi Network Kya Hai in Hindi)

PI को जानने से पहले हम जान लेते है की crypto currency क्या होती है। तो आपको बता दें की crypto currency एक डिजिटल मुद्रा होती है यानी की इसका वर्चुअल (virtual)रुप होता है इसे आप छू नही सकते हैं ब्लकि आप इस मुद्रा को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल द्वार देख सकते हो और ये मुद्रा आपके डिजिटल वॉलेट में जमा रह्ती है। 

crypto currency को सरकार या कोई भी बैंक द्वार जारी नही किया जाता है ब्लकि इसे किसी कम्युनिटी द्वारा जारी किया जाता है।

crypto currency ब्लोक चेन टेक्नोलॉजी पर अधारित होता है ओर इसे crypto ग्राफी द्वारा सुरक्षित रखा जाता है।
Crypto ग्राफी की encryption प्रणाली होती है जिसमे इस डिजिटल मुद्रा को सुरक्षित रखा जाता है और इसके साथ किसी भी तरह की छेड़ छाड़ करना किसी के लिये भी असान नही होता है यदि crypto currency को खर्च करने की बात की जाती है तो इसका उपयोग किसी भी दुसरी मुद्रा की तरह ही डिजिटल ही समान खरीदने और सर्विस के लिये खर्च किया जा सकता है या इसे बेच कर बदले में दुसरी मुद्रा भी लिया जा सकता है।

यह भी देखें :

Top CryptoCurrency List (Cryptocurrency Price List)

S. No.Name of CryptoCurrencyCryptocurrency Price List
1 Bitcoin$40,759.00
2Ethereum$2,902.26
3USD Coin$1.00
4BNB$405.37
5Wrapped Bitcoin$40,772.00
6Litecoin$117.42
7Bitcoin Cash$314.65
8Elrond$174.54
9Maker$1,989.98
10Kusama$158.38

क्रिप्टो करेंसी बिट कॉइन ने मचाया धमाल (Crypto Currency Bit Coin)

दोस्तों bitcoin currency के बारे आप सब जानते होंगे जब भी crypto currency की बात आती है bitcoin currency का खयाल आ जाता है क्योकिं ये एक प्रसिध्द crypto currency है इसकी शुरुवात सन 2008 में हुई थी ।

Bitcoin की शुरुवात से ही ये currency लोगो के बीच ही बहुत प्रसिध्द हो गई थी जिसकी बदोलत आज एक bitcoin की कीमत लगभग 37-38 लाख भरतीय रुपय के बराबर है।

दोस्तो इसी प्रकार से समय के साथ बाज़ार में कई crypto currency आयी और खत्म हो गई । यानी उन्हे bitcoin currency की तरह इतनी प्रसिध्द नही मिल पाई ।

इसी तरह crypto currency आज लोगो के बीच बहस बना हुआ है जिसका नाम दिया गया है pi network तो आईये जानते है।

Read Also : ड्रीम11 में कैसे जीतें पैसे?

Pi Crypto Currency Network क्या होता है (Pi App Kya Hai)

दोस्तों pi crypto currency network को युनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया में पढ़ने वाले 3 phd स्टूडेंट ने मिलकर 2019 में तैयार किया था ये अब तक की सबसे पहले crypto currency है जिसे मोबाइल में भी माइन किया जा सकता है यानी पिछ्ले किसी भी currency मे मोबाइल फ़ोन में माइनिंग की सुविधा नही थी वैसे तो crypto currency माइनिंग की प्रक्रिया काफी जटिल और खर्चीली होती है और इसके लिये विशेष उपकरणों की भी जरुरत पड़ती है।

लेकिन pi network में इस पूरी जटिल प्रक्रिया को असान बनाया गया है। दोस्तों आप किसी भी समय pi network App को फ़्री में गूगल से डाउनलोड करके माइन कर सकते है I यानी किसी भी युसर को अगर, डिजिटल currency माइन करने का कोई भी अनुभव नही है । तो भी वो इसकी installation करके माइनिंग कर सकता है । शुरूआती रुप में pi का बीटा वर्जन निकाला गया था और इसकी युसर की संख्या काफी कम थी ।लेकिन पिछ्ले 1 साल मे ही इसका नेटवर्क काफी बढ गया है और इसमे जुड़ने वाले युसर की संख्या भी बहुत ज्यादा लगभग 100 मिलियन से ज्यादा बढ गई है ।

तो दोस्तों दुनिया भर में इसे सबसे अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। यदि आप भी pi network का उपयोग करना चाहते है
तो इसके लिये आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा ।

Pi app ko डाउनलोड कैसे करें? (PI App Kaise Download Kare)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नम्बर या फेसबुक अकाउंट से साइन अप करन होगा। 
  • अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा और अपने पास नोट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको पहले और आखिरी नाम डालना है। जो आपके अधार कार्ड के अनुसार होना चाहिये।
  • और नीचे आपको अपना अलग युजर नेम बनाना होगा। 
  • अगले स्टेप में आपको invitation के बारे में पुछा जाएगा जहा पर आपको कोड डालना होगा . आप हमारा इनविटेशन कोड onlinejob715 लिख सकते हैं | जिससे आपको भी फायदा होगा और हमें भी .
  • अब आपका अकाउंट बन चुका है। और आप अब माइनिंग कर सकते है।

Pi नेटवर्क से पैसे कैसे कमायें (Pi App Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप भी Pi Cryptocurrency Network से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसे ज्वाइन करना होगा | यदि आपको लगता है की आने वाले समय मे pi crypto currency का अच्छा भविष्य हो सकता है तो निश्चिंत ही आप इसका उपयोग कर सकते है क्योकि ना तो आपको कुछ इसमे खर्च करना है ना ही आपको ज्यादा समय ही इसमे देना है यदि आप bitcoin की शुरुआत को देखा जाए तो उसकी भी कीमत पहले शून्य थी जो आज कई गुना बढ़ गयी है ।

जैसे जैसे पाई क्रिप्टो करेंसी का रेट बढ़ता जायगा वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढती जायगी | आप इसमें अपना पैसा भी इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसा बित्कोइन नाम की Cryptocurrency में लोग करते हैं |

इसके अतिरिक्त आप इस एप को आने दोस्तों के साथ शेयर करके भी अच्छा पैसा बना सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा और अपना एक इनविटेशन कोड बनाना होगा | और फिर इस एप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा | जितने अधिक लोग आपके पाई नेटवर्क से जुड़ेंगे उतनी कमाई भी आपकी बढती जायगी .

Pi Coin Ko Kaise Beche (Pi App Se Paise Kaise Nikale)

दोस्तों आज हम बात करते है इसके विथड्रा को लेकर तो दोस्तों सभी के मन मे एक सवाल आ रहा होगा की ये कोइन तो मुझे मिल रहा है। लेकिन हम इसको विथड्रा कैसे कर सकते है तो दोस्तों इसका एक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म आयेगा जहा पर आपको, इस कोइन को एक्सचेंज कर पाएंगे वहा से आप इसको अपने बैंक में ट्रांस्फ़र भी कर सकते है इसलिये आप अभी इसको माइन कर रहे हो तो माइनिंग करिये जब इसका एक्सचेंज प्लेटफॉर्म आयेगा तो फिर आपको इसका सारा कुछ अपडेट दिया जाएगा।

और जब इसका एक्सचेंज प्लेटफॉर्म आयेगा तो आप सारा कोइन यहा एक्सचेंज कर सकते हो। बस आपके अन्दर पेशेंट और धर्य होना चाहिये तो सब अच्छा ही होगा I

निष्कर्ष : Pi Se Paise Kaise Kamaye

आज कि पोस्ट “Pi App Se Paise Kaise Kamaye | Pi Network Se Paise Kaise Nikale” मने हमने आपको PI नेटवर्क कि शानदार जानकारी दी है, अगर आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना चाहते हैं वह भी फ्री में तो आज कि पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, pese kamane bale app, आदि की पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

Read Also :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *