Copywriting Jobs : कॉपीराइटिंग से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp Join Join
Telegram Join Join

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए-नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट “कॉपीराइटिंग से पैसे कैसे कमाए | Copywriting Se Paise Kaise Kamaye” में भी हम आपको पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. इस काम की ख़ास बात यह है कि आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं. ये पूरी तरह से ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम है.

दोस्तो जैसा की आपको पता ही है की आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना हैं और ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में बिताना पसंद करते है और ऐसे में कम्पनियाँ आपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपना बिजनेस को सोशल मीडिया में उतार रही हैं ताकि वे अपने ग्राहक तक अपने प्रॉडक्ट को आसानी से पहुचा सके ।

इसलिए आज हम आपकों ऐसे कॉपीराइटिंग के बारें में बतायेंगे जहा से आप पैसे कमा सकते हैं ।

Copy Writing Jobs

यह रोचक पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Table of Contents

कॉपी राइटिंग का मतलब क्या है और क्या होता हैं | Copy Writing Meaning in Hindi | Copy Writing in Hindi

कॉपीराइटिंग का मतलब होता हैं Advertising करना या दूसरे तरह की मार्केटिंग के लिये टैक्स्ट लिखना। ये एक रिटंन कंटेंट होता हैं । जो ब्राण्ड के जागरुकता को बढ़ाता है ।

कंटेंट राइटर और कॉपीराइट में क्या अन्तर होता हैं | Content writing vs Copy writing

आपने कंटेंट राइटिंग के बारें में तो सुना ही होगा । ये वो नही है इससे काफी अलग हैं । क्योकिं कॉपी राइटिंग का उदेश्य होता हैं किसी भी चीज़ का प्रोमोशन करना, ऐडवर्टाइज़िंग या सेल करना। और कंटेंट राइटिंग का उद्देश्य होता हैं ऑनलाइन कंटेंट लिखना ताकि औडिय्ंस वेबसाइट पर व्यस्त रहे ।

आप इस चीज़ को एक उदाहरण से समझिए | Example of Content writing & Copy writing

मान लिजिये की मार्किट में एक नया लैपटॉप आया है लैपटॉप के बारे में और उसके फीचर के बारे में हमें कोई Blog या आर्टिकल लिखना है तो वो होता है कंटेंट राइटिंग।

दुसरी ही तरफ अगर हमें यही लैपटॉप बेचने के लिये एक टॉपिक लिखनी है। जैसे एक बैनर हैं और उस में लैपटॉप की फोटों है और उसके बगल में उस लैपटॉप के बारें में लिखना है और ऐसा लिखना हैं किस जिस से पढ़ने वाले पढ सके और वो लैपटॉप बिक सके, कॉपी राइटिंग इस लैपटॉप को बिकने में मदद करता हैं ।

काफी टाईम तो ऐसा होता है की ऐसे सेल बहुत तेजी से बढ़ता है अगर आप ने कॉपी राइटिंग बढ़िया तरीके से किया हुआ है।
अगर आपके अन्दर दोनों ऐसे स्किल्स है तो आप दोनों भी कर सकते हैं । इसके लिये आप प्रोजेक्ट ले सकते हैं ।

दोस्तों आपने कभी ये नोटिस किया है की आमतौर पर एक प्रॉडक्ट को बेचने के लिए हम जो मार्केटिंग रणनीति अपनाते हैं उसमें हमें पैसे लगाने पड़ते है फिर उसके बाद उसका हमें रिजल्ट मिलता है।

लेकिन इसमें इनवेस्टमेंट ना के बराबर हैं। बस आपकों कुछ बढ़िया शब्दों के जरिये ही आप प्रॉडक्ट को बेच रहे हैं ।
तो सोचिये आपके ये शब्द ग्राहक पर कितना बड़ा छाप छोड़ते है ।

कॉपी राइटिंग का इस्तेमाल बहुत से चीज़ों पर होता है जैसे- बैनर, बिलबोर्ड,मैगजींन , सेल्स लेटर, सोशल मीडिया, न्यूज़पेपर ऐडवर्टीजमेंट, डायरेक्ट मेल आदि जैसे और भी काफी सारे मार्केटिंग कर सकते हैं ।

कॉपीराइटिंग के उदाहरण | Copywriting Jobs Examples in Hindi | About Copy Writing Jobs

कॉपीराइटिंग में हम वेबसाइटों, प्रिंट विज्ञापनों, प्रोडक्ट और कैटलॉग के विज्ञापन चैनलों के लिए आकर्षक, स्पष्ट टेक्स्ट तैयार करते हैं. लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो उन्हें प्रभावित करें. पहले इंग्लिश के शब्दों का अधिक उपयोग किया जाता है. लेकिन अब हिंदी के भी बहुत से शब्दों का इस्तेमाल कॉपीराइटिंग में होने लगा है. तो चलिए देखते कॉपीराइटिंग के कुछ हिंदी उदाहरण.

  • पढों और लिखो. लिखो और पढों
  • LIC – Zindagi ke saath bhi, Zindagi ke baad bhi,
  • HDFC Life – Sar utha ke jiyo!
  • Mentos – Dimag Ki Battii Jala De
  • Airtel – Har Ek Friend Zaroori Hota Hai
  • Mountain Dew– Daar ke Aagey jeet hai
  • Cadbury – Kuchh meetha ho jaaye
  • KitKat – Break banta hai
  • Colgate Salt: Kya Aapke Toothpaste Mein Namak Hai?
  • Tata Sky : Isko laga dala to life zinga lala
  • Vicks– Vicks ki goli lo khich khich dur karo

कॉपीराइटर कैसे बने | How to Become Copywriter | Can Anyone Become a Copywriter

दोस्तों जैसे की आप सब को पता ही है की हर इंसान में कोई न कोई खूबी होती ही है।
तो अगर आप में लिखने की खूबी है और आप भी अपने लेखन से दूसरों को प्रभावित करना चाहतें हैं तो आप भी कॉपी राइटिंग कर सकते हैं ।

आप ने फ़्री लन्सींग के बारें में तो सुना ही होगा, आप भी यहा से अप्लाई करके ऑनलाइन काम ले सकते है और घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से काम कर सकते हैं ।

2021 से कॉपीराइटर की जरूरत बहुत बढ़ गई हैं वो इसलिए की आजकल सारी बढ़ी कम्पनी अपने बिजनेस को ऑनलाइन मीडिया में उतार रही है।
क्योकि उनको पता है की ज्यादातर उनके ग्राहक आजकल सोशल मीडिया में व्यस्त रहते है।
और वो अपने प्रॉडक्ट को सोशल मीडिया के द्वारा ही ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक पहुचा सकते हैं ।

कॉपीराइट के काम आने वाली बात | Copywriter Skills

अगर कॉपीराइटर बनने की सोच रहे हैं तो बता दे की आपको इसमें बहुत तरीके का काम करना होता हैं जैसे-

• जिन ग्राहक का आप काम कर रहे हैं आपको उनके अनुसार ही काम करना पडता है ।
• अगर कोई कम्पनी ने आपको किसी विज्ञापन के लिये काम दिया है तो उसके लिये आपकों एक आ अच्छा कंटेंट बनाना पड़ेगा।
• स्लोगन भी कॉपीराइटर का भी एक काम होता हैं ।
• कॉपीराइटर को टेक्निकल काम भी आना चाहिये।
• कॉपीराइटर किसी का इंटरव्यू भी ले सकता है।
• कॉपीराइटर एक प्रूफ रीडर का भी काम कर सकता है।

यह रोचक पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

कॉपीराइटर की खूबिया | Best Qualities of Copywriters | Copy Writer Qualifications

कॉपीराइटर बनने के लिए आपकों काफी चीज़ों की जानकारी होनी चाहिये, ताकि आप किसी भी प्रॉडक्ट या ऐडवर्टाइज़िंग के बारें में लिख सके।

नीचे दिए गए जानकारी में हम ने आपको बताया है कि एक कॉपीराइटर के अन्दर क्या खूबी होनी चाहिये।

व्याकरण/ ग्रामर की अच्छी जानकारी होना | Good Grammar for Copywriter


दोस्तों जैसे हम किसी के बारे में कुछ भी बोलते हैं तो वो ना जाने सही ग्रामर में होती भी हैं की नही, परंतु आपकों कॉपीराइटटिंग करने के लिये ग्रामर का अच्छी जानकारी होना चाहिये। ताकि पढ़ने वाले को आपका लेखन समझ में आ जायें ।
आपको अपने ग्रामर में बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा। ताकि कोई भी गलती होने पर उसे ठीक किया जा सके ।

क्योंकि एक कॉपीराइटर की पहचान ही उसकी अच्छी लेखनी ही होती है।

ग्राहक के पसंद के मुताबिक काम करना | Customer Demand

आपको अपने ग्राहक के मुताबिक काम करना चाहिये क्योकिं उनका मुख्य उद्देश्य होता है अपने ग्राहक तक अपने प्रॉडक्ट को पहुचाना।
अगर आप अपने ग्राहक के पसंद के अनुसार काम करते हैं तो आपके ऐसे करने पर आपके ग्राहक बढ़ने के चांस बढ़ जाते है ।

SEO और क्रिएटिव कंटेंट लिखने का तरीका होना चाहिये | SEO Friendly Articles

दोस्तों हम सबने अपने बचपन में पढ़ाई किया होता है तो जैसे की आपको पता ही की स्कूल में हर कोई अच्छा निबन्ध या भाषण लिखता है तो उसके पास में एक अलग तरह का क्रिएटिव दिमाग होगा जो वो लिख पा रहा है ।
वैसे ही क्रिएटिवीटी आपको अपने लेखन में दिखाना होता हैं ।

और साथ ही आपको ये भी ध्यान देना होगा की आपने कॉपीराइटटिंग SEO के अनुसार लिखना है ताकि आपकी कोई भी ग्रामर मिस्टेक ना हो सके ।

और लिखने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिये ताकि कम्पनी को लगे की ये व्यक्ति हमारा बिजनेस बढ़ा सकता हैं ।
और आपकी अच्छा लेखन ही आपको पोपुलर बना सकता है।

कॉपीराइटटिंग के लिये क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिये | Qualification for Copywriter

• अगर आपको कॉपीराइट बनना है तो आपको कम से कम 12वी पास होना चाहिये।
• आप अपनी कॉपीराइटटिंग किसी भी भाषा में कर सकते हैं मगर आपकों उस भाषा की अच्छी पकड़ होनी चाहिये ।
• आपकों क्रिएटिव दिमाग वाला होना चाहिये ताकि आप अपने राइटिंग में कुछ मजेदार लिख सको और ग्राहक उसे पढते ही आकर्षित हो जाए।
• आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी भी होनी चाहिये।
• और साथ में कम्यूनिकेशन भी अच्छा होना चाहिये क्योकि नये ‘नये लोगों से बात करने पर नए आइडिया आते है और ये पता चलता है की लोग क्या सोचते है और उनको क्या चाहिए ।
• अगर आपको कॉपीराइटटिंग आती है तो आप चाहे तो किसी भी कम्पनी में इंटर्नशिप कर सकते हो ताकि आप एक एक्सपीरियन्स कैंडिडेट बन जाए।
• इंटर्नशिप करने के बाद आप अपना एक अच्छा पोर्टफोलियॉ बना ले ताकि बड़ी बड़ी कम्पनी में नौकरी मिल सके ।

कंटेंट मैनजमेट सिस्टम की अच्छी जानकारी होना | Content Management Knowledge

Content mangement system इसको शार्ट में CMS भी बोलते हैं । ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप वर्ड प्रेस, जुमला, मीडियम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये ब्लोग्गिंग कर सकते हैं । इन्ही प्लेटफॉर्म को CMS बोला जाता है।
अगर आप कॉपीराइट बनना चाहते हो तो आपको इन सबके बारें में भी पता होना चाहिए ।

कॉपीराइटर की जॉब कैसे ले | Freelance Copywriter Jobs Work From Home | Copy Writing Earn Money

अब आप को कॉपीराइटर और कॉपीराइटटिंग के बारें सब समझ आ गया है तो निचे दिए गए कुछ ऐसे कम्पनी है जो आपको कॉपीराइट की जॉब दे सकते है और आप भी पैसे कमा सकते है।

  1. O & G
  2. P& G
  3. INDIAN EXPRESS
  4. TIMES OF INDIA
  5. REDDIFUSION
  6. LOWE LINTAS

कॉपीराइटिंग नौकरी के लिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म | Copywriting Jobs Online Platform

  1. Naukri.com
  2. Shine.com
  3. Flexjob
  4. Freelancer.com
  5. Indeed
  6. Monster.com

सोशल मीडिया के द्वारा कॉपीराइटिंग की नौकरी कैसे पाए | Work from Home Jobs For Freshers

जैसे की आप सब को पता ही है की आज कल सब लोग सोशल मीडिया में कितने ऐक्टिव हो गए हैं और ज्यादातर लोग सोशल मीडिया में ही अपना समय व्यतीत करते है ऐसे में आप भी सोशल मीडिया से कॉपीराइटिंग की जॉब ले सकते है नीचे कुछ ऐसे एप है जिससे आप काम ले सकते हैं जैसे-

Instagram
• Facebook
• Linkedin
• Twitter

कॉपीराइटिंग जॉब्स एप्प | Copywriting Jobs Apps

• WAAH JOBS
• AWIGN
• APNA JOB
• CLICKINDIA JOB
• WORKINDIA
• KORMO JOBS
• TRUELANCER
• HIRECT
• TIME JOBS
• INDIA JOBS
• JORA JOBS

सोशल मीडिया में कॉपीराइटिंग की जॉब कैसे ढ़ूढ़े | Social Media Par jobs Kaise Dhundhe

आजकल सब फेसबुक चलाते ही है तो आपको पता ही होगा की फेसबुक में ऐसे ग्रुप बने होते है जो एक तरह का ही कंटेंट डालते है । तो आपकों ऐसे ही ग्रुप को सर्च कर के ग्रुप जोइन करना होगा और वहा से सम्पर्क करके जॉब ले सकते है।

दुसरी तरफ ऐसे ही आपकों इंस्टाग्राम में वीडियो बना कर डाल देना है ताकि जो भी आपके वीडियो को देखे, वो आपको सम्पर्क कर सके।

और आप LINKDIN ओर TWITTER पर भी ऐसे ही जोइन करके आप जॉब ले सकते है।

हमने आपको इस आर्टिकल में जीतने भी एप्प बताए हैं उनको अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले और सब में अपने नाम,ईमेल फोन नम्बर और रिस्युम अपलोड कर दे ।

कॉपीराइटिंग से आप कितने पैसे कमा सकते हैं | Earn Money from Copy writing Jobs | Can I Make Money from Copywriting

दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की आजकल कॉपीराइटर की कितनी जरुरत बढ़ गई हैं उसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की आपको पैसे भी अच्छे मिलने वाले हैं । एक बार आपके पास काम आना शुरु हो गया तो आप घर बैठे ही बहुत पैसे कमा सकते है।

Read Also :

यह भी पढ़ें –

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *