पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Pese Kamane Bale Game Online)

Whatsapp Join Join
Telegram Join Join

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (paisekaisekamaye.co.in) ब्लॉग में आपका फिर सर से बहुत बहुत स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं की हम आपको अपने ब्लॉग में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताते रहते हैं जैसे पैसे कमाने वाले गेम (Paise Wala Game) आदि | आज की पोस्ट “पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Pese Kamane Bale Game Online)” में भी हम आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं | जैसे जैसे दुनियां बदल रही है वैसे वैसे पैसे कमाने के तरीके (Paise Kamane Ke Tarike) भी बदल रहे हैं. जिन लोगों के पास अच्छी नौकरी नहीं हैं या बिजनिस करने के लिए पैसे या कोई दूकान नहीं हैं उन लोगों के लिए हजारों नए रास्ते इन्टरनेट ने खोल दिए हैं. आज ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (online jobs work from home) का दायरा बहुत बढ़ चूका है | इनमे से एक रास्ता हैं की ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाये . आज की पोस्ट में हम आपको गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप के तरीके दे रहे हैं. हम आपको यह भी बतायंगे कि पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन | Paisa Kamane Wala Game App कौनसे होते हैं.

Paisa Kamane Wala Game

ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम (Game Khel Kar Paise Kamane Wala App)

कई लोगों के मन में सबसे पहले सवाल यही आता है की लोग ऑनलाइन गेम्स से पैसे कमाते कैसे हैं? तो आज आपको इसका जवाब यहाँ दिया जा रहा है . आपको बता दें की ऑनलाइन गेम्स खेलकर कई तरीकों से पैसे कमाया जाता है . यह तरीकें हैं :-

  • गेम्स बनाकर पैसे कैसे कमायें?
  • गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमायें | गेम खेलो पैसा कमाओ
  • गेम्स की रिकॉर्डिग करकर पैसे कैसे कमायें?
  • गेम्स सिखाकर पैसे कैसे कमायें?

यह भी पढ़ें –

Paise Wale Game बनाकर पैसे कैसे कमायें

दोस्तों जो लोग गेम्स बनाते हैं वो इस फिल्ड में सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं. क्योंकि बाकी लोग तो इस गेम्स की पब्लिसिटी ही करते हैं. जो कंपनियां या लोग पब जी जैसे बड़े बड़े गेम्स बनाते हैं उन गेम्स में लोग नई नई टूल्स खरीदते हैं जिससे गेम्स बनाने वालों को करोड़ों की कमाई होती है.

गूगल प्ले स्टोर में आपको कुछ गेम्स पेड भी होते  हैं. और उन्हें खेलने के लिए आपको उनकी एप्स को खरीदना पड़ता  है. जिससे गेम्स डेवलपर की बहुत अच्छी कमाई होती है.

इसके अतिरिक्त जो गेम्स फ्री में डाउनलोड हो जाते हैं उनपर आप विज्ञापन देख सकते हैं. इन विज्ञापनों से ही गेम्स बनाने वाले लाखों रुपये महिना कमा लेते हैं.

लेकिन गेम्स बनाने के लिए आपके पास टेक्नीकल जानकारी होना बहुत जरुरी है. आपको इसके लिए बहुत सारी लैंग्वेज जैसे java, C++, Oracle, आदि सीखनी होती है. जिसकी मदद से आप कोई भी गेम्स बना सकते हैं .

गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें (Paise Wala Game)

गेम से और  पैसे कमाने का सबसे पोपुलर और सबसे आसान तरीका यही है की आप   गेम्स खेले और उससे पैसे कमायें.   क्योंकि दुनियां में बहुत सारे लोगों को मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम्स खेलने का शौक होता है. और अगर यही शौक ही आपको बहुत सारे पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (money earning games) पैसे कमाने का मौका दे दे तो सोने पे सुहागा होगा .

गेम्स खेलकर पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे आपने आजकल MPL एप (paisa kamane ka game) के बारे में सुना होगा, या MY11 Circle मोबाइल एप (earn game app) के बारे में सुना होगा. यह सभी एप्स गेम्स पर ही बनाई गई हैं. इन एप्स पर आपको बहुत सारे गेम्स खेलने को मिलते है. जिससे आप जीतकर पैसा कमा सकते हैं. मतलब आप यहाँ आप कोई गेम खेलो और पैसे कमा सकते हो. ऐसे ही आप और भी गेम डाउनलोडिंग कर सकते हैं जैसे – लूडो गेम खेलो पैसा जीतो, विंजो गेम डाउनलोड करो, पब्जी गेम खेलो पैसे जीतो, आदि.

पैसे कमाने वाला गेम एप्स से आप भी पैसे कमाते हैं और एप्स बनाने वाली कम्पनियाँ भी.  इन एप्स की कमाई के बारे में आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की इनके विज्ञापन करने वाले बड़े बड़े क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर आदि  है.

Games Recording Se Paise Kamane Wala Game

दोस्तों गेम्स खेलकर आज लाखों लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं, दरअसल जो लोग गेम्स खेलते हैं वह खेलते वक्त अपने आपको इन्टरनेट पर लाइव कर देते हैं. और कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. या वह जब गेम्स खेलते हैं तो अपने गेम्स की रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और उस रिकॉर्डिंग को वीडियो प्लेटफोर्म YouTube और फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं. बहुत सारे लोग उन वीडियो को देखकर अपना मनोरंजन भी करते हैं और उन गेम्स को खेलना भी सीखते  हैं. इससे गेम्स खेलने वालों के विडिओ के व्यू लाखों में पहुँच जाते हैं . और उन विडियो पर विज्ञापन लाकार वह लाखों रुपये कमा लेते हैं. आजकल तो गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करने वालों को देखने वाले लोग पैसे भी डोनेट कर देते हैं . आप भी मनोरंजन क एलिए इस प्रकार के गेम खेलो पैसा जीतो.

यह भी पढ़ें – MPL App Se Paise Kamaye

गेम्स सिखाकर पैसे कैसे कमायें (Online Paisa Kamane Wala App Game)

दोस्तों जब आप किसी काम में माहिर हो जाते हैं तो आप उस काम को दुसरे को सिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ऐसा ही ऑनलाइन गेम्स की फिल्ड में होता है. जब आप किसी गेम्स बार बार जीतने लगते हैं तो आप के बेस्ट प्लेयर बन जाते हैं. आपको उस गेम्स की सभी जानकारी हो जाती है की कब क्या करना है, कैसे खेलना है. अब यह जानकारी आप वीडियो के माध्यम से या अपने आस पास के लोगों को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

आज ऑनलाइन मार्किट में रोज़ नए नए गेम्स आ रहे हैं . और लोग उन्हें जल्द से जल्द सीखना चाहते हैं . इन्हें सीखकर आप दूसरों को सिखा सकते हैं.

गेम खेल कर फ्री में पैसा कमाने वाला गेम (Online Paise Kamane Wala Game Free)

जब से लोगों को पता चला है की गेम्स द्वारा भी पैसे कमाए जाते हैं तब से लोग गूगल और इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं की Paisa Kamane Wala Game कौनसे है, Game Khelkar Paisa Kamane Wala Game App कौनसे हैं, Paisa Kamane Wala App कौनसे हैं.

इसीलिए आपको भी online game earn money की जानकारी लेना भी बहुत आवश्यक है. दोस्तों अगर आप किसी गेम्स को रिकॉर्ड करकर और उसे लाइव करकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पोपुलर गेम्स सिखने होंगे और उनकी रिकॉर्डिंग करकर Youtube या फेसबुक पर अपलोड करने होंगे.

पहले तो पब जी सबसे पपुलर गेम्स था जिससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे थे | लेकिन अब भारत में इसे बेन कर दिया गया है, इसीलिए आप इन्टरनेट पर सर्च कर ले की कौनसे गेम्स की डिमांड जादा हा तो आप उस गेम्स की रेकोर्डिंग करकर वीडियो बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

paisa kamane wale game online

गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स (Online Paisa Kamane Wala App Game)

इसके अतिरिक्त अगर आप रिकॉर्डिंग नहीं करना चाहते और केवल गेम्स वाली मोबाइल एप पर ही खेलकर पैसा कमाना चाहते  हैं तो आपके लिए गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स (Play Money Earning Games) भी उपलब्ध है | जैसे MPL APP, Dream11 App, My11Cirle Apps पर गेम्स खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

Paise Wala Game “क्रिकेट गेम” (Pese Kamane Bale Game)

अगर आप क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए पैसे कमाने वाले (Best Paise Kamane Wala Game) क्रिकेट गेम भी उपलब्ध हैं | जैसे माई 11 सर्किल,  11 विकेट्स आदि | आप इन पैसे वाले गेम (paisa wala game) को अपने मोबाइल पर ही कोई गेम खेलो और पैसा कमा सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की पैसे कमाने वाले ऑनलाइन क्रिकेट गेम कौनसे हैं तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें “

इसके अतिरक्त आपको दूसरी एप्स भी प्ले स्टोर पर मिल जाति हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं – उनकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

गेम बनाकर पैसे कैसे कमायें (Online Paise Kamane Wala Game)

अगर आप अपना गेम बनाना चाहते है तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल एप बनाना सीखना होगा. या आपको किसी गेम एप developer से अपना गेम बनवाना पड़ेगा. और इसके लिए अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. वासी तो आज बहुत सारी गेम बनाने वाले वेबसाइट और मोबाइल एप (game banane wala app) आ रहे हैं जहाँ पर आप आसानी कोई भी मोबाइल एप बना सकते हैं.

निष्कर्ष : ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम (Paisa Wala Game Online)

दोस्तों आज की पोस्ट “गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए | Paisa Kamane Wala Game App” में हमने देखा की हम ऑनलाइन गेम्स (earn by playing games app) द्वारा कैसे पैसे कमा सकते हैं. हम इस टॉपिक पर हमेशा रोचक जानकारी लाते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग पैसे कैसे कमायें को सब्सक्राइब कर लें .

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. और आप भी कुछ नया जानना छे हैं तो हमें जरुर लिखें  .

हम अपने ब्लॉग में आपको ऐसे ही पैसे कमाने वाले एप और गेम खेल के पैसे कैसे कमाए की शानदार जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें |एक दम फ्री ब्लॉग है |

जय हिन्द

यह भ पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

16 Comments

  1. Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested

Leave a Reply to TalibCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *