शॉर्ट फिल्म बिजनेस 2024

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

हमारे देश में मनरोंजन की बहुत सी संभावनाएं हैं, जो हम पूरी दुनियां को यहाँ से दे सकते है, जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री और वीडियो प्लेटफार्म भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है, आज की पोस्ट विडियो बनाओ पैसे कमाओ | ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में हम आपको विडियो और लघु फ़िल्म के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें और अपना खुद का काम घर बैठे (Apna Jobs Work from Home) ही कैसे करें  की पूरी जानकारी देने आ रहे हैं.

देश में करोड़ों प्रतिभावान (Talent in India)

दोस्तों सबसे टीवी, फिल्मो में अक्सर Talent (टैलेंट) शब्द के बारे में कई बार सुना होगा | सबसे पहले आपको बता दें की Talent का मतलब क्या होता | Talent शब्द अंग्रेजी वर्णमाला का एक शब्द है | और हिंदी में Talent का मतलब होता है “प्रतिभा” | जो लोग किसी काम को करने में माहिर होते हैं उनसे प्रतिभावान कहा जाता है | Talent को खोजने के लिए देश – विदेश में कई प्रतियोगिताएं भी चलती हैं | जहाँ प्रतिभावान लोगों की खोज की जाती है | जैसे अमेरिका में America’s Got Talent और भारत में India Got Talent |

इन प्रतियोगिताओ में हर प्रकार के टैलेंट लोग खोजे जाते हैं | जैसे बेस्ट डांसर, बेस्ट सिंगर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट कॉमेडियन | और आजकल को बेस्ट बिजनेस आईडिया या बेस्ट स्टार्ट अप आईडिया बताने वालों की खोज भी की जा रही है |

हमारे देश में बहुत से प्रतिभावान युवक-युवतियां हैं | जो अच्छी फिल्मे या कोई भी विडियो प्रोग्राम यहाँ बना सकते हैं और कई लोग बना भी रहे है, लेकिन यहाँ ऐसा कोई मंच नहीं हैं जिससे यहाँ के कलाकारों को आगे बढ़ाया जा सके,

आज का युग तकनीक का युग है, और आज लोग मनोरंजन और शिक्षा के लिए भी इन्टरनेट की ओर बढ़ रहे हैं, आज बड़ी-बड़ी फ़िल्में भी ऑनलाइन ही रिलीज़ हो रही हैं और बड़े-बड़े कलाकारों की बहुत सारी वेब सिरीज़ (Web Series) चल रही हैं,

जिससे वीडयो प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब और फेसबुक भी फ़िल्म बनाने वालों के लिए अच्छा माध्यम बन गया है और एक रोज़गार (online jobs work from home) के रूप में उभर रहा है, छोटे-बड़े गांवों और शहरों के लोग इस पर लघु और बड़ी फ़िल्में बना रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं, हमारे देश में भी इसकी बहुत सम्भावनाएं हैं, लेकिन कई लोगों के पास हुनर होते हुए भी वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, इसीलिए इनको आगे बढाने के लिए हमें एक मंच की जरुरत है, जिससे लघु फ़िल्में या वेब सिरीज़ बनाने वालों को रोज़गार का अवसर मिल सके,

यह भी पढ़े :

इको फ्रेंडली कम बजट का बिजिनस (Video Banao Paise Kamao)

जलवायु परिवर्तन के बारे में आपने कई बार सुना होगा | पर्यवरण के दूषित होने से हमैर प्रकृति का वातावरण बहुत बदल रहा है | जिसके कारण हमारे जीवन में अधिक गर्मी, अनियमित वर्षा, बाड़, भूकंप आदि का प्रभाव पढ़ रहा है | इसीलिए बुद्धि जीवी लोग Eco Friendly कार्यं करने की सलाह दे रहे हैं | यहाँ आपको बता दें कि Eco Friendly का हिंदी में मतलब होता है परवरण के अनुकूल | कई देश Eco Friendly बिजनस की और ध्यान दे रहे हैं | जिससे हमारे पर्यावरण को को कोई नुक्सान ना हो या कम नुक्सान हो |

फ़िल्म इंडस्ट्री और वीडियो प्लेटफार्म जैसे रोज़गार हमारे देश के वातावरण के लिए भी अनुकूल हैं, इसकी सबसे बड़ी बात यह है की वीडियो प्लेटफार्म पर काम करने के लिए युवाओं को बहुत ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना होता, हमें केवल उन्हें सही गाइडेंस और शिक्षा की आवश्यकता है, और अगर इसके लिए एक मंच तैयार हो जाये जहाँ देश के लोकल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो सोने पर सुहागा होगा,

बहुत सारे लोग कम बजट का बिजनिस (Low Investment Business Idea) करना चाहते हैं जिसमे पैसे बहुत कम खर्च हो और कमाई भी अच्छी हो , विडियो फ़िल्म बनाने का यह काम उन लोगो के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको एक मोबाइल और उसमे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है .

शॉर्ट फिल्म बिजनेस 2024 (Web Series Se Paise Kaise Kamaye)

आजकल आपने देखा होगा की बड़ी बड़ी फ़िल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं. क्योंकि OTT प्लेटफार्म पर करोड़ों यूजर एक्टिव हैं. और इनकी संख्या दिनों दिन बढती जा रही है. वेब सीरीज के बारे में भी आपने सुना होगा. आज web series निर्माता  भी लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. आप सोच रहे होगे कि वेब सीरिज बनाने वाले पैसे कैसे कमाते हैं (how web series producers earn money).  तो आपको बता दें की बड़े बड़े प्रोडूसर फ़िल्में बनाते हैं और उन्हें OTT प्लेटफार्म को बेच देते हैं. यह web series करोड़ों रुपये में बिकी हैं.

युवाओं ने नाम के साथ करोड़ों कमाये (घर बैठे ऑनलाइन इनकम 2024)

आपको जानकार आश्चर्य हो सकता है की हमारे देश के बहुत सारे युवाओं ने अपने दम पर ही यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा दिखाकर पहचान बनाई है और वह आज किसी भी मुंबई की फ़िल्मी हस्तियों से कम नहीं हैं, और वह भी आज लाखों रुपये महिना कमा रहे हैं, उदाहरण के लिए आप हरयाणा के हास्य कलाकार अमित बढाना को देख सकते हैं, इनके YouTube पर करोड़ों में फ्लावर्स हैं,

महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर (Ghar Baithe Job for Female)

बहुत सारी महिलाएं भी इस रोज़गार से जुडी हैं और किसी ने खाना बनाना सिखाकर या ब्यूटी टिप्स देकर ही अपना नाम कमाया है, और वह भी लाखों रुपये महिना कमाती है, इस बिजनिस के ख़ासियत यह भी है की इसमें घरेलु महिलाएं (Work From Home Jobs For Females) भी आराम से घर बैठकर काम (Online Jobs From Home) कर सकती है .

यह रोज़गार हमारे देश की महिलाओं और युवाओं के लिए भी बहुत बड़ा साधन बन सकता है अगर इन्हें सही गाइडेंस और शिक्षा दी जाये,

गाँव में भी करें यह बिजनिस (गांव से वीडियो बनाकर पैसे कमाना)

दोस्तों शोर्ट फ़िल्म बिजनिस की एक ओर शानदार बात यह भी है की इसे किसी भी गाँव में किया जा सकता है , क्योंकि इसके लिए बस आपके गाँव में इन्टरनेट की लाइन होना आवशयक है , और एक अच्छे कैमरे वाले मोबाइल की , आप youtube पर देखते होंगे की कितने सारे लोग अपने गाँव से ही विडिओ बनाते हैं और उनके लाखों व्यू आते हैं .

क्योंकि वीडियो बनाने की बहुत सारी कैटेगरी होती हैं उनमे से बहुत सारी गाँव आधारित भी होती हैं, इसीलिए जो लोग गाँव में रहकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं वह इस बिजिनस में आ सकते हैं .

Read Also :

शिक्षा भी हो गई ऑनलाइन (महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब)

आजकल शिक्षा देने का काम भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हो रहा है, और अगर हम यहाँ के युवाओं को भी ऑनलाइन प्लेटफार्म की पूरी जानकारी दें तो हमारे देश में किसी भी छोटे–बड़े इलाके में बैठा कोई भी प्रतिभावान शिक्षक या शिक्षका दूर बैठे देश विदेश के छात्रों को शिक्षा (Online Education) दे सकते हैं, और अपना रोज़गार चला सकते हैं ,

इसके लिए एक शुरवात करने की जरुरत है और एक मंच देने की जरुरत है,

मंच बनाकर हो सकती है शुरुवात (बिना इन्वेस्टमेंट के वीडियो से कमाई)

फ़िल्म इंडस्ट्री और वीडियो प्लेटफार्म पर रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले एक संस्था की जरुरत हैं जिसमें इसी क्षेत्र से सम्बंधित टेलेंटेड लोग शामिल हो, जिसमें कलाकार से लेकर इन्टरनेट के विशेषग्य ही होने चाहिए, हमारी टीम भी इसमें अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार हैं,

इसके अतिरिक्त हमारे देश में किसी भी सुन्दर क्षेत्र में एक स्टूडियो की जरुरत है, जहाँ पर प्रतिभावान कलाकारों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए आमंत्रित किया जा सके, इन स्टूडियों में वह सभी सामान कलाकारों को उपलब्ध होना चाहिए जिनकी सहायता से वह अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इस काम में बहुत बड़ी योग्यता की भी आवश्यकता नहीं होती, केवल वीडियो मेकिंग और एडिटिंग के शोर्ट टर्म कोर्सों के द्वारा ही ऑनलाइन ही शिक्षा दी जा सकती है ,

महान संस्कृति को भी फायदा (Save Culture by Video Short Films)

हम वीडियो प्लेटफार्म पर कलाकारों के माध्यम से देश की संस्कृति को भी दुनियां तक पहुंचा सकते हैं, देवश के सौन्दर्य का भी दर्शन करवा सकते हैं, जिससे पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सरकार की योजनाओं को भी जनता तक आसानी से लघु फिल्मों के माध्यम से पहुंचाया जा सकता हैं,

साइबर क्राइम वीडियो

साइबर क्राइम जागरूकता और कोरोना जैसी महामारियों के लिए जागरूकता अभियान भी हम इन्ही माध्यम से चला सकते हैं,

ऐसे और भी बहुत सारे कार्य हैं जो हम इस रोज़गार के माध्यम से कर सकते हैं,

भविष्य में अपार संभावनाएं (Online Jobs for Students at Home)

सबसे बड़ी बात यह है की इन्टरनेट के बड़ते चलन से यह रोज़गार भी तेजी से बड़ेगा, और हम सब मिलकर इस रोज़गार (का प्रचार-प्रसार भी कर सकते हैं, जिससे लघु फ़िल्में (Short Films) बनाने वालों को काफी मदद मिल सकती है, जो किसी भी रोज़गार के लिए बहुत आवश्यक है,

निष्कर्ष– गांव में इंटरनेट का उपयोग करके कमाई

अपने देश में फ़िल्म इंडस्ट्री और वीडियो प्लेटफार्म में रोज़गार को बढ़ावा देकर हम गाँवों और छोटे शहरों से बड़े शहरों में हो रहे पलायन को भी रोक सकते हैं, क्योंकि दूर गाँव में बैठा युवा भी इस काम को आसानी से कर सकता है, इस रोज़गार के ज़रिये हम युवाओं के पैशन को आगे ला सकते हैं, यह एक ऐसा रोज़गार का साधन बन सकता है जिसमें बहुत अधिक लागत भी नहीं लगानी होती, और नाहीं बहुत अधिक शैक्षिक योग्यता की आवशयकता होती है, कोई भी युवक या युवती अपने घर बैठे ही इस कार्य को आसानी से सीख भी सकते हैं और कर भी सकते हैं, सोशल प्लेटफार्म पर लघु फ़िल्में बनाने के लिए हजारों विषय भी उपलब्ध हैं, अपनी रूचि के अनुसार युवा इसमें कैरियर बना सकते हैं,

दोस्तों आज की पोस्ट विडियो बनाओ पैसे कमाओ | Online Jobs Work from home में हमने सीखा की इस फिल्ड में रोज़गार का अपार संभावनाए हैं. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरुर शेयर करें . और ऐसी ही पैसे कमाने की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे .

इन लोकप्रिय जानकारीयों को भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके सीखे हैं, जिन्हें में इस ब्लॉग के माध्यम से आपको शायरे करता हूँ. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा भी किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *