सरसों तेल के बिजनेस से कैसे कमायें लाखों | Sarso Tel Ka Business Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जनते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको एक डिमांडिंग सरसों तेल के बिजनेस के बारें में बतायेंगे। अगर आप भी यही बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो आज हम आपकों इसी से सम्बंधित विषय के बारें में बताने जा रहे है।

दोस्तों आपकों तो पता ही है की सरसों का तेल हमारे और आपके ही नही पूरी दुनिया में काम में आने वाली खाद्य वस्तु में से एक है। बिना इसके कोई भी खाना बनना मुश्किल है। हाँ वो बात अलग है की आज बहुत से तरह के और नये-नये ब्राण्ड के तेल बाज़ार में उप्लब्ध है। मगर आज भी बहुत से लोगों का भरोसा सरसों के तेल पर है। इसलिए आप भी इसका बिजनेस करने की सोच रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को पुरा और ध्यान से पढियेगा।क्योकिं ये एक evergreen बिजनेस है। अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से शुरु करेंगे तो आप महीने में लाखो की कमाई कर सकते है।

बिजनेस को शुरु करने के लिये जगह की आवश्यकता | Mustard oil ka Business Kaise Kare

इस काम को करने के लिये आपको 200 से 250 sq. Feet की जगह की आवश्यकता पड़ेगी, और ये जगह आपके खुद की या किसी और की भी हो सकती है।
कहने का मतलब आपके पास इतनी जगह नही है तो आप रेंट पर भी ले सकते है।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिये कितनी और कौन सी मशीन चाहिये।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिये आपको 2 मशीन की जरुरत पड़ेगी ।

Edible oil expeller machine-

इसकी मदद से सरसों के दानों से तेल निकाला जाता है ।

Filter machine-

ये मशीन तेल को फिल्टर करने का काम करती है।
यानी की तेल को साफ करने का काम करती है।
बस ये दो मशीन आपको चाहिए होगी।

रॉ मटेरियल (raw material) क्या- क्या चाहिये होगा | Sarso Ke Tel Ka Business

सरसों का तेल निकालने के लिये आपकों सिर्फ सरसों के दाने की जरुरत पड़ेगी।
आप काली सरसों के दाने, सफेद सरसों के दाने और पीली सरसों के दानो से मिलकर भी तेल निकाल सकते हो।
परंतु आमतौर पर काली सरसों का तेल निकाल कर ही मार्किट में बेचा जाता है।
तो सिर्फ आपको काले सरसों के दाने ही चाहिये होंगे इस बिजनेस के लिये।
और इसके अलावाआपको तैयार माल को पैक करने के लिये कनस्तर, प्लास्टिक का केन, प्लास्टिक की बोतल खरीदने होंगे जिसमें आपकों तेल भरकर बेचने होंगे।

इन मशीन की मदद से आप सरसों के दानों से सरसों का तेल कैसे बनाना है और उसे पैक कैसे करना है ।
तो आपको सबसे पहले इन सरसों के दानों को edible oil expeller machine में डालना है और फिर ये मशीन सरसों के दानों से सरसों का तेल निकालना शुरु कर देगी।
और दुसरी साइड से सरसों के दानों से तैयार इसका वेस्ट (waste) निकलना शुरु हो जाता है ये वेस्ट गाय और भेसो के खाने के काम में आती है तथा और भी चीज़ों में काम में आती है।
आपकों सरसों का तेल बेचकर प्रॉफिट तो होगा ही साथ में इसके वेस्ट को बेचकर भी प्रॉफिट होने लगेगा।
फिर इस मशीन से आपको सरसों के तेल को निकाल देना है और फिर इस तेल को filter machine में साफ करने के लिये डाल देना है।

इस तरह से ये सरसों का तेल आपको इस filter machine से फ़िल्टर हो कर निकल जाएगा ।
फ़िल्टर होने के बाद आपको इस तेल को प्लास्टिक की बोतल या केन में भर कर पैक कर लेना है।
आप चाहे तो इस तेल को आप बड़े कनस्तर में भी भर कर बेच सकते है।
कनस्तर में लगभग आपका सरसों का तेल 15 लिटर तक भर जाएगा।
और प्लास्टिक की बोतल में 5 लिटर तक और प्लास्टिक की छोटी बोतल में 1 लिटर तक भर कर बेच सकते है।

कच्चा माल, मशीन, प्लास्टिक की बोतल,केन, कनस्तर कहा से खरीद सकते है?

तो पहले बात करते है कच्चे माल की यानी की सरसों के तेल की अगर आप इसे घर बैठे खरीदना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन से भी खरीद सकते है। पर आप इसको सस्ते दामों में खरीदना चाहते है तो आपको उन राज्यों से खरिदना होगा जहा सबसे ज्यादा सरसों उगाई जाती है जैसे – पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यो से आप बहुत ही सस्ते दामों में खरीद सकते है। या फिर आप किसी भी राज्य में जाकर सीधे किसानों से सस्ते दामों में भी खरीद सकते है। बस आपकों इसके लिये थोड़ा घुमना फिर्ना पड़ेगा।
या फिर पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यो में ऐसे डीलर होते है जो आपको सीधे किसानों से सस्ते दामों मे भी आपकों उप्लब्ध करा सकते है।

इसके बदले ये डीलर आपसे 1 या 2% ही अपना कमीशन लेंगे। आपको बस एक बार इन स्थानों पर जाकर माल खरीदना पड़ेगा जिसके बाद आप दोबारा माल लेने के लिये फ़ोन में से भी माल को मँगवा सकते हो जहा आपको वो माल चाहिये।

मशीन कहा से खरीद सकते है | Mustard Oil Mill Machine | Sarson Ka Tel Nikaalne Ki Machine

ये मशीन खरीदने के लिये आप ऑनलाइन से भी खरीद सकते है या फिर ऐसे कई डीलर है जिन से आप बात करके भी ये मशीन खरीद सकते है। और दोस्तों जब भी आप इन डीलर से मशीन को खरीदे तो खरीदते समय आपको इन बातो का खयाल रखना है की कोई भी डीलर आपको ज्यादा दाम में ना बेच रहा हो और खरीदते समय मशीन को एक बार अच्छे से देख और परख कर ही ले। साथ में ये ध्यान दे की कौन सा डीलर आपको सही दाम और अच्छी मशीन दे रहा है उसी से मशीन को लिजिएगा। जिस डीलर से आप मशीन ले रहे है वो ही डीलर आपकों ये मशीन चलाने और तेल निकलाने का तरीका भी बता देगा। जिससे आप अच्छे तरीके से माल तैयार करना सीख जाएंगे।

प्लास्टिक की बोतल,केन और कनस्तर कहा से खरीदे | Oil Business Packing ka Saman

ये समान खरीदने के लिये आपको अपने लोकल एरिया के होल सैलर या मार्किट में जाना होगा और होल सैलर की शॉप से इन्हें खरीद सकते है।

आप को ये काम शुरु करने के लिये क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ने वाली है?

  1. तो सबसे पहले आपको FSSAI LICENSE चाहिये होगा ।
    ये LICENSE खाने पीने जैसे बिजनेस को शुरु करने के लिये चाहिये होता है।
    ये LICENSE बनवाने के लिये आपकों FSSAI LICENSE,FOOD LICENSE.COM पर रेजिस्टेंशन करवा सकते है।
    आपका ये FOOD LICENSE घर बैठे ही बन जाएगा।
  2. UDYOG AADHAR- में रजिस्टर करवाना होगा ।
    ये रेजिस्टेंशन भी करवाने के लिये भी आपकों घर बैठे ही आपको www.udyogadhar.gov.in पर जाकर अपना udyog adhar रजिस्टरेशन करवा सकते है।
  3. GST नंबर चाहिये होगा जिसके लिये आप इसको घर बैठे ही reg.gst.gov.in पर जाकर अपना GST रेजिस्टेंरेशन करवा सकते हैं ।
    और अपना GST नंबर बनवा सकते हैं ।

इसके अलवा आप ये बिजनेस शहर में शुरु कर रहे है तो आपकों shop act license बनवाना होगा।
और अगर किसी ग्रामीण या गाँव में शुरु कर रहे है तो अपनी पंचायत से N.O.C बनवाना होगा।
और अगर आप किसी शहर में अपने घर से काम शुरु कर रहे हैं तो आपकों Society N.O.C बनवाना होगा।

ये सब डॉक्यूमेंट आपको चाहिये होगा अपना काम शुरु करने के लिये।

तैयार माल को कहा पर बेचे | Sarson Ka Tail Kahan Beche

आपको अपने तैयार माल को अपने लोकल एरिया के सभी मार्किट में होल सैलर को बेचना है।
और आप ये माल किसी डीलर को भी बेच सकते हो। इस तरीके से आपका ये माल बिक जाएगा।
और इसके साथ आपकों अपने लिये अच्छे कॉन्टैक्ट्स भी बनाने पड़ेंगे । तो आपको पूरी प्लानिंग के साथ होल सैलर और डीलरों के साथ अच्छे कॉन्टैक्ट्स बनाने होंगे और अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करना होगा।
अगर ये काम आप कर लेंगे तो बहुत कम समय में आप अच्छा बिजनेस कर पायेंगे। और अच्छा प्रॉफिट भी कमा पायेंगे।

बिजनेस शुरु करने के लिये इनवेस्टमेंट कितना लगेगा | Investment for Mustard Oil Business

जो भी मुख्य खर्चा होगा वो इन मशीनों को खरीदने में होगा जिसकी कीमत 1 लाख से शुरु होकर ऊपर तक जाती है। मतलब 10 से 15 लाख तक ये कीमत जा सकती है। लेकिन अगर आप शूरवात में ये काम मध्यम स्तर पर रहकर करेंगे जिसमें आपकी दोनों मशीनें खरीदने की कीमत 2 लाख रुपय के आस-पास ही आयेगी।

ज्यादा पैसो वाली मशीन कम समय में ज्यादा माल तैयार करने के काम में आती है और अगर आपका भी काम आने वाले समय में ज्यादा बड़ जाए या चल जाए तो आप बाद में ज्यादा कीमत वाली मशीन खरीद सकते है।
पर शुरु में आप 2 लाख रुपय से मशीन भी खरीद सकते है।

इसके अलावा आपका डॉक्यूमेंट बनवाने ,कच्चा माल को खरीदने और अगर मशीन को रखने के लिये जगह रेंट पर ले रहे हैं तो आपका खरचा इसके साथ जुड़ जाएगा और जो टोटल इनवेस्टमेंट होगी – 3 लाख से 5 लाख तक खरचा इसमें हो जाएगा।

इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन | Oil Business Me Kitna Paisa Kama Sakte Hain

इस बिजनेस में आपको 20 से 40% तक का मार्जिन मिलता है। और ये प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है की आप सरसों के दाने कितने सस्ते या महंगे खरीद रहे है। अगर आपको अच्छा प्रॉफिट चाहिये तो आपको कम से कम रेट में कच्चा माल खरीदना होगा।

तो अगर आप महीने में 2 लाख तक का माल यहा बेच रहे है तो आपको 40 हज़ार से 80 हज़ार तक का प्रॉफिट हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *