घर की छत से करें कमाये, ऐसे करें हर महीने कमा (Terrace Business Ideas)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों | PaiseKaiseKamaye.co.in की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं | आज कि पोस्ट में भी हम आपको एक नए बिजनेस Terrace Business at Home का एक बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं जिसे आप घर पर भी कर सकते हैं .

आजकल जिस तरह से देश की हालत हैं उस तरीके से देखे तो आजकल हर कोई बेरोजगार हो गए हैं । ऐसे में आजकल सब घर से पैसे कमाने के सोचते हैं तो चलिये आपको बताते हैं इसके बारे में ।

Terrace Business Ideas

घर बैठे कम लगत का बिजिनस (Terrace Business Ideas in Hindi)

जैसे की आप देख रहे हो की घर की छत से पैसे कमाये तो बात य़े हैं की अगर शहर में आपका अपना घर हैं और आपकी छत अगर खाली पड़ी हैं तो आप अपनें घर की छत को किराए पर दें सकते हो । आपको पता नही हैं परंतु कई बिजनेस इंडस्ट्री आपको आपकी छत की अच्छी ख़ासी रकम दें सकते हैं ।
आपको बताते हैं कैसे ।

home terrace farming business idea

यह भी पढ़ें :

मोबाइल टावर के जरिए करें कमाई

आप भी अपनें छत को मोबाइल कंपनियों को किराए पर दें सकते हो । कंपनी आपके छत पर अपनें मोबाइल टावर लगाती हैं और इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती हैं हर महीने, जब तक उनका टावर आपके छत पर लगा हुआ हैं ।

टैरेस फार्मिंग के जरिए कमाए पैसे (Terrace Farming New Income Idea)

आजकल कई सब्जियों में केमिकल से युक्त सब्जियाँ बेचते हैं और लोग चाहते हैं की भले ही ज्यादा पैसे दें दें पर अच्छी और बिना केमिकल से उगी सब्जी मिल जाऐं। ऐसे में आप अपनें खाली छत में फार्मिंग का काम कर सकते हैं और ओर्गनीक तरीके से सब्जी उगा सकते हैं ।
अगर आप इन सब्जियों को भारी मात्रा में उगाते हैं और बेचते हैं तो आप इस काम के लिए एक डिलीवरी बॉय को भी रख सकते हैं।

टैरेस पर सोलर प्लान्ट से कमाई (Terrace Solar Plant)

आजकल बिजली के बिल से बचने के लिए लोग सोलर प्लान्ट की मदद ले रहे हैं । आप भी अपनें खाली छत में सोलर प्लान्ट लगवा सकते हो तो इस काम में सरकार आपकी मदद भी करती हैं इस प्लान्ट को लगाने के बाद आपको इसका दोगुना फायदा ही होगा। पहले तो य़े आप अपनें घर की बिजली बचा सकते हो और दूसरा इससे कमाई कर सकते हो । अगर आप इससे बिजनेस करना चाहते हो तो पहले आपको एरिया के डिस्कॉम से संपर्क करके अपके घर में मिटर लगा देगी । इससे य़े पता चलेगा की आपने कितनी बिजली बचाई हैं ।

अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हो तो आपको प्रति यूनिट का 5.60 रुपए के आधार पर डिस्कॉम पेमेंट करती हैं । एक बार आप सोलर प्लान्ट लगा कर आने वाले 25 सालों तक रिटर्न ले सकते हो ।

निष्कर्ष घर की छत से करें हर महीने कमाई

दोस्तों आज कि पोस्ट “घर की छत से करें कमाये, ऐसे करें हर महीने कमाई। Terrace Business Ideas Work From Home” में हमने आपको एक शानदार बिजनेस कि जानकारी दी है. यह एक काम वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, pese kamane bale app, बिजनिस एक्सेर्ट कमाई, आदि की पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *