Olx Se Paise Kaise Kamaye : OLX Hindi Me

Whatsapp Join Join
Telegram Join Join

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सर्च कर रहे हैं तो आज कि पोस्ट “Olx Se Paise Kaise Kamaye” एक बार जरुर पढ़ें. दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग की ऑनलाइनपैसे कमाने वाले एप केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. यह पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम जॉब्स भी है. और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आपने OLX के बारे में तो सुना ही होगा और बहुत सारे लोगों ने तो इस प्लेटफॉर्म पर अपना समान बेचा और कुछ समान खरीदा भी होगा।  आप इस OLX प्लेटफॉर्म के बारे में बस इतना ही जानते हो की यहा से कोई भी चीज़ बेची और खरीदी जाती है। लेकिन आज की पोस्ट “Olx से पैसे कैसे कमायें | Olx se paise kaise kamaye” में हम आपको बतायंगे कि Olx से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.

OLX से पैसे कमाने के स्किल्स | Olx Se Paise Kaise Kamaye | How Does Olx Make Money

दोस्तों OLX से पैसे कमाने के लिये आपके पास स्किल्स होना बहुत जरूरी है। ऐसा नही है की सिर्फ इसी प्लेटफॉर्म में स्किल्स होना जरूरी है जिस भी फ़ील्ड में आप काम करना चाहोगें हर जगह में स्किल्स की जरुरत पड़ती है तभी आप उस काम से अपना फायदा निकाल सकते है। इनमें से कुछ स्किल्स की बात हम यहाँ करने वाले हैं जो आपको olx से पैसे कमाने में बहुत सहायता करेंगी.

olx se paise kaise kamaye

Read also :

प्रॉडक्ट टेस्टिंग –  OLX Products Testing

दोस्तों जैसा की आपकों पता है की OLX में समान बेचा या खरीदा जाता है तो जो उपभोक्ता उस समान को लेने की सोचता है तो वो सबसे पहले सामन की गुणवत्ता की जांच करता है की समान किस तरह का है या कितना सही कितना बेकार है।
इसी चीज़ का स्किल्स आपको आता है मतलब प्रॉडक्ट टेस्टिंग के बारे में जानकारी है तो आप यहा से पैसा कमा सकते हो।
प्रॉडक्ट टेस्टिंग में आपको उसके प्रॉडक्ट क्वालिटी, प्रॉडक्ट में खराबी क्या है, उसके कीमत कितनी और सही दाम में बिकना चाहिये ।
इन सब की जानकारी आपको होना ही चाहिये।
तभी आप यहा से अपना प्रॉफिट निकाल सकते हो।

कम्यूनिकेशन स्किल्स

दोस्तों सबसे पहले कोई भी चीज़ को बेचने ओर खरीदने से पहले आपका कम्यूनिकेशन अच्छा होना चाहिये।
ताकि जिसको आप समान बेच रहे हो तो किस तरह उस इंसान को आपको भरोसे में लेना है ताकि वो आपका समान ले सके।
और दुसरी और अगर आप किसी से समान खरीद रहे हैं तो किस तरह आप अपने बताये हुए दाम में उस समान को ले सके।
दोनो ही केश में आपकी बात करने की स्किल्स अच्छी होनी चाहिये।

और OLX पर आपको किसी भी प्रॉडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ले और उस सामने वाले पार्टी को अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स से वो समान को बेचे।

OLX से पैसे कैसे कमाए – Olx Se Paise Kaise Kamaye

Olx एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. जहाँ रोज़ लाखों यूजर सामान खरीदने या बेचने आते हैं. इसीलिए यहाँ पैसे कमाने के भी अनेक तरीके हैं. तो आईये जानते है की आप olx से किस तरीके से पैसे कमा सकते है.

OLX पर समान बेचकर और खरीदकर पैसे कैसे कमाए – How Does olx Earn Money

आप यहा से कोई भी समान खरीदिये और उस प्रॉडक्ट टेस्टिंग कीजिये और आपको लगे की प्रॉडक्ट में कुछ खराबी है तो उस समान को ठीक करा कर और अपना उस समान में कमिशन जोड़ आगे बेच सकते हो। दुसरी और आपको OLX में ये देखना है की कौन कौन से समान बिक रहे है।
वैसे तो सारे समान OLX में नही बिकते है परंतु किसी किसी चीज़ की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है जिसे आप खरीद सकते है और उसे और बढ़िया बना कर यानी कलर वग्रेहा करके अच्छा और आकर्षण बना कर उस प्रॉडक्ट में मुनाफा कमा सकते हो।
अगर आपकों OLX में समान खरीदना और बेचना आ गया ना तो आप महीने के 10 से 15 हज़ार तक पैसे कमा सकते है।

OLX पर सेर्विस देकर – Olx Service Dekar Pese Kese Kamaye

दोस्तों अगर आपके पास कोई भी सर्विस है तो भी आप यहा से पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपकी बुक शॉप या रिपेयरिंग या ऐसी शॉप है जिससे आप अपने प्रॉडक्ट को बेच सकते है तो आपको OLX का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
या फिर आप ऐसा काम करते है जिसमे आप लोगों की पुरानी गाड़ियों को खरीदकर उसे OLX में बेच सकते है।
OLX का सही रुप से इस्तेमाल करके आप यहाँ से पैसे कमा सकते है।

OLX पर मकान किराए पर देकर पैसे कमाए।

दोस्तों अगर आपके पास भी कोई रुम या घर खाली पड़े है और आप चाहते है की इन घर या रुम में किरायेदार को रख दिया जाए तो आप OLX की मदद ले सकते है।
आप OLX में घर का एड़ देकर किराए पर चढ़ा सकते है।
बहुत से लोग या फिर बच्चे ऐसे होते है जिन्हें काम करने और पढ़ाई करने के लिये घर अथवा रुम की जरुरत होती है ऐसे में वे आये दिन ऑनलाइन ही ऐसे घर या रुम खोज रहे होते है ऐसे में आप भी ऐसा ही एड़ लगा कर उसके नीचे अड्रेस और रेंट लिख कर OLX में डाल सकते है।
और एक बार ग्राहक से डील पूरी होने पर आप OLX से पैसे कमा सकते है।

OLX जॉब से पैसे कैसे कमाए।

अब आप सोचेगे की समान खरीदना और बेचने तक तो ठीक था परंतु OLX पर जॉब से कमाई।
जी हा आप OLX में जॉब लेकर भी कमा सकते हो।
यहाँ से आप जॉब सर्च कर सकते है जैसे डाटा एन्ट्री, सेल्स सेर्विस आदि जैसे बहुत से काम आपको मिल जाएंगे साथ ही आप यहा से घर बैठे ही ऑनलाइन काम करने का भी मौका मिलता है।

निष्कर्ष – Olx Se Paise Kaise Kamaye

मित्रों आज की पोस्ट Olx से पैसे कैसे कमायें | Olx se paise kaise kamaye में हमने आपको बताया है की आप घर बठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमा सकते हैं. और olx से पैसे कमाने के लिए क्या स्किल्स होनी चाहिए.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App), पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wale Game Online), ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (On line Jobs Wrok From Home), न्यू बिजनेस आईडिया, आदि पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

यह पोस्ट भी आपके काम आ सकती हैं :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *