नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट “मोमबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करें | Mombatti Kaise Banti Hai” में भी हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं.
आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि मोमबत्ती कैसे बनती है, मोमबत्ती बनाने में कितना खर्चा आता है (cost of making candles), मोमबत्ती बनाने की मशीन कितने की होती है (automatic candle making machine),
Table of Contents
मोमबत्ती का व्यवसाय की लागत (Mombatti Ka Business Kaise Kare)
ई भी बिजनेस शुरू करने से पहले फाइनान्शियल प्लेनिंग करना बहुत जरूरी होता हैं । इससे पता चलता हैं की आप किस तरह की बिजनेस शुरू कर सकते हो ।
अगर आप इस (candle making business) व्यवसाय को ज्यादा पैसे ना लगा कर कम निवेश से स्टार्ट करना चाहते हो तो आप इसको लघु तौर पर 10,000 से 50,000 तक की लागत से भी शुरू कर सकते हो ।
यह भी पढ़ें :
मोमबत्ती कैसे बनती है (Candle Kaise Banti Hai)
अगर आप भी मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं आपको पता होना चाहिए की मोमबत्ती कैसे बनती है और उसे बनाने में क्या क्या सामान लगता है और उसमें कितना खर्चा आता है | इसीलिए हम आपको यहाँ इसकी जानकारी दे रहे हैं | नीचे दिये गए सामग्री जिससे हमें मोमबत्ती बनाने का छोटा मोटा अंदाजा लगा सकते हो ।
कच्ची सामग्री/यूनिट | मूल्य |
पैराफिन मोम | 115 रुपए |
बर्तन या पोर्ट। 250 रुपए | 250 रुपए |
कैसटर तेल | 310 रुपए |
मोमबत्ती कै धागे | 35 रुपए |
ओवन | 5000 रुपए |
विभिन्न रोग | 85 रुपए |
थर्मॉमीटर। | 160 रुपए |
सुगंध कै लिए सेंट | 250 रुपए |
मोमबत्ती के लिए आवश्यक मशीन (Candle Making Machine)
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मशीन की जरूरत तो पड़ेगी ही और य़े आपको मार्केट में आसानी से मिल भी जाएगी ।
इस मशीन की कीमत 50,000 से 2 लाख तक भी लग सकते हैं | तीन तरह की मशीन उपलब्ध हैं बाजार में-
• मैनुअल मशीन ।
• अर्द्ध स्वचालित वाली मशीन
• पूर्ण ऑटोमेटिक वाली मशीन ।
मोमबत्ती बनाने में लगने वाला समय (Mombatti Banana Ka Samay)
इसका समय हमारे पूरे ऊपर निर्भर करता हैं की हम किस तरीके से मोमबत्ती बना रहे हैं |
जैसे अगर आप अर्द्ध स्वचालित मशीन के द्वारा बना रहे, हो तो आप 15 से 300 मोमबत्तियां बना सकते हैं | और अगर घर में ही लोगों के साथ मिलकर बना रहे हैं तो एक व्यक्ति के द्वारा 30 से 35 मिनिट में तैयार किया जा सकता हैं । और सांचे के हिसाब से 90 मोमबत्तियां बना सकते हैं ।
मोमबत्तियां की पैकिजिंग
मोमबत्तियां बनाने के बाद ,बात आती हैं उसकी पैकिजिंग की । पैकिजिंग के बाद ही आप इनको सुरक्षित कर सकते हैं ।
कोई भी सजावटी रंगीन पलास्टिक के मदद से भी किया जा सकता हैं ।
मोमबत्तियां का मार्केटिंग कैसे करें
जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पेहले आपसी लोगों को अपनें व्यापार के बारे में बताना पड़ेगा ताकि वो आपसे उस चीज़ को खरीद सके । इसके लिए आप पोस्टरों की मदद से ,ऑनलाइन के माध्यम से ,सोशियल साइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । और किसी कंपनी के साथ जुड़ कर भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । आज हमने आपको बेस्ट बिजनेस आइडिया बताया हैं |
मोमबत्ति बिजनेस का साथ अन्य व्यवसाय “Happy Birthday Mombatti”
आजकल के फैशन के दौर में मोमबत्तियां भी नए नए प्रकार की बनाई जाती है | जैसे डेकोरेशन वाली मोमबत्तिया, कैंडल स्टैंड (candle stand) मोमबत्तिया, जन्मदिन के लिए मोमबत्तिया (birthday candle), होटल में सजाने वाली मोमबत्तिया (candle light dinner), tealight candle आदि | इसीलिए आप इससे जुड़े अन्य व्यवसाय भी कर सकते हैं | जैसे केंडल स्टैंड (candle with stand), केंडल होल्डर (candle holder) आदि का काम भी कर सकते हैं |
निष्कर्ष – मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत और व्यवसाय
मित्रों आज की पोस्ट “मोमबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करें | Mombatti Banane Ka Business Idea” में हमने आपको पैसे कमाने का बेहतरीन बिजनेस आईडिया दिया है. आज हमने आपको बताया है कि मोमबत्ती कैसे बनती है (mombatti kaise banti hai), मोमबत्ती बनाने में कितना खर्चा आता है (cost of making candles), मोमबत्ती बनाने की मशीन कितने की होती है (automatic candle making machine),
आगर आपको हमारी आज कि पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और उन्हें भी पैसे कमाने कि नई जानकारी देकर एक नई उम्मीद जगाएं. अगर आप हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें.
हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमाए में ऐसी ही पैसे कमाने वाले तरीकों, पैसे कमाने वाले एप ((pese kamane bale app), पैसे कमाने वाले गेम (Paisa Kamane Wala Game Online), ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम कि जानकारी देते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब फ्री में करें.
जय हिन्द जय भारत