नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए-नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको पैसे कमाने के लिए एक शानदार जॉब की जानकारी लेकर आये हैं. यदि आपको भी किसी नौकरी की आवश्यकता है। अथवा कम समय के कार्य करके ज्यादा कमाई करने के इच्छुक हैं । तो अमेजॉन की नौकरी (Part Time Parcel Delivery Job in Amazon) इसके लिए एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि इस पर केवल 4 घंटे काम करके महीने के 50 से ₹60000 तक कमाए जा सकते हैं। इस पोस्ट को पढने के बाद अप यह भी जान पायंगे कि फूड डिलीवरी करने वालों की सैलरी कितनी होती है.
Table of Contents
अमेजॉन में कौन सा कार्य करना पड़ता है (Amazon Delivery Boy Job)
अमेजॉन चूंकि एक बहुत बड़ी कंपनी है एवं भारत के प्रायः प्रत्येक शहरों में इसका विस्तार है। इसलिए आप इस कार्य को अपने ही शहर में रहकर कर सकते हैं। अमेजॉन का उद्देश्य है ग्राहकों तक डिलीवरी का सामान जल्द से जल्द पहुंचाया जाना। जिससे कि उनके व्यवसाय पर अच्छा प्रभाव पड़े एवं ग्राहकों को भी सुविधा हो। ऐसे में उन्हें सामानों को पहुंचाने वाले कर्मचारियों की (delivery boy)अत्यधिक आवश्यकता है। एवं इसके लिए वे जल्द ही अनेकों लोगों को डिलीवरी ब्वॉयस के कार्य का ऑफर देने वाले हैं। इस के अंतर्गत आपको अमेजॉन में ग्राहकों द्वारा किए गए ऑर्डर्स का पार्सल उनके घरों तथा ऑफिसों तक पहुंचाना होता है।
यह भी पढ़ें :
अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन (Amazon Ddelivery Boy Kaise Bane)
इसके लिए आप ईमेल के माध्यम से अपने विषय में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दे कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एवं जब कंपनी आपको अपने कर्मचारी के रूप में चून लेती है ।तो आपको उनके द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त आप अपनी पसंद के सामानों का चयन डिलीवर करने के लिए कर सकते हैं। आप छोटे सामान डिलीवर करना चाहते हैं या बड़े या आप अपनी पसंद के अनुरूप सुनिश्चित कर सकते हैं। एवं बड़े सामानों के डिलीवरी करने के लिए आपके पास बड़ी गाड़ी की सुविधा ना होने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ आपको बड़ी गाड़ी प्रदान करती है।इस कार्य के लिए आप पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाता। आपकी इच्छा होने पर जब चाहे इस कार्य को छोड़ भी सकते हैं। लेकिन यदि आप कार्यों को अच्छी तरह से ना कर पाए तो कंपनी के द्वारा स्वयं ही आपको निकाल दिया जाएगा।
कितने देर तक कार्य करना होता है इस पर (Amazon Courier Delivery Boy Job Time)
अमेजॉन कंपनी में सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक कार्य सुचारू रूप से चलता है। एवं इसमें में प्रतिदिन लगभग एक सौ से डेढ़ सौ पार्सल आपको डिलीवर करने के लिए दिए जाएंगे। जो कि आपको अमेजॉन के गोदाम से प्रायर 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक में ही पहुंचाने होंगे। एवं इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार सुबह 7:00 से रात के 8:00 के बीच कभी भी पहुंचा सकते हैं। क्योंकि यह आपको अधिक दूर तक पहुंचाना भी नहीं होगा एवं रोज के केवल 100 से डेढ़ सौ पार्सल होंगे जिससे आप 4 से 5 घंटे के अंतर्गत में ही पूर्ण कर सकते हैं।
आवेदन करने हेतु आवश्यक शर्तें (Amazon Courier Job Vacancies Rules)
यदि आप भी डिलीवरी बॉय के कार्य हेतु आवेदन करना चाहते हैं:-
1.तो इसके लिए आपके पास स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई पूर्ण करने का प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट, आप की डिग्रियां दिखानी अनिवार्य होंगी।
2. एवं इसके अतिरिक्त आपके पास अपना बाइक अथवा मोटरसाइकिल वगैरह कुछ भी जिससे आप डिलीवरी के कार्य को सरलता से कर सकें होने चाहिए।
3. एवं आपका वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
4. आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि परिचय पत्र होना आवश्यक है।
निम्नलिखित लिंक पर जाकर आप भी कर सकते हैं आवेदन:-
https://logistics. amazon.in/apply now
अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी (Amazon Delivery Boy jOB Salary in India)
वैसे तो डिलीवरी ब्वॉय (Amazon Courier Boy Job) का मासिक वेतन 12000 से 15000 रुपये निर्धारित है कंपनी द्वारा। किंतु यदि आप प्रत्येक पार्सल के आधार पर कार्य करते हैं तो आपको एक पार्सल की लगभग ₹15 प्रदान किए जाते हैं। किंतु आपकी गाड़ी के पेट्रोल का खर्च कंपनी नहीं उठाती है इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी होगी। कंपनी के अनुसार यदि आप पार्सल के आधार पर शुल्क ले रहे हैं। एवं पूरे महीने आप नित्य डेढ़ सौ पार्सल डिलीवर करते हैं तो महीने के 60000 तक की कमाई हो सकती है आपकी।
[…] अमेज़न वर्क होम जॉब्स की पूरी जानकारी य… […]