नमस्कार साथियों | ऑनलाइन Paise Kaise Kamaye ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. हमने आपको पिछली पोस्ट में एक कम बजट के बिजनेस की जानकारी दी थी, जिसमें हमने आपको shaadi99.net के पार्टनर बिजनेस के बारे में बताया था | इस बिजनेस को आप केवल 999 रुपये में शुरू कर सकते हैं | हमारी उस पोस्ट को बहुत लोगों ने पढ़ा और इस बिजनेस में रूचि दिखाई | और हमसे पुछा कि हम उस बिजनेस को शुरू कर कैसे सकते हैं, विज्ञापन कहाँ से और कैसे ला सकते हैं | विज्ञापन दाताओं से क्या बात करनी है और कैसे बात करनी है | तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं |
यह भी पढ़ें :
Table of Contents
विज्ञापन बिजनेस क्या होता है (Advertising Business Idea in Hindi)
Shaadi 99 का बिजनेस हो या कोई और कम्पनी का विज्ञापन बिजनेस सभी में एक कोमन चीज होती है और वो हैं विज्ञापन देने वाले ग्राहक | अगर आपके पास ग्राहक है तो आप इस काम को अच्छी तरह कर सकते हो | ग्राहक ही विज्ञापन बिजनेस का मुख्य आधार होता है | आपको अपना बिजनेस बढाने के लिए नए नए ग्राहक ढूँढने होते हैं | आज के ज़माने में ग्राहक ढूँढना बहुत मुश्किल काम नहीं रह गया है | क्योंकि लोग आज सोशल मीडिया में बहुत समय बिताते हैं और अपने काम की जानकारियां ढूंढते हैं | बस आपको उन ग्राहकों की तलाश करनी है जिन्हें आपके प्रोडक्ट या सेवा की जरुरत है |
उदाहरण के लिए shaadi99 के लिए आपको ऐसे ग्राहक या कस्टमर चाहिए जो अपने लिए या अपने भाई – बहन, बीटा या बेटी के लिए वर या वधु की तलाश कर रहे हों | एक बार उन तक पहुँचने के बाद आप उनको अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और उनसे विज्ञापन ले सकते हैं |
Shaadi99.NET बिजनेस में शुरवात कैसे करें (Hindi Vigyapan Ideas)
अगर आपने shaadi 99 का बिजनेस ज्वाइन कर लिया है और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऐसे लोगों को टारगेट करना है जो अपने या अपने किसी रिश्तेदार के लिए वर या वधु की तलाश कर रहे हैं | ऐसे लोगों को ढूँढने के बहुत सारे तारिके हैं |
- सबसे पहला और आसान तरीका है न्यूज़ पेपर | आपने अखबारों में Shadi से सम्बंधित विज्ञापन जरुर देखें होंगे | जैसे उत्तर भारत में हर रविवार को शादी से सम्बंधित विज्ञापन आते हैं | और उनमे लड़का और लड़की का छोटा सा बायोडाटा दिया गया होता है | और साथ में उनका मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस | जिस पर आप संपर्क करकर लड़के या लड़की की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
यही मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस आपके बहुत काम आ सकते हैं | आप इनपर संपर्क करकर अपनी shaadi99 की सेवा के बारे में बता सकते हैं और उनसे विज्ञापन ले सकते हैं | आपको आसानी से विज्ञापन मिल सकते हैं क्योंकि अख़बारों में एक बार का वियापन का मूल्य 1500 रुपये के आस पास होता है | और shaadi 99 में मात्र 99 रुपये वो भी 99 दिनों के लिए |
- शादी के विज्ञापन प्राप्त करने का दूसरा शानदार तरीका है सोशल मीडिया | जहाँ आप लोगों को अपने कार्य की जानकारी दे सकते हैं | फोटो शेयर कर सकते हैं, विडियो बना सकते हैं | आप फेसबुक, instagraam, youtube, व्हाट्स अप आदि पर अपना खाता बनाकर लोगों से जुड़ सकते हैं | और जो लोग शादी विवाह के लिए अपने या अपने किसी रिश्तेदार के लिए रिश्ते ढूंढ रहे हैं वो आपको जरुर मिल जायंगे | आप उनको अपने विज्ञापन की सेवा दे सकते हैं |
- दोस्तों तीसरा सबसे अच्छा तरीका है समुदाय के संपर्क में रहना | अपने काम को बढाने के लिए अप अनेक प्रकार के समुदायों से जुड़ सकते हैं जहाँ पर लोगों का आना जाना रहता है | जैसे धार्मिक संस्थान, NGO, आश्रम आदि | यहाँ पर भी लोग अपनी शादी की समस्या लेकर आते रहते हैं |
विज्ञापन दाता से क्या बात करें (Advertisement Kaise Kare in Hindi)
अब जो लोग इस बिजनेस में नए हैं उनको नहीं पता होता की sadi का विज्ञापन लेने के लिए क्या बात करें | इसीलिए हम आपको यहाँ कुछ ऐसे सवालों की जानकारी दे रहे हैं जो अक्सर शादी की बात करते समय पूछे जाते हैं |
- सबसे पहले आपको फोन करके कहना होता है कि
“नमस्कार सर या मैडम | हमने आपका एक शादी के रिश्ते से सम्न्धित विज्ञापन न्यूज़ पेपर में देखा था | क्या आपके लड़के या लड़की की शादी तय हो गई है या अभी नहीं |
- अगर वह कहते हैं की हो गई है तो आपको धन्यावद कहकर फोन काट सकते है |
- लेकिन अगर वह कहें की रिश्ता अभी नहीं हुआ है तो आपको कहना है कि मैं shaadi99 से बात कर रहा हूँ या कर रही हूँ | आप अपने बेटे या बेटी का विज्ञापन हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करवा सकते हैं | जिसका शुल्क मात्र 99 रुपये है और वह भी 99 दिनों के लिए |
- इसके बाद अगर वह कहें की हम प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो उनसे उनके बेटे या बेटी की जानकारी ले लें | अपना PAYTM – गूगल या फ़ोन पे का नंबर बता दें | जिसपर वह आपको पैसे भेज सकें |
- इस बातचीत के दौरान वह आपसे और भी जानकारी पूछ सकते हैं | जिसका जवाब आपको अपने विवेक के अनुसार देना होता है | जैसे जैसे आप इस बिजनेस में काम करते रहंगे वैसे वैसे आपको बातचीत करने का अनुभव होता रहेगा |
- कोई समस्या आती है तो आप शादी 99 से बात करकर हल निकाल सकते हैं |
विज्ञापन दाताओं से कैसे बात करनी है (How to talk with Advertiser)
दोस्तों शादी 99 का यह काम एक बहुत ही भावनात्मक काम है | क्योंकि हम लोगों के जीवन का एक ऐसा काम कर रहे हैं जो उनकी लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है | इसीलिए आपको विज्ञापन दाताओं से बहुत ही विनम्र स्वभाव से बात करनी है |
एक अच्छे बिजनेस को बढाने के लिए आपका स्वभाव बहुत बड़ी भूमिका निभाता है | इसीलिए आप जिससे भी शादी – विवाह की बात कर रहे हैं उनसे बहुत ही प्यार से बात करें | अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको वह लोग हमेशा याद रखेंगे और आगे भी आपको विज्ञापन देते रहेंगे और दूसरें लोगों को भी आपके बारे में बतायंगे |
विज्ञापन का महत्व (Vigyapan in Hindi)
आजकल विज्ञापन एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावी माध्यम बन गया है जिसका उपयोग उत्पादों और सेवाओं के प्रचार-प्रसार में किया जाता है। विज्ञापन न केवल व्यापार के लिए बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को भी लोगों तक पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम है।
विज्ञापन का प्रमुख उद्देश्य उत्पादों या सेवाओं की बिक्री बढ़ाना होता है। इसके साथ ही, इससे ब्रांड की पहचान और उसका स्थिति को बाजार में मजबूत किया जाता है। विज्ञापन द्वारा उत्पादों की विशेषताओं को बताकर उपभोक्ताओं को उनके लाभ और महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
हालांकि, कुछ विज्ञापन ऐसे भी होते हैं जो गलत और असंवेदनशील संदेशों को प्रसारित करते हैं और समाज में नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसलिए, विज्ञापन को सामाजिक दायित्व के साथ अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए।
विज्ञापन आधुनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है जो समाज को नई रुचियों और विचारों से परिचित कराता है। इसका उचित उपयोग करके हम समाज को अधिक सकारात्मक और उत्तेजक बना सकते हैं।
निष्कर्ष – विज्ञापन से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको विज्ञापन से सम्बंधित बिजनेस के बारे में उपयोगी जानकारी देने की कोशिश की है | आज हमने आपको बताया है कि आप कोई भी विज्ञापन से सम्बन्धत बिजनेस कैसे करें | shaadi 99 में विज्ञापन कहाँ से लायें | शादी के विज्ञापन दाताओं से क्या बात करें | shaadi99 के विज्ञापन दाताओं से कैसे बात करें |
अगर आपको हमारी यह जानकारी जरुर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें (https://paisekaisekamaye.co.in/) में ऐसी ही उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |
जय हिन्द
Read Also :