नमस्कार दोस्तों ! Paisekaisekamaye ब्लॉग की Pese Kamane Bale App कैटेगरी में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम आपको इस कैटेगरी में पैसे कमाने वाले एप से सम्बंधित शानदार जानकारी देते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको अपने बिजनिस बढाने के लिए एक मोबाइल एप “Dukaan” कि जानकारी देने जा रहे हैं.
दुकान एप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ,जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपने दुकान को ऑनलाइन करके समान बेच सकता हैं । जैसे आपने देखा ही होगा- flipkart,amazon और myntra ये भी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की दुकान ही है । जहा से लोग समान खरीदना पसंद करते है। ये एप एक भारतीय ऐप्लिकेशन है जिसे महाराष्ट्र के रहने वाले सुमित शाह ने 9 जून 2020 में लॉन्च किया था।
ये एप अब इतना लोकप्रिय हो गया है की अभी तक प्ले स्टोर में करीबन 50 लाख से अधिक लोगों ने इस एप डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल किया है। और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है।
इस एप में आपकों अपनी ऑनलाइन दुकान बनानी होती है और फिर इस दुकान में आपको वो प्रॉडक्ट को ऐड करने होते हैं जो आप बेचना चाहतें हैं । अगर आप गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए, तो यह एप आपके बहुत काम आ सकती है.
प्रॉडक्ट की लिस्ट तैयार करने के बाद आपकों whatsapp,facebook or instagram जैसे सोशल प्लेटफॉर्म में शेयर करना होता है जहा से लोग आपकी कोई भी प्रॉडक्ट को पसंद करके अपना समान ऑर्डर कर सकते हैं।
आप निश्चिंत रहिए, ये एप बिल्कुल सुरक्षित है जहा पर आपका डेटा,ऑटो बैकअप हो जाता है और क्लाउड स्टोरेज में स्टोर रहता है जिससे कभी आपका मोबाइल खो जाने पर डेटा खोने का डर नही रहता है।
Table of Contents
दुकान एप (Dukaan App Review)
S. No. | Description |
---|---|
एप का नाम | Dukaan – Create Online Dukaan |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Digital Store App Made in India |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.1 Star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 लाख से ज्यादा |
एप का साइज | 17 MB |
रिलीज़ डेट | 09 June 2020 |
डाउनलोड लिंक | Dukaan App |
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है-
दूकान एप के फाउंडर कौन हैं ? (Dukaan App Founder Suumit Shah)
सुमित शाह, बेंगलुरु स्थित Dukaan ऐप के संस्थापक और सीईओ हैं। सुमित शाह को आज के समय कौन नहीं जानता हैं, वह एक सेल्फ मेड मिलिनियर मे से एक हैं | जिन्होंने अपने दम पर अपनी कंपनी खड़ी की हैं | लेकिन यह इतना भी आसान नहीं था | अपनी शुरुवात उन्होंने दूसरे युवा लडको की तरह ही की थी | उन्होंने पढाई के बाद जॉब की तलाश भी की | लेकिन उनके अन्दर कुछ करने का भी जोश था | इसीलिए उन्होंने स्कूल टाइम से ही इन्टरनेट के बारे में जानना शुरू कर दिया था |
इन्टरनेट की मदद से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, जिसे उन्होंने अपने जीवन मे अप्लाई भी किया | उन्होंने अपने जीवन में पैसे कमाने की शुरूआत एक कपडे के शोरुम से ही की थी. जहा उनेह 2200 रूपए महीने की सेलरी मिलती थी | लेकिन बाद में उन्होंने यह जॉब छोड़ दिया | उन्होंने google और youtube की मदद से ही web developing का काम भी सिखा | इस skill से वह blogging प्लेटफार्म पर website बनाते थे | और उन्हें बेचकर पैसा कमाते थे |
इसके बाद वह लगातार काम करते रहे | और जब पूरी दुनिया में कोरोना का समय आया | तो सभी जगह लॉकडाउन लग गया | इसी साल 2020 में सुमित को एक विचार आया | की लॉक डाउन के कारण कोई भी घर के बाहर नहीं जा सकता है | इसमे खास कर दुकानदारो को सबसे बड़ी समस्या थी | इसीलिए उन्होंने सोचा की एक ऐसा भारतीय एप्प बनाया जाए जोकि ऑनलाइन सेलिंग के काम आ सके | और इसी विचार से उन्होंने दुकान एप का निर्माण किया .
दुकान एप को कैसे डाउनलोड करें (Apni Dukaan App Download)
इस Dukan App को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिये आपको कुछ नही करना है ।
प्ले स्टोर में जायें और सर्च बार में दुकान एप में लिख कर सर्च करे । सर्च करने पर आपके सामने ये एप आ जाएगा और फिर आप इसे इंस्टाल कर लिजिये।
दुकान एप में अपनी दुकान कैसे बनाये (Dukan App Me Apni Online Shop Kaise Banaye)
अब आपने इस एप को डाउनलोड कर लिया है ।
इसके बाद आपकों सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा ।
नीचे हमनें आपकों अकाउंट बनाने के लिये स्टेप्स बताये है जिन्हें आप फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकतें हैं ।
- एप को ओपन करे,ओपन होने के बाद सबसे पहले आपकों इसमें अपना मोबाइल नम्बर डालना है।
- नम्बर डालने के बाद आपकों सामने स्टार्ट बटन पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आयेगा,इसे OTP वाले जगह पर भर लें ।
- इसके बाद आपकों अपना Business type को चुनना है।
- अगर आपकी दुकान है तो आपको dukan owner पर क्लिक करना होगा।
- और अगर आप अपनी दुकान को घर से ही शुरु करना चाहतें हैं तो आपकों Dukan plus में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकों continue पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकों अपने दुकान की डिटेल्स डालनी होगी।
- जिसमे आपकों अपने बिजनेस का नाम और कटेगरी को भरना होगा और finish बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी दुकान बन चुकी है और आपकों इस दुकान में प्रॉडक्ट को ऐड करना है।
दुकान एप पर प्रॉडक्ट एड़ कैसें करे (Online Shop Me Product Kaise List Kare)
दुकान पर प्रॉडक्ट एड़ करने के लिये नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप प्रॉडक्ट का नाम भरें और कंटिन्यू पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आप प्रॉडक्ट के डिटेल्स इस तरीके से भरें-
• प्रॉडक्ट की फोटों (08 फोटों)
• प्रॉडक्ट की कटेगरी ।
• प्रॉडक्ट का दाम/मूल्य
• प्रॉडक्ट का यूनिट।
• प्रॉडक्ट की डिटेल्स
अगर आपकों प्रॉडक्ट से सम्बंधित और भी डिटेल्स देनी है जैसे- प्रॉडक्ट का साइज़,कलर आदि तो आप add variants पर क्लिक करें, और सारी डिटेल्स भरने के बाद Add product पर क्लिक कर दें ।
अब आपका प्रॉडक्ट ऐड हो चुका है फिर आपकों इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया में शेयर कर देना है।
दुकान एप के फीचर (Top Features of Dukaan Mobile App)
• इस दुकान्ं एप पर आप दुकान के ऑर्डर, कितनी सेल हुए,कितने लोगों ने आपकी दुकान को देखा ये सारे डिटेल्स के साथ आपकों मिल जाते हैं ।
• इस एप पर अपनी दुकान का बिजनेस कार्ड, स्टोर के लिये बेनर और साथ ही वॉट्सएप्प में स्टोरी भी लगा सकते हैं ।
• और यदि आपकों कुछ दिनों के लिये अपनी दुकान को बंद करना हो तो इसके लिये आपको ऑनलाइन के ऑप्शन में जाकर दुकान बंद भी कर सकते हैं ।
• सबसे अच्छी बात ये है की इस एप पर आपकों किसी भी तरह का ऑर्डर करने पर कोई कमिशन नही देना पड़ता ।
• और आप अपनी रोज की बिक्री की रेपोर्ट आप PDF या excels पर भी बना कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
• और साथ ही आप अपने दुकान का QR कोड generate भी कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकतें हैं ।
दुकान एप को कैसे इस्तेमाल करे (Online Dukan Kaise Khole)
इस एप की मदद से आप अपने ऑर्डर को भारत के किसी भी कोने से भेज सकतें हैं ।
जिसके लिये आपकों अपने डिटेल्स इस निम्न तरीके से भरना होगा जैसे-
• आपका पुरा नाम
• फ़ोन नंबर
• स्टोर का पता
• शहर
• राज्य
• पिन कोड
• GST नंबर
इन डिटेल्स को आपकों पुरा भर लेना है और FINISH SET UP पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपकों कुछ स्टेप्स और फॉलो करने होंगे जैसे-
• पहले आपकों ऑर्डर लेना है ।
• अब आपका ऐक्टिव ऑर्डर हो गया है ।
• फिर शिप ऑर्डर पर क्लिक करे ।
• यदि आप ऑर्डर को खुद डिलीवर करना चाहतें हैं या फिर दुकान के मदद से डिलीवरी करना चाहते हैं ।
• अगर आप दुकान से डिलीवरी करना चाहतें हैं तो Dukaan Delivery पर क्लिक करें ।
• ऑर्डर का वजन करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दें ।
• इतना करने पर आपकों अपने ओर्डर की पूरी डिटेल्स दिख जाएगी।
• इसके बाद आपकों Request Delivery पर क्लिक कर देना है।
ये सब करने के बाद आपकों दुकान डिलीवरी पर आपकी रेक़ुएस्ट दिखाई देगी और कूरियर पार्टनर आपके पास 24 घंटे के अन्दर ऑर्डर लेने आ जाएगा। और आपके ग्राहक को 3 से 5 दिन में आपका ऑर्डर उन तक पहूंचा देगा। और आपका पेमेंट भी ओर्डर डिलीवर होने के 4 दिन बाद मिल जाता है।
दुकान एप से पैसे कैसे कमाए (Digital Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आप दूकान एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहाँ ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने होंगे. जैसे की हमने आपकों ऊपर बताया ही है की आप अपने दुकान को इस एप के जरिये ऑनलाइन प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं और पुरे भारत में कही भी बेच सकते हैं । इसीलिए जितने अधिक प्रोडक्ट आप यहाँ लिस्ट करेगे और बेचेंगे उतने ही अधिक पैसे आप दूकान एप से कमा सकते हैं.
जिस प्रकार आपने अपने लोकल मार्किट में देखा होगा कि एक छोटी दुकान है और एक बड़ा मॉल है. वहां मॉल में अधिक प्रोडक्ट या सामान होता है. इसीलिए वहां ज्यादा लोग आते हैं और ज्यादा सामान खरीदते हैं. और मॉल वाले ज्यादा पैसा भी कमाते हैं.
इसी तरह आप भी की दुकान एप के जरिये अपने सामान का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं और ज्भीयादा से ज्यादा सामान बेचकर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं ।
दुकान एप के फीचर (Best Features of Online Dukaan App Hindi)
इस एप में जीतने भी फीचर दिए हैं हम आपकों उनके बारे में बता रहें हैं और कैसे इस्तेमाल करते हैं वो भी बतायेंगे।
जब आप इस एप को खोलते हैं तो सबसे पहले आपके सामने आता है।
Home- होम में आपकों आपकी दुकान के ऑर्डर,टोटल सेल, व्यूस यानी की आपकी दुकान को कितने लोगों ने देखा।
सारी डिटेल्स दिख जाती हैं ।
Order- इस फीचर में आपको अपने ऑर्डर से सम्बंधित पूरी डिटेल्स दिख जाती हैं जैसे-
• कितने ऑर्डर अभी पेनड़ींग है।
• कितने ऑर्डर modified हुये ।
• कितने ऑर्डर की डिलीवरी चली गई हैं ।
• कितने ऑर्डर रिजेक्ट हुए , और कितने एक्सेप्ट हूई है ।
Product- इस फीचर में आप नए प्रॉडक्ट और नये कटेगरी को भी ऐड कर सकते हैं ।
Manage- इस फीचर के अन्दर आपको बहुत सारे विकल्प दिख जाएंगे जैसे-
• Promotional design- यह पर आप अपने दुकान को आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस कार्ड, बेनर, और वॉट्सएप्प स्टोरी बना सकते हैं ।
• Online payement- इसमें आपको अपने बैंक की डिटेल्स भरनी हैं जिसके बाद आपकी दुकान ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी भी एक्सेप्ट कर सकता हैं ।
• Discount coupons- इसकी मदद से आप नये डिस्काउंट कूपन भी बना सकते हैं ।
• MY CUSTOMER- ये आपके ग्राहक हैं जो आपसे ऑर्डर लेते हैं I
• EXTRA CHARGE- यह से आप अगर दूर डिलीवरी भेजते हैं तो आप इसमें एक्स्ट्रा चार्ज भी लगा सकते हैं ।
• ORDER FORM- इस फीचर से आप अपने ऑर्डर फॉर्म भी बना सकतें हैं ।
• DUKAAN DELIVERY- आप इसकी मदद से देश के किसी भी कोने में अपना ऑर्डर भिजवा सकते हैं जिसके लिये आपकों अपने स्टोर में पूरी डिटल्स और GST भरना होता हैं ।
• STORE QR- इससे आप अपने दुकान का QR कोड भी बना सकते हैं ।
ACCOUNTS- इसकी मदद से आप अपनी दुकान की डिटेल्स को चेंज कर सकते हैं और दुकान को PC में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपकों वीडियों भी देखने को भी मिल जाता हैं ।
निष्कर्ष –
FAQ –
Q. ऐसा कौन सा ऐप है जिसमें पैसे कमा सकते हैं?
Ans. आज बहुत सारे एप ऐसे हैं जिनकी सहायता से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जैसे गूगल पे, फोन पे, एमपीएल, कैश करो, आदि.
Q. दूकान एप से पैसे कैसे कमायें ? 1000 रोज कैसे कमाए app?
Ans. Dukaan App से पैसे कमाने सबसे अच्छा तरीका है कि आप इस एप में अपने ज्यादा प्रोटक्ट लिस्ट करें. अगर यहाँ जितने अधिक प्रोडक्ट लिस्ट होंगे तो उतने ही ज्यादा लोगो को आप बेच सकते हैं. और उतना ही अधिक पैसा आप कमा सकते हैं. आप एक दिन में ही हजारों रुपये आसानी से कमा सकतेह हैं.
Q. दुकान ऐप का उद्देश्य क्या है?
Ans. Dukaan App एक ऑनलाइन दुकान है जो आपको अपने प्रोडक्ट लिस्ट करके सेल करने का मौका देता है. यही इस एप का उद्देश्य है कि आप अपने प्रोडक्ट लिस्ट करें और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमायें.
Read Also :