अगर आप किसी गाँव में रहता है और वहीँ रहकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “CSC Se Paise Kaise Kamaye | Gaon Me Paise Kaise Kamaye” एक बार जरुर पढ़ें. हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग गाँवों में रहते हैं, इसीलिए कई बार हम कहते भी हैं कि मेरा गाँव ही मेरा देश (mera gaon mera desh) है | इसीलिए गाँवों में रहने वाले लोगों के लिए रोज़गार की उचित व्यवस्था करना बहुत जरुरी है . क्योंकि शहरों में बढती जनसँख्या का बहुत बड़ा कारण गाँवों में रोज़गार का ना होना है . जिसे गाँवों और शहरों में जनसँख्या का अंतर बढ़ रहा है . आज की पोस्ट में हम आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके (Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike) बताने जा रहे हैं .
दोस्तों आज हम इन्ही मुख्य 5 टॉपिक में से एक टोपिक पर विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे. और देखेंगे की गाँव में रहने वाले लोगों के लिए यह काम कितना रोज़गार पैदा कर सकते हैं. किसानों की आमदनी बढाने के लिए कौनसे तरीके काम आ सकते हैं. कम लागत लगाकर गाँव में कारोबार कैसे किया जा सकता है. गाँव में रहने वाली लड़कियों (gaon ki ladkiyon) को कौनसा काम करना चाहिए आदि | तो आइये विस्तार से एक एक करके जानते हैं gaw me paise kaise kamaye और Gaon Me Kya Business Kare के बारे में .
Table of Contents
क्या होता है CSC केंद्र (CSC Full Form Hindi)
CSC अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है. जहाँ C का मतलब Common, S का मतलब Service और दूसरे C का मतलब Center होता है. अब तीनों शब्दों की जोड़कर देखें तो CSC का फुल फॉर्म होता है Common Service Center या कॉमन सर्विस सेंटर. और CSC का हिंदी में मतलब होता है “सर्व सेवा केंद्र“. इसे csc digital seva भी कहा जाता है.
CSC Services Centre (CSC Center Se Paise Kaise Kamaye)
यह एक ऐसा स्थान होता है जहाँ आपके काम की बहुत सारी सरकारी सेवाएँ दी जाती हैं. CSC केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त होता है. इस केंद्र में आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने जैसी सुविधाए दी जाती है. इसके अतिरिक्त आप यहाँ बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल और टेलेफोन का बिल, बीमा, पैसे ट्रान्सफर आदि भी जमा करवा सकते हैं.
आज देश में लाखों CSC केंद्र खोले जा चुके हैं. लेकिन अब भी गाँवों में इनकी बहुत अधिक जरुरत है . इसीलिए अगर आप गाँव में रहकर कंप्यूटर पर काम करके पैसा कामने की सोच रहे हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर आपके लिए बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है.

कैसे खोले CSC Center (CSC Registration Online Certificate)
कोमन सर्विस सेंटर (CSC Center) खोलने के लिए आपके पास एक दूकान होनी आवश्यक है और आपके पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप होना भी जरुरी है, इसके साथ आपको एक प्रिंटर की भी आवश्यकता होती है. क्योंकि सारे काम ऑनलाइन होते हैं तो आपको एक अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत भी होगी. कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान होना तो बहुत ही आवश्यक है.
अगर आपके पास यह सब है या आप इनका इंतजाम कर सकते हैं तो आप CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको कसक की वेबसाइट पर जाना होगा . इसके लिए आपके पास अपना आधार नंबर और पैन कार्ड होना भी जरुरी है. आवेदन करने के बाद आपका एक टेस्ट होता है जिसमे आपसे कंप्यूटर और इन्टरनेट से सम्बंधित साधारण प्रश्न पूछे जाते हैं. इस टेस्ट को लेने का कारण यह होता है की आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान है या नहीं.
जब आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको CSC केंद्र खोलने की अनुमति दे दी जाती है. और आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है.
आप अपनी आईडी द्वारा ऑनलाइन लॉग इन करके सरकार द्वारा दी जाने वाले बहुत सारी सेवाओं को फायदा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. गाँवों में रहने वाले लोगों को इन्टरनेट की अधिक जानकारी ना होने के कारण CSC का काम आपके लिए बहुत फायदे मंद हो सकता है .
इसीलिए अगर आप कोई रोज़गार की तलाश में है और एक ऑफिस वर्क करने की सोच रहे हैं तो CSC से अच्छा विकल्प और कोपी नहीं हो सकता . गांवों में रहने वाली बालिकाए और महिलाए भी आसानी से यह काम कर सकती है .
CSC Portal
CSC सेंटर का आवेदन करने के बाद जो लोग उसके लिए चयनित हो जाते हैं उन्हें एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. जिसकी सहायता से CSC पोर्टल पर प्रवेश किया जाता है. नीचे दी गई वेबसाइट से आप CSC के लिए पंजीकरण कर सके हैं और लॉग इन भी कर सकते हैं.
https://digitalseva.csc.gov.in/
CSC Locator (CSC Center Near Me)
अगर आप CSC Center खोलना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा की आपके शहर में कहाँ कहाँ इसके केंद्र हैं. क्योंकि एक ही जगह पर आप कॉमन सर्विस सेण्टर नहीं खोल सकते. और अगर आप CSC की सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो भी आपको अपने आस पास CSC की जानकारी लेनी होती है. इसके लिए भारत सरकार ने CSC LOCATOR मोबाइल एप बनाई है. जिसकी सहायता से आप अपने आस पास के CSC CENTER की लिस्ट देख सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर आप इसकी एप डाउनलोड कर सकते हैं –
इसे एक उदाहरण से समझते हैं अगर आप महाराष्ट्र के किसी गाँव में रहते हैं तो आप एक गाँव में एक ही CSC केंद्र खोल सकते हैं | आपको CSC के सेवाएँ देने के लिए csc mahaonline पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और उसी पर काम करना होगा |
गांव में पैसे कैसे कमाए (Gaon Me Paise Kaise Kamaye)
आज सभी काम इन्टरनेट से जुड़ते जा रहे हैं. और भारत सरकार भी अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन करती जा रही है. पहले जहाँ केवल रेलवे टिकिट, मोबाइल रेचार्जे जैसे कार्य ही ऑनलाइन होते थे. लेकिन आज हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है. इसीलिए CSC का काम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. आप CSC Center खोलकर बहुत पैसे कमा सकते हैं. आज सर्व सेवा केंद्र पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बहुत अधिक बनाये जाते हैं.
इसके अतिरिक्त बिजली के बिल पानी के बिल, इन्टरनेट ब्रॉड बंद के बिल, हवाई जहाज के टिकिट, सिनेमा के टिकिट भी CSC के पोर्टल पर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त CSC में आप बहुत सारे सरकारी स्कूलों के एडमिशन फॉर्म भी भर सकते हैं. जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल आदि.
कोमन सर्विस सेंटर में आप सरकारी सेवाओं के अतिरिक्त अलग से भी अनेक काम कर सकते हैं जैसे कार या मोटर साइकिल का बीमा करना, बीमे की ऑनलाइन क़िस्त जमा करना, मेडिकल बीमा करना, लोन का आवेदन करना, ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से सामान मंगवाना. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा देना, ओपन स्कूल के फॉर्म भरना.
CSC केंद्र की बेस्ट सेवाएँ देकर गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Online CSC Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आप CSC सेण्टर खोलते हैं तो आपके पास बहुत सारी सेवाओं को लेने के लिए लोग आते हैं | इनमें से मुख्य सेवाएँ नीचे दी गई हैं | जो अक्सर लोगों के काम आती हैं |
- CSC Uti PAN Services
- CSC Olympiad
- CSC Aayushman Card
- CSC Bank Mitra
- CSC PM Kisan Nidhi Registration
- CSC EShram Registration
इसके साथ CSC Se Paise Kaise Kamane के बहुत सारे और भी तरीके हैं जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ऑनलाइन जॉब वर्क इन हिंदी (Online Jobs to Earn Money)
अगर आप ऑनलाइन वर्क करके गाँव में पैसे कमाना चाहते हैं तो CSC सेंटर आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि इसमें सभी काम कंप्यूटर और इन्टरनेट द्वारा होते हैं इसीलिए आप इन्हें ऑनलाइन वर्क कह सकते हैं.
गाँव में पराली का बिजनेस (Parali Business Gaon ki Video)
आपने आजकल पराली के सम्बन्ध में खबरे जरुर सुनी होंगी | जिसमें कहा जाता है की गाँवों में पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है | लेकिन हम आपको एक ऐसा काम बता रहे हैं जो अप गाँव में रहकर कर सकते हैं और पराली जलाने के बजाय उससे कमाई कर सकते हैं | इसकी जानकारी के लिए न्यूज़ वन नेशन का यह वीडियो जरुर देखिये |
निष्कर्ष : CSC Se Paisa Kaise Kamae
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने गांव में पैसे कमाने के तरीके (गांव में पैसे कैसे कमाए) और CSC Se Paise Kaise Kamaye जानकारी दी है . आज आपने समझा की CSC Center क्या होता है, CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें, CSC में कोनसी सेवाएँ दी जाती हाई आदि.
हम अगली पोस्ट में दुसरे मुख्य तरीकों से पैसे कैसे कमाये की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.
दोस्तों अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को फेसबुक और व्हाट्सअप पर जरुर शेयर करे. और अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते हैं या किसी रोज़गार के बारे में जानकारी चाहते है तो हमें जरुर लिखें.
हम Pese Kamane Ke Tarike की जानकारी अपने ब्लॉग में लाते रहते हैं इसीलिए हमारे ब्लॉग को नोट कर लें और मोबाइल एप को भी डाउनलोड कर लें .
जय हिन्द
यह काम की जानकारी भी पढ़ें :
- गाँव में 5 लाख महिना कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमायें?
- बिजनिस करने का तरीका? Business Karne Ka Tarika
- होम जॉब्स – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये?