Upwork से पैसे कैसे कमायें (Upwork Se Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों कुछ समय पहले तक लोगों को पैसे कमाने के लिए अपने घर से दूर शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन आज के समय में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं, क्योंकि मौजूदा समय में जिस व्यक्ति के पास स्किल है वह घर बैठे बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकता है।

घर बैठे बैठे पैसे कमाने के मामले में Freelancing Platform की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, आजकल ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो लोगों को फ्रीलांसिंग का कार्य करने के बदले में अच्छे खासे पैसे प्रदान करती हैं, हालांकि फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको एक जेनुइन प्लेटफार्म का चुनाव करना होता है।

अगर आप जेनुइन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के बारे में नहीं जानते हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म लेकर आए हैं जहां आप घर बैठे बैठे एक सामान्य जॉब की तुलना से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं Upwork की।

यह एक बहुत ही लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जो लोगों को उनकी स्किल के आधार पर पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको Upwork से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए बिना किसी देरी के ‘How To Earn Money From Upwork’ के बारे में जान लेते हैं।

Read Also :

Upwork क्या है?

Upwork एक बहुत ही लोकप्रिय Freelancing Platform है जहां आप ऑनलाइन कार्य करके लाखों रुपए कमा सकते हैं, यह एक मार्केटप्लेस की तरह है जहां बड़ी बड़ी कंपनियां Job Post करती हैं और उसके लिए योग्य उम्मीदवार खोजती हैं, आसान भाषा में कहें तो अपवर्क पर आप अपनी स्किल के आधार बड़ी ही आसानी से जॉब खोज सकते हैं।

अगर आपको वेबसाइट डेवलपमेंट, डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, बैकलिंक क्रिएशन, कंटेंट राइटिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट आदि स्किल्स आती हैं तो घर बैठे बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए बस जॉब पोस्ट होने का इंतजार करना है।

एक बार कोई जॉब पोस्ट हुई दिख गई तो आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसने वह जॉब पोस्ट की है, उसके बाद आपको उसे अपने पहले का कार्य या अपनी स्किल्स दिखानी होंगी, अगर कंपनी को आपका काम या स्किल्स पसंद आती है तो वह आपको जॉब मिलना तय है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Upwork एक अमेरिकी फ्रीलांसिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में Fabio Rosati और Stephens Whetstone के द्वारा की गई थी, तब से लेकर आज तक इस कंपनी ने लोकप्रियता के बड़े बड़े आयाम हासिल किए हैं, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर Upwork App को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

मार्केट में जितने भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं उनकी तुलना में सबसे अधिक Upwork का ही इस्तेमाल किया जाता है, चूंकि यहां पर Clients के लिए स्किल्ड फ्रीलांसर ढूंढना और Freelancers के लिए क्लाइंट्स ढूंढना काफी आसान है, यही कारण है Upwork लोगों के बीच इतना लोकप्रिय है, Upwork पर आपको कोई भी टास्क करने के बाद समय पर और सुरक्षित तरीके से राशि का भुगतान किया जाता है।

Upwork कैसे काम करता है?

अगर आप Upwork से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि Upwork App कार्य कैसे करता है? Upwork पर Freelancers को ऐसे Clients खोजने पड़ते हैं जिन्हें काम करवाने के लिए Skilled लोगों की आवश्यकता होती है, ऐसे में अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे कि डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, बैकलिंक क्रिएशन,

कंटेंट राइटिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट आदि तो आपको यहां पर बड़ी ही आसानी से कम मिल जाएगा, अपवर्क पर नियमित रूप से Job Post होती रहती हैं, अगर आपको अपनी स्किल के हिसाब से कोई जॉब पब्लिश दिखाई दे तो आपको एक अच्छा प्रपोजल बनाकर क्लाइंट्स को सबमिट करना होता है।

उसके बाद Clients आपकी स्किल और योग्यता के आधार पर आपको चुनते हैं और बताते हैं कि उन्हें आपसे किस तरह का कार्य करवाना है, शुरुआत में हो सकता है कि Clients के द्वारा आपको काम करने के बदले में कम पैसे दिए जाए, लेकिन जैसे जैसे आपका क्लाइंट के साथ कोलेबोरेशन आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे आपकी सैलरी में इजाफा होता जाएगा।

Upwork App Review In Hindi

एप का नामUpwork For Freelancers
एप साइज18 एमबी
एप श्रेणीफ्रीलांसिंग
फाउंडरFabio Rosati और Stephens Whetstone
CEOHayden Brown
लॉन्च डेट2005
हेड ऑफिससैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, यूएसए
आधिकारिक वेबसाइटupwork.com
रेटिंग4.1
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Upwork से पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में आपको पैसे कमाने के लिए Upwork पर बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, लेकिन यहां पर हम आपको कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में ही बताने वाले हैं, अगर आप निम्नलिखित तरीके अपनाते हैं तो Upwork से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं-

#1. Web Development करके Upwork से पैसे कमाए

अगर आप पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो Upwork पर Web Development करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको CSS, HTML, JavaScript और अन्य प्रकार की तकनीकों में अपनी Skills को हाईलाइट करके शानदार प्रोफाइल बनानी होती है।

यहां पर आप अपने द्वारा बनाई गई Website या App को शामिल कर सकते हैं, अगर आपको अपनी Skill के हिसाब से अच्छी नौकरी मिल जाए तो आप एक प्रस्ताव जरूर लिखें, जिसमें आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी कि आप Clients को उनका प्रोजेक्ट पूरा करने में सहायता कैसे कर सकते हैं।

अगर क्लाइंट आपके साथ आना कानी कर रहा है तो आप उन्हें Competitive Rates की पेशकश कर सकते हैं, इसके बाद Client की तरफ से आपको जॉब पर रख लिया जाएगा, हालांकि अगर आपके पास Web Development की शानदार Skills है तो क्लाइंट आपके द्वारा बताए गए रेट पर भी जॉब प्रदान कर देता है।

Read Also :

#2. Sales & Business करके Upwork से पैसे कमाए

Upwork पर आप Sales & Business का काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इस तरीके से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके पास सेल्स या बिजनेस कंसल्टिंग, लीड जेनरेशन की अच्छी खासी जानकारी होगी, ऐसे में अगर आपके पास पहले से ही Sales & Business से संबंधित कार्य करने का अनुभव है तो आपको तुरंत ही Upwork पर प्रोफाइल बना लेनी चाहिए।

Clients को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ ऐसे बिंदुओं को शामिल करना होगा जिनके जरिए आप क्लाइंट्स को बता पाएं कि आप उनके प्रोजेक्ट के लिए काम के फ्रीलांसर हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको जॉब न मिले या जॉब मिल जाए तो कम सैलरी मिले, लेकिन समय के साथ साथ आपको अनुभव तो होगा ही साथ ही में आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा।

#3. Customer Service देकर Upwork से पैसे कमाए

आज के समय में Upwork पर Customer Service की डिमांड बहुत ही अधिक है, अगर आपके पास अच्छी Communication Skills है तो आप Upwork पर लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, इस तरीके की खास बात है कि यहां पर आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको छोटी से छोटी बात पर सुझाव देना पसंद है,

या आपको लोगों के साथ इंटरेक्शन करने में मजा आता है तो यह तरीका आपके लिए ही बना है, इस तरीके में आपको एक वर्चुअल असिस्टेंट, एजेंट, या कस्टमर केयर सहायक के रूप में काम करना होता है, यहां पर आपकी अच्छी खासी कमाई तो होती ही है साथ ही में आपको नए नए लोगों से बातचीत करने का अवसर मिलता है।

ऐसे में अगर आपने मन बना लिया है कि आप Upwork पर Customer Service देकर ही पैसे कमाएंगे तो इसके लिए आपको सबसे पहले Upwork पर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने पर ध्यान देना है, इसके लिए आपको अपने एक्सपीरियंस, कंपीटीटीव रेट्स हाईलाइट करने होंगे, उसके बाद Clients खुद आगे से आकर आपको जॉब ऑफर करेंगे।

#4. Mobile Development के जरिए पैसे कमाए

आज के समय में अगर आप कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं Upwork पर Mobile Development का कार्य भी कर सकते हैं, इस तरीके में आप एक सरकारी नौकरी से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं, हालांकि यह आप तभी कर पाएंगे जब आपको एप डेवलपमेंट की स्किल्स अच्छे से आती होंगी।

अगर आपको पहले से ही Mobile Development की अच्छी खासी जानकारी है तो आपको Upwork पर जाकर अपनी प्रोफाइल बना लेनी है, ध्यान रहे कि अगर आपकी प्रोफाइल दिखने में आकर्षक होगी तो आपको मोबाइल डेवलपमेंट की जॉब या कार्य आसानी से मिल जाएगा, इसके लिए आप प्रोफाइल पर कोटलिन,

स्विफ्ट और जावा जैसी भाषाओं की स्किल्स अंकित कर सकते हैं, इसके साथ ही में अगर आप अपने द्वारा बनाए गए App का पोर्टफोलियो शामिल करेंगे तो और भी बेहतर रहेगा, अगर आप अपनी प्रोफाइल में यह अच्छे से बताने में कामयाब होते हैं कि आप Clients की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं

और उन्हें आपसे बेहतर फ्रीलांसर नहीं मिलेगा तो आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलना तय है, इसके अलावा आप अपने पोर्टफोलियो में एप सबमिशन और रख रखाव के अनुभव को भी हाईलाइट कर सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको Mobile Development की जॉब में कम पैसे मिले, लेकिन जैसे जैसे आप Clients को क्वालिटी प्रोजेक्ट बनाकर देंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी।

#5. Marketing करके Upwork से पैसे कमाए

अगर आप मार्केटिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो Upwork पर लाखों रुपए कमा सकते हैं, आज के समय में आपको Upwork पर ऐसी बहुत सारी कंपनियां या Clients देखने को मिल जाएंगे जो अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए स्किल्ड Freelancers को खोजते रहते हैं।

ऐसे में अगर आपको Digital Marketing का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि आज का युवा सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहा है।

ऐसे में जाहिर सी बात है कि कंपनियां Digital Marketing के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करेंगी, ऐसे में अगर आप Upwork से घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक प्रोफाइल बना लेनी है, इसमें आपको अपनी मार्केटिंग स्किल्स और अनुभव के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी, इससे आपको Clients के द्वारा जॉब मिलने में काफी मदद होगी।

#6. Data Science & Analytics करके Upwork से पैसे कमाए

Upwork से पैसे कमाने के मामले में Data Science & Analytics की डिमांड भी बहुत ही ज्यादा है, अगर आपको डाटा एनालिसिस, पायथन या अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Upwork से निश्चित तौर पर लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि अगर आपको इन सबके के बारे में जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब पर उपलब्ध फ्री कोर्सेज की सहायता ले सकते हैं।

एक बार आपको डाटा साइंस का ज्ञान मिल गया तो उसके बाद Upwork से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, आपको बस Upwork पर अकाउंट बनाना है और प्रोफाइल पर अपने पहले के वर्क सैंपल्स शेयर करने हैं, अपनी प्रोफाइल में आपको पहले के एक्सपीरियंस के बारे में भी हाईलाइट करना होता है, हालांकि नए यूजर्स भी Upwork पर अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

#7. Writing & Translation करके Upwork से पैसे कमाए

अगर आप Upwork से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहां पर Writing & Translation का काम करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Upwork का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ Writing & Translation से पैसे कमाने के लिए ही करते हैं, इसके पीछे का कारण है कि राइटिंग एंड ट्रांसलेशन का कार्य बहुत ही आसान होता है।

इस स्किल को कोई भी व्यक्ति यूट्यूब से कुछ ही दिनों में सीख सकता है, ऐसे में अगर आपके Writing & Translation की Skill है तो आपको Upwork का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, यहां पर आपको आर्टिकल लिखने और ट्रांसलेशन का काम करने के बदले में अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

हालांकि शुरुआत में आपको Upwork पर अपनी एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनानी होगी, इसके लिए आप अपने पहले के कार्य, Translated Documents और Blog Post को शामिल कर सकते हैं, हालांकि अगर आप इस श्रेणी में पहली बार कदम रख रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि Upwork प्लेटफार्म नए यूजर्स को पैसे कमाने के भी शानदार अवसर प्रदान करता है, बशर्ते आपको किसी न किसी स्किल की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए, हो सकता है कि शुरुआत में आपको Client खोजने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़े, लेकिन एक बार आपको यहां पर Client मिल गया तो अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में यहां पर आपकी अधिक कमाई होना तय है।

#8. Graphic Designing करके Upwork से पैसे कमाए

अगर आप Upwork से पैसे कमाना चाहते हैं तो Graphic Designing करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए, हालांकि अगर आपको Graphic Designing करना आता है तो आपको Sketch, Figma या

Adobe Creative Suite जैसे टूल्स का प्रयोग करके Upwork पर अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनानी होगी, अपनी प्रोफाइल में आप अपना एक्सपीरियंस और सैंपल्स शेयर कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें Upwork पर प्रोफाइल को अच्छा बनाने में ब्रोशर, लोगो, फोंट आदि का बहुत ही महत्वोर्ण योगदान होता है।

वैसे तो आपको Upwork पर Graphic Designing की जॉब आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी होगी तो आपको जॉब मिलने में और भी सरलता होगी, हो सकता है कि शुरुआत में आपको Clients की तरफ से कम सैलरी प्रदान की जाए, लेकिन जैसे जैसे आप Clients की जरूरतों को पूरा करते जाएंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी में इजाफा होता रहेगा।

Upwork App डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप Upwork से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Upwork App Download करना होगा, हालांकि आपको बता दें कि पैसे कमाने के लिए Upwork App के अलावा Upwork की आधिकारिक वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं, यूजर्स के बीच दोनों ही तरीके बहुत ही अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं, तो चलिए अब Upwork App Download Process के बारे में जान लेते हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Upwork सर्च करना है।

Step 2

उसके बाद आपके सामने Upwork App प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर आपको एप के आगे दिखाई दे रहे Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, हालांकि आप चाहें तो सीधे यहां क्लिक करके भी Upwork App पर पहुंच सकते हैं।

Step 3

जैसे ही आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कुछ ही सेकंड्स में Upwork App Download हो जाएगा, अब आप यहां पर अपने पसंदीदा तरीके का प्रयोग करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Upwork पर अकाउंट कैसे बनाए?

अगर आप Upwork से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको Upwork Account बनाना होगा, इसके लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वैसे तो Upwork पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपन करके Upwork की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक करके भी पहुंच सकते हैं।

Step 2

उसके बाद जैसे ही आप वेबसाइट के होमपेज पर जाएंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपके ऊपर दाएं कोने में दिखाई दे रहे Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, अगर आप यहां पर काम के लिए स्किल्ड लोगों को खोज रहे हैं तो आपको ऊपर वाले “I’m a client, hiring for a project” के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।

चूंकि आप यहां पर काम की तलाश में है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं इसलिए आपको “I’m a freelancer, looking for work” के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद Apply as a Freelancer पर क्लिक करें।

Step 4

अब आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे कि First Name, Last Name, Email, Country आदि, पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे दोनों बॉक्स पर करना है और अंत में Create my account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5

उसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल भेजा जाएगा, इसमें आपको Verify Mail के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे आपकी स्किल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाएंगे, इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7

जैसे ही आप प्रश्नों को सबमिट करेंगे तो आपको एक Portfolio के फॉर्म को भरना होगा, इसममें आपको अपना Service Experience, Price Rate जैसी महत्वपूर्ण डिटेल्स भरनी होगी, पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत में Submit Profile पर क्लिक कर देना है, इसके तुरंत बाद ही आपका Upwork Account बनकर तैयार हो जाएगा।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Upwork App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, Upwork एक ऐसा एप है जहां से स्किल्ड यूजर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यहां पर हमने आपको Upwork से पैसे कमाने के महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में अच्छे से बता दिया है।

हालांकि अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई प्रश्न छूट गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग Upwork से पैसे कमा पाएं।

धन्यवाद

Read Also :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *