हिंदी कंटेंट राइटर जॉब (Content Writing Se Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग की ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Work From Home Jobs for Freshers) केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आपको लिखने का शौक है तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Content writer की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

दोस्तों आपने ये लाईन तो सुनी होगी की कंटेंट इस किंग । इंटरनेट की दुनिया में अच्छा कंटेंट बनाना बहुत ही जरूरी है।

आपने शायद कंटेंट राइटिंग या कंटेंट राइटर तो कई बार सुने होंगे लेकिन आज हम हम समझेगे की content writer क्या होता है और content writer कैसे बने और Article writing se Paise Kaise Kamaye। और थोडी इसकी इतिहास के बारे में जानेगे।

कंटेंट राइटिंग या ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का जो काम हैं वो 1919 में ऑनलाइन ऐक्टिविटीज़ के बढ़ने से काफी पॉपुलर हुआ । कंटेंट राइटिंग का उदेश्य है आपके वेबसाइट की आवाज बनना। ये बताना की आपकी वेबसाइट किस बारे में हैं और आपकी साइट पोटेंशियल कस्टमर को क्या ऑफ़र करती है। पहले हम जान लेते हैं कि कंटेंट है क्या ?

यह भी देखें : रोजधन एप से पैसे कैसे कमाए?

कंटेंट क्या है (What is Content in Hindi)

ऑनलाइन दुनिया में कंटेंट काफी चीज़ों को हम कह सकते हैं । जैसे- सेल्स कॉपी, ई-बूक्स, पॉडकास्ट, टैक्स्ट फ़ॉर ग्राफिक, आर्टिकल वग्रेह। कंटेंट राइटर को कंटेंट बनाने के लिये पैसे दिये जाते है। काफी कंटेंट ऑर्गनाइजेशन अलग- अलग तरह के सेर्विस ऑफ़र करती हैं । जैसे आर्टिकल कॉपी लिखना, ब्लोग पोस्ट लिखना, प्रेस रिलीजर, वेब पेज इन्फॉर्मेशन ,प्रॉडक्ट के डिसकृपशन और दुसरे तरह के कॉर्पोरेट मटेरियल । इन कंटेंट को वो अलग-अलग चार्जेस के अनुसार बेच सकते है।

दोस्तो आजकल इंटरनेट की धूम इतनी मची हूई है की इस बिजनेस को इतना बडावा मिल रहा है की लोग घर बैठे ही काम कर रहे है। इससे ये लाभ हुआ की बहुत से लोगो को अपने आप को सामने रेप्रेसेंट कर पाए और वेबसाइट के द्वारा अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को मार्किट करने का मौका मिला।

कंटेंट राइटर क्या है (Content Writing Kya Hai)

कोई भी ऐसी चीज़ लिखना वो भी अपने अलग विचार और अलग तरीके से जिसे पढ़ने के लिये लोग उत्सुक रहे और जागरुक रहे। अगर आप एक नॉवेल, कविता, जॉक, आर्टिकल लिखते है तो आप कंटेंट राइटर है।

अगर आप किसी आर्टिकल को दिल से लिखते है थोडा क्रिएटिव तरीके से तो वो एक क्रिएटिव राइटिंग है।

कंटेंट राइटर कैसे बने (Content Writer Kaise Bane)

Content writer बनाना इतना असान भी नही है और नामुमकिन भी नही है अगर आपने सोच लिया है की आपको content writer की फ़ील्ड में जाना है तो आईये जानते है की आप किस तरीके और बातों का ध्यान रख कर content writer बन सकते हो।

  1. Content writer बनने के लिये भाषा का ज्ञान होना अवाश्यक है |

दोस्तों अगर आप कोई भी कंटेंट लिखते हो, इसके लिये जरूरी है की आप को भाषा का ज्ञान अवश्य होना चाहिये चाहे आप आर्टिकल इंग्लिश में लिखे या हिंदी में लिख ।
क्योकिं भाषा के द्वारा ही कोई भी व्यक्ति आपके आर्टिकल को पढ़ेगा और अच्छा लगने पर आपकी हर पोस्ट को वो पढ़ने में दिलचस्पी भी दिखायेगा। इससे आपके आर्टिकल को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ेगी। आपका content -content user friendly होना जरूरी है ताकि आपके ग्राहक को पढ़ने में बोरियत ना आये।

2.Content writer के लिये टॉपिक का ज्ञान होना चाहिये।

जो भी आप कंटेंट लिख रहे है वो किसी के लिये जानकारी बन जाती है।
इसलिए आपको चाहिये की जो भी आर्टिकल लिखे उसके लिये आपको खुद को भी उस टॉपिक की जानकारी होना चाहिये।
ताकि जो भी लोग आपके आर्टिकल को पढ़े उनको आपके आर्टिकल से एकदम सही और सटिक जानकारी मिले।

3.Content writer बनने के लिये लिखने की रुचि होना जरूरी है।

Content writer का मतलब है की किसी भी विषय में लोगो को जानकारी देना या अपनी बातो को लोगो को समाने साझा करना। अगर आपको इसमे रुचि है तो आपके पास अपने पढ़ने वालो के लिये कुछ न कुछ नया और क्रिएटिव होना चाहिये।
आपकों लिखने में मजा आये और उनको पढ़ने में ।

Content कैसे बनाये (Article Kaise Likhe)

अब सवाल ये आता है की कंटेंट कहा से लाये। देखिये दोस्तों, दुनिया में किसी भी विषय पर लिखने पर कोई पबंदी नही है लेकिन जो भी लिखे उससे पहले आपके पास उस टॉपिक से जुड़े पूरी जानकारी होना चाहिये। लिखने से पहले उस टॉपिक को अच्छे से रिसर्च कर ले और तब उसको लिखे।

यह भी पढ़ें : Upstox से पैसे कैसे कमायें?

कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें

कंटेंट राइटिंग आज के डिजिटल दौर में एक महत्वपूर्ण स्किल है। अगर आप इसे सीखना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान स्टेप्स हैं:

  1. अधिक पढ़ें: ब्लॉग्स, आर्टिकल्स और न्यूज़ पढ़ने से आपकी भाषा और लेखन शैली में सुधार होगा।
  2. नियमित लेखन करें: रोज़ाना थोड़ा लिखने की आदत डालें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  3. SEO सीखें: SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखना ज़रूरी है ताकि आपका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
  4. फीडबैक लें: दूसरों से अपनी राइटिंग का फीडबैक लें और उसमें सुधार करें।
  5. प्रेरणा लें: सफल राइटर्स को फॉलो करें और उनकी लेखन शैली से सीखें।

करियर अवसर: कंटेंट राइटिंग से आप फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग या किसी कंपनी में फुल-टाइम राइटर बन सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (Article Writing Se Paise Kaise Kamae)

दोस्तों अगर आप एक अच्छा कंटेंट लिख लेते हो तो आपके पास 2 बड़े ऑप्शन है जिसे आप कल से स्टार्ट कर सकते हो और अपने कंटेंट को बेच कर पैसे कमा सकते हो। सबसे पहले आता है-

1. Freelancing कंटेंट राइटर जॉब (Content Writer Jobs)

Freelancer.com वेबसाइट पर आप घर बैठे कंटेंट राइटिंग के काम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर बहुत सारी कंपनियाँ और व्यक्ति कंटेंट राइटिंग की सेवाओं के लिए फ्रीलांस राइटर्स की तलाश करते रहते हैं। आप अपने समय और सहूलियत के अनुसार प्रोजेक्ट्स चुन सकते हैं, चाहे वह ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल्स, वेब कंटेंट, या सोशल मीडिया पोस्ट लिखने का हो। बस अपने प्रोफाइल को अपडेट रखें, अपने स्किल्स को प्रदर्शित करें, और बिड करें। इस प्लेटफार्म पर काम करते हुए आप अपने लेखन कौशल को निखार सकते हैं और एक सफल फ्रीलांस करियर की शुरुआत कर सकते हैं।


2. Contentgather.com
हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम

और ऐसे बहुत से साइट है जहा से आप पैसे कमा सकते है।तो दोस्तों contentgather.com US बेस कम्पनी हैं पूरे देश में यहा पर कंटेंट खरीदा और बेचा जाता है। अगर आप एक अच्छा कंटेंट 200 या 400 वर्डस का इंग्लिश में लिख लेते हो तो आप यहा पर अपना कंटेंट बेच सकते हो अधिकतम 8 रूपए/वर्ड के हिसाब पर । पेमेंट यहा से PayPal से किया जाता है। और साइन अप करना बहुत आसान है। तो जब भी आप साइन अप करने जाए तो पहले PayPal का अकाउंट क्रिएट कर लिजिये। ताकि पेमेंट आने पर दिक्कत ना हो। PayPal से आप कोई भी इंटरनेशनल पेमेंट ले सकते है। ये एक तरह का पेमेंट गेटवे है। कंटेंट राइटिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो घर बैठकर काम करना चाहते हैं या फ्रीलांसर जॉब्स की तलाश में हैं.

यहा पर, अगर आप अपना आर्टिकल डालते हैं तो पहले ये आपके आर्टिकल को चेक करते है अगर पसंद ना आये तो रिजेक्ट भी कर देते है। और अगर अच्छा होगा तो आपके आर्टिकल को मार्किट प्लेस में इसको बेचने के लिये छोड देते है। और जब भी ये बिकेगा तो आपकी पेमेंट आ जाएगा।

निष्कर्ष : हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम (Content Writing Jobs Work from Home)

मित्रों आज की पोस्ट कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमायें (how to make money as a content creator) में हमने आपको बताया है की आप घर बठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमा सकते हैं. आज आपने यह भी जाना कि कंटेंट राइटिंग क्या है, content writer कैसे बने और content writing करके पैसे कमाए.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App), पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wale Game Online), ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (On line Jobs Wrok From Home), न्यू बिजनेस आईडिया, आदि पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *