X – Twitter Se Paise Kaise Kamaye : ट्विटर से पैसे कैसे कमायें

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

ट्विटर जो अब X कहलाता है ALON MUSK ने इसी वर्ष ख़रीदा है. और इसमें कमाने के बहुत अच्छे तरीके जोड़े हैं. आज हम आपको बतायंगे कि X या Ttwitter Se Paise Kaise Kamaye. ट्विटर( Twitter) क्या है, इसका इतिहास और कैसे और क्यों एलोन मस्क ने (Twitter) को खरीदा, और आप कैसे ट्विटर के माध्यम से पैसे कमा सकते है

ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस और माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जोकि अमेरिकन कंपनी Twitter, Inc. द्वारा संचालित की जाती थी लेकिन अब ALON MUSK ने इसे खरीद लिया है और इसका नाम ‘X’ रख दिया है. इस पोस्ट में हम X को अभी ट्विटर के नाम से ही लिखेंगे.

इस प्लेटफार्म पर आप अपने विचार लिखकर व्यक्त कर सकते है, ट्विटर के इस इस प्लेटफॉर्म में उसे “ट्वीट” शब्द से परिभाषित किया गया है | और आपके उस ट्वीट से दूसरे लोग भी जुड़ सकते है या फिर आप भी किसी दूसरे ट्वीट से जुड़ सकते है उसे लाईक, और रीट्वीट करके, या फिर आप उसी ट्वीट में कमेंट करके भी अपनी बात शेयर कर सकते है | यूजर ट्विटर का इस्तेमाल इंटरनेट ब्राउज़र या ट्विटर ऐप के जरिये कर सकते है | ट्विटर में ट्वीट करने या लिखने की एक तय शब्द सीमा है जिसके अंदर आपको अपना ट्वीट पूरा करना होता है, ये शब्द सीमा 280 शब्द की है, 2017 से पहले ये शब्द सीमा सिर्फ 140 शब्द की थी |

अपनी बात लिखने के अलावा आप फोटोज और विडिओस भी ट्विटर संग शेयर कर सकते है, जहाँ वीडियो की लम्बाई 140 सेकंड से ज्यादा की न हो | हालाँकि वर्ष 2022 में ट्विटर के संपूर्ण अधिकार अमेरिकन अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क़ ने $44 बिलियन में खरीद लिए है जिसके बाद उन्होंने ट्विटर में काफी बदलाव किये जिनमे से एक प्रमुख बदलाव “ट्विटर प्रीमियम” के तौर पे लॉन्च लिया गया है, जहाँ ट्विटर यूजर कुछ महीने के भुगतान से ट्विटर प्रीमियम अकाउंट का फायदा उठा सकते है, जिसमे उनके लिए कोई भी तय शब्द सीमा ट्वीट करने की नहीं रहेंगी, और साथ ही ही 140 सेकण्ड्स से ज्यादा की वीडियोस भी वे लोग ट्विटर में अपलोड कर पाएंगे |

ट्विटर IOS, IpadOS, Android, Windows, macOS जैसे सभी प्लेटफॉर्म में चलता है | और इसे Java, Ruby, Scala, Javasript में लिखा गया है |

Twitter Se Paise Kaise Kamaye

यह रोचक पोस्ट भी पढ़ें :

ट्विटर का इतिहास (Twitter Founder)

ट्विटर (सोशल मीडिया ऐप) का निर्माण आज से 16 वर्षपूर्व मार्च 21, 2006 को हुआ, जो कि काफी सारी भाषाओं मंछ उपलब्ध है | और ट्विटर को उसी साल 15 जुलाई, 2006 को लॉन्च किया गया | ट्विटर के फाउंडर जैक डोरसे, नोआह ग्लास, बिज़ स्टोन और एवन विल्लियम्स है, और आज ट्विटर के दुनिया भर में 330 मिलियन से भी ज्यादा यूजर ट्विटर से जुड़ चुके है | कंपनी Twitter,Inc. सैन फ्रांसिस्को में स्थापित की गयी है, और जिसके दूसरे लगभग 25 से ज्यादा ऑफिस दुनिया भर में अलग अलग देशों में मौजूद है |

ट्विटर माइक्रोब्लॉगिंग साइट (सोशल मीडिया सर्विस)
खोज मार्च 21, 2006
लॉन्च तारीख जुलाई 15, 2006
फाउंडर जैक डोरसे, नोआह ग्लास, बिज़ स्टोन और एवन विल्लियम्स
ओनर (कंपनी) Twitter,Inc.
यूआरएल twiter.com
यूजर 330 मिलियन
मेन ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, USA

साल 2013 में ट्विटर टॉप 10 सबसे ज्यादा विजिट कि गयी सोशल मीडिया साइट में से एक बनी, और वर्ष 2019 – 20 तक ट्विटर के 330मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हो चुके थे |

एलोन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण, आखिर एलोन मस्क ने क्यों खरीदा ट्विटर को?

मस्क खुद को एक फ्री स्पीच एक्टिविस्ट कहते है, जिनके मुताबिक़ फ्री स्पीच होना सबके लिए जरूरी है, और किसी भी रूप में किसीको इसके लिए दबाया नहीं जाना चाहिए, और इस कारण से एलोन मस्क ने ट्विटर की भी काफी आलोचना इसे खरीदने से पहले की थी उनके मुताबिक़ ट्विटर फ्री स्पीच को बढ़ावा नहीं देता है और ट्विटर द्वारा आपत्तिजनक चीज़ों के नाम पर कुछ ट्वीट्स और लोगो के अकाउंट ब्लॉक करना वे फ्री स्पीच के खिलाफ मानते है, जिसका एलोन मस्क ने काफी विरोध भी अपने ट्वीट के जरिये काफी बार किया था |उनके मुताबिक़ ट्विटर एक काफी अच्छा मंच लोगो के लिए साबित होगा अगर ट्विटर द्वारा लोगो कि फ्री स्पीच को दबाया न जाए उनके पोस्ट और उनके अकाउंट को ब्लॉक करके, जिसे वे बदलना चाहते थे, और ट्विटर को एक खुला मंच के तौर पे तब्दील करना चाहते थे, जिस कारण से ही उन्होंने ट्विटर को सम्पूर्ण रूप से खरीदना चाहा, और वही वजह थी की खरीदने के बाद उनका पहला ट्वीट भी इस बात पर ही था कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति कि आज़ादी और फ्री स्पीच जरूरी है और ये भी कहा कि कैसे नए फीचर्स और ट्विटर अल्गोरिथम को पब्लिक सोर्स करके वे ट्विटर को बेहतर बनाना चाहते है और लोगो का इसपर भरोसा बढ़ाना चाहते है |

ट्विटर के माध्यम से पैसे कैसे कमाते हैं (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)

चलिए अब जानते है की कैसे आप ट्विटर के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है, जिसके निम्न तरीके है –

सबसे पहले इन तरीकों को सीखने से पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर ध्यान देना होगा और उसे एक प्रोफ़ेशनल लुक देना होगा जैसे आप एक अच्छी सी प्रोफाइल पिक्चर जो आपको व्यक्त करती है लगानी है और साथ ही आप एक बैकग्राउंड कवर इमेज भी अपलोड करें और उसी के साथ एक Niche भी अपना सेलेक्ट करे जिसमे आप अपना कंटेंट बनाएंगे और उसी के हिसाब से अपना कवर इमेज सेलेक्ट करे, उसके बाद ध्यान रहे की आप ट्विटर पे एक्टिव भी रहे, और अपने Niche के आधार पर ट्वीट करे प्रत्येक दिन 2 से 3 बार कम से कम और साथ ही आप फोटोज और वीडियोस भी अपलोड करते रहे, और ध्यान रहे की आप ट्वीट करते समय अपने Niche के आधार पर हैशटैग्स का प्रयोग करे जिससे आपके ट्वीट्स और कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके, और हो सके तो ट्रेडिंग टॉपिक्स पर भी अपनी राय रखे जिससे आप लोगो की नज़रों में ज्यादा से ज्यादा आ सके |

आपको ये सारे स्टेप्स फॉलो करने है, और अगर आपका कंटेंट अच्छा होता है तो जरूर आपकी ये मेहनत जरूर रंग लाएगी और आपके फॉलोवर्स कुछ महीनों के भीतर अच्छे खासे हो जाएंगे |

अब बात करते है विभिन्न प्रकार के जरिये जो आप अपना सकते है ट्विटर में अपनी कमाई करने के लिए, अगर आप एक ऑडियंस बेस अपना बना लेते है तो –

यह रोचक पोस्ट भी पढ़ें :

1 – Sponsors Karke X Se Pese Kamane Bale App

ट्विटर के माध्यम से सबसे अच्छा तरीका कमाई का स्पोंसर ही है जो आपको आपके फॉलोवर्स और आपकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से pay करते है, इसमें आपको कुछ बड़े या छोटे ब्रांड से संपर्क करना होगा, हाँ अगर आप काफी लोकप्रिय है तो brands आपसे खुद ही संपर्क करेंगे, जिसके बाद आप उनके प्रोडक्ट का प्रचार अपने ट्वीट के माध्यम से करना होगा जिससे आपको पैसा मिलता है, आपने काफी सारे सेलिब्रिटी को ये करते हुए देखा होगा, इस माध्यम से आज बहुतेरे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स लाखो की कमाई कर रहे है |

2 – क्रॉस प्रमोशन (Cross Promotion se Paise Kaise Kamaye)

इस माध्यम से आप किसी दूसरे के अकाउंट को अपने फॉलोवर्स से शेयर करते है, उस अकाउंट को फॉलो करवाने के लिए आप उनसे कहते है, इस माध्यम से आप किसी भी दूसरे ट्विटर या इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट को भी शेयर कर सकते है, उनके अकाउंट धारकों से बात करके, हालाँकि काफी सारे अकाउंट धारक आपके पास खुद ही आएंगे अपना चैनल प्रमोट करवाने आपकी पॉपुलैरिटी के आधार पर, और सिर्फ दूसरों के ही नहीं आप खुद के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी ट्विटर में शेयर कर सकते है, जिससे आपके दूसरे सोशल मीडिया एकाउंट्स में भी फॉलोवर्स बढ़ेंगे और वहां से भी आप पैसे कमा पाएंगे |

3 – Affiliate marketing (Twiiter Me Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye)

ये एक और तरीका है ट्विटर से पैसे कमाने का, जहाँ आपको सबसे पहले अपने Niche से जुड़े एफिलिएट प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करना होगा, या फिर अपने Niche के जुड़े प्रोडक्ट्स के लिए विभिन्न ऑनलाइन कपनी जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी की साइट से भी affiliate link प्राप्त करना होगा, जिसके बाद आपकी उस affiliate link को आप अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिये शेयर कर सकते है और या फिर अपने बायो या प्रोफाइल में भी लगा सकते है, जिसे अगर आपने फ़ोलोवर्स क्लिक करते है तो वो सीधे उस प्रोडक्ट साइट में पहुंच जाएंगे और अगर वे उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो कुछ प्रतिशत का कमीशन उस प्रोडक्ट का आपको उस कंपनी के द्वारा मिलता है, और इससे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे |

4 – Business (Twitter Par Business Promote Karke Pese Kamaye)

अगर आप कोई बिसनेस करते है जैसे की कोई खुद के प्रोडक्ट या कपडे ऑनलाइन बेचते है तो तब भी ट्विटर आपके काम आ सकता है जहाँ आपको अपने साइट की लिंक को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करना होता है, और उन्हें अपने प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रेरित करना होता है, और अगर आपकी फैन फॉलोविंग ज्यादा है और आपके प्रोडक्ट्स आपके फॉलोवरों को पसंद आते है तो आपके प्रोडक्ट्स इस माध्यम से बिकने लगेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे |

5 – ट्विटर कैम्पेन (Twitter Campaign Work From Home Jobs)

अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या अच्छे खासी है तो आप किसी स्थानीय विज्ञापन कंपनी से संपर्क कर सकते है, जो काफी शहरों में उपलब्ध है, जहाँ आपको एक ट्वीट करने के 10 रूपये कम के कम मिलेंगे और अगर आपके फॉलोवर्स ज्यादा है तो आपको ज्यादा पैसे भी मिल सकते है,
अगर फॉलोवर्स संख्या 1 लाख है तो 20 से 30 रूपये पर ट्वीट आपको मिलेंगे |
जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतने ज्यादा पैसे आपके मिलेंगे, तो इस तरह से आप महीने के 50 हज़ार के एक लाख रूपये तक कमा सकते है |

6 – ऑनलाइन कम्युनिटी (Online Community Earning Money)

आप ट्विटर में एक ऑनलाइन कम्युनिटी भी बना सकते है जिसमे आपको एक ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम या डिस्कॉर्ड को सेलेक्ट करना होगा |

उसके बाद आपको उसकी एक Niche तय करनी होगी |

उसके बाद आपको अपनी कम्युनिटी monthly membership fee का चयन करना होगा |
और अपने कम्युनिटी में आपको एक्टिव रहकर चीज़े पोस्ट करनी होगी जो आप अपने दूसरे सोशल मीडिया में पोस्ट नहीं करते और फिर अपने फॉलोवर्स से इसे जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा, और अगर इसमें आप सफल होते है और आपके फॉलोवर्स की संख्या काफी अच्छी है तो आप इस माध्यम से काफी अच्छी कमाई कर सकते है |

तो ये थे कुछ प्रमुख कमाई के स्रोत जो आप ट्विटर के माध्यम से घर बैठे कर सकते है, बस आपको अपना टैलेंट दिखाना है, अपनी मेहनत से और साथ ही धार्य भी रखे, तो आप जरूर इस चीज़ में सफलता प्राप्त करेंगे |

FAQ : Twitter Se Paise Kaise Kamaye

Q – ट्विटर कब लांच हुआ था ?
Ans –
ट्विटर जुलाई 15, 2006 को लांच हुआ था |

Q – ट्विटर के संस्थापक कौन है? ट्विटर का main ऑफिस कहाँ स्थापित है?
Ans –
जैक डोरसे, नोआह ग्लास, बिज़ स्टोन और एवन विल्लियम्स इन सबने मिलकर ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 में करी | इसका main ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, USA में स्थापित है |

Q – ट्विटर में कुल यूजर संख्या कितनी है ?
Ans
– ट्विटर की कुल यूजर संख्या 330 मिलियन से ज्यादा है |

Q – ट्विटर के नए मालिक कौन है?
Ans
– ट्विटर के नए मालिक अमेरिकन अरबपति और TESLA CAR के CEO एलोन मस्क है |

Q – ट्विटर से कमाई के विभिन्न साधन क्या क्या है?
Ans
– स्पोंसर्स, क्रॉस प्रमोशन, Affiliate मार्केटिंग, ऑनलाइन बिसनेस, ट्विटर कम्पैन, और ऑनलाइन कम्युनिटी जैसे विभिन्न साधनों के माध्यम से ट्विटर से कमाई की जा सकती है, जो लाखों तक हो सकती है आपकी popularity के हिसाब से |

यह रोचक पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *