डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Meaning in Hindi)

Whatsapp Join Join
Telegram Join Join

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग में आपका एक बार फिर से स्वागत है | जैसे की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपके लिए पैसे कमाने के शानदार तरीके जैसे ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Online Home Based Work), पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम्स (Paisa Kamane Wala Games Online Play) और पैसे कमाने वाले नए बिजनेस को जानकारी लाते रहते है | इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक और पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसका स्कोप सुनकर आप हैरान हो जाओगे | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है | डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कहाँ से करे | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के विभिन्न पहलू कौन-कौन से हैं , आदि

Table of Contents

बढ़ता जा रहा ऑनलाइन शॉपिंग बाजार (Online Shopping Market Growing)

दुनिया में लाखों करोडों लोग घर बैठे,बाहर,अपने ऑफ़िस में इंटरनेट का इस्तेमाल करके, बैठे ही अपने ज़रूरत में आनें वाले सामन खरीद लेते है फिर चाहे खरीददारी त्योहारों की हो, शादी के लिये हो या फिर निजी इच्छा के लिये हो ।

पिछ्ले साल से लोगों का शॉपिंग करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है अब पहले की तरह लोग मार्किट में जाकर सामन खरीदते नही है ब्लकि ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर सामान देखकर और पसंद आने पर ऑनलाइन तरीके से सामन खरीदते है. इसलिये जो बिजनेस करते है जैसे कपडों की दुकान, किराने के दुकान या खिलौने की दुकान चलाते है उन सब का कारोबारों ऑनलाइन शॉपिंग के वजह से कुछ ठप सा हो गया है उन लोगों के लिये बिज़नेस करना मुश्किल सा हो गया है।

इसलिये आज हम इस आर्टिकल में आपके लिये कूछ ऐसा लाये है जो आपकी इस समस्या को दुर कर सकता हैं ये आर्टिकल उन लोगों के लिये भी अच्छा है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते है और उनके लिये भी अच्छा है जो ऑफ़लाइन बिजनेस करते है और वो अब अपने सामन को ऑनलाइन तरीके से बेचना चाहते है।

ये आर्टिकल आपको डिजिटल मार्केटिंग के फायदे बतायेंगे ।

digital_marketing_course_Hindi

यह भी पढ़ें :

पहले हम जान लेते है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Meaning in Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर, इलेक्ट्रानिक के द्वारा की जाने वाली मार्केटिंग है जिसके द्वारा कोई भी कम्पनी अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग बहुत कम समय में अपने टारगेट कस्टमर तक पहुचा सकता है जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) भी कहते है।

जब कोई भी कम्पनी अपने बिजनेस या फिर किसी नये प्रॉडक्ट को लौन्च करती है तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिये मार्केटिंग करती है।

मार्केटिंग क्या होता है (Marketing in Hindi)

तो आपको ये बता दे की मार्केटिंग का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से कनेक्ट होना।
और आज के दौर में आपकों अपने कस्टमर से उस जगह में कनेक्ट होना होगा जहाँ उनके कस्टमर ज्यादा समय बिताते है और वो जगह है इन्टरनेट ।

भारत में सभी वर्ग के लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताना चाहते है और हर दिन इसकी संख्या आये दिन बढ़ती ही जा रही है. चाहे बड़ी बड़ी कम्पनी हो या छोटी कम्पनी हो, अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिये इंटरनेट इस्तेमाल करता है।

जिस तरह कोई कम्पनी अपने प्रॉडक्ट या सर्विस की ऐड, और बड़े – बड़े पोस्टर, बेनर और पेम्प्लेट के जरिये प्रोमोट करते है. ऐसी ही ऑनलाइन मार्केटिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) से भी किया जा सकता है ।

ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग दोनों का ही उदेश्य ही अपने प्रॉडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाना होता है।
ऑफलाइन मार्केटिंग में अपने प्रॉडक्ट की एडवरटाइजिंग के लिये पैसे ज्यादा खर्चने पड़ते है परन्तु डिज़िटल मार्केटिंग से आप अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग की एड के लिये कम पैसो में अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते है।

ऑनलाइन या डिजिटल मार्केटिंग की ज़रूरत क्यो पड़ीं (Need of Digital Marketing Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल तकनीकों द्वारा अपने कस्टमर तक पहुचने का एक सरल तरीका है जब स्मार्ट्फ़ोन्स नही होते थे तो लोग टीवी, अखबार, मग्ज़िंन और रेडियों का इस्तेमाल ज्यादा करते थे। तब बहुत सी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट का प्रचार करने के लिये इनके द्वारा करते थे और लोग भी इन विज्ञापन को देखकर ही वो प्रॉडक्ट खरीद कर लाते थे।

लेकिन अब जैसे -जैसे दौर बदल रहा है वैसे वैसे लोगों का शौक और चीज़ो को देखने का तरीका भी बदल रहा है आजकल लोग चाहते है की हमें कही जाना ना पड़े, हमें हर चीज़ को ओर्डेर करे और वो घर पर मौजुद मिले। तो फिर इसी के चलते ही जब लोग स्मार्ट हो रहे है तो हमारा फ़ोन भी स्मार्ट हो गये है और आज के युवा लोग दिन भर अपना समय इन्टरनेट पर बिता रहा है।

और दो सालों से इस महामारी में ऑनलाइन मार्केटिंग की कीमत और बड़ गई है इस महामारी में लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग करना भी सीख लिया है और ये काम भी बहुत आया है इस महामारी में । और आज आपको अपने आस पास कई Digital Marketing Agency भी दिखाई दी रही होंगी |

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है (Digital Marketing Course Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी हमारे इसी आर्टिकल का हिसा है जो हमने आपको ऊपर बताया है की आज कल लोग किस तरह से डिजिटल होते जा रहे है और आजकल के फ़ोन स्मार्ट्फ़ोन्स में बदलते जा रहे है । और डिजिटल दुनिया को डिजिटल बनाने के लिए ही ये कोर्स मार्किट में आया है जिसे आजकल बहुत से लोग करना चाहते है करना क्या चाहते है कर रहे है।

इस कोर्स की डिमांड इतनी बड़ गई है की हर साल इतने बच्चे कोर्स करके निकलते है ।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे (Digital Marketing Ka Course Kaise Karen)

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिये सबसे पहले आपकों अपने शहर में ही कंप्यूटर कोर्स इन्स्टीट्यूट की तलाश करे ।
फिर उस इन्स्टीट्यूट में आपको ये पता करना है की उस इन्स्टिट्यूट में ये डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स होता है की नही।
अगर होता है तो बहुत ही अच्छी बात है नही तो इंटरनेट में बहुत से वेबसाइट ऐसे है जो आपको बता देंगे की किस इन्स्टिट्यूट में कौनसा कोर्स है कौन सा नही।

अगर आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट का अच्छा ज्ञान है तो आप गूगल पर या youtube पर भी फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (google digital marketing course) फ्री में सीख सकते हैं | क्योंकि यह एक स्किल है जिसे कोई भी सीख सकता है | आज बहुत सारे एक्सपर्ट वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से आपको फ्री में digital marketing course करवा रहे हैं | बस आपको उनकी बात समझ में आनी चाहिए |

डिजिटल मार्केटिंग की अवधी (Online Digital Marketing Course Duration)

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्से की अवधी 3,6 महिने और 1 साल और इससे भी अधिक है।
जो जितना इस फ़ील्ड में एक्सपर्ट होना चाहता है वो इस कोर्स को अवधी को अपने हिसाब चुन कर सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस (Digital Marketing Course Fees)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस 3 महिने की 15,000 से 20,000 और 6 महिने की 20,000 से 30,000 तक है।
और आगे ये कोर्स की जितनी बड़ी अवधी होगी उतनी उसकी फीस भी बड़ती जाएगी।
आप कोई भी इन्स्टिट्यूट में फ़ोन पर पुछ सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के विभिन्न पहलू कौन-कौन से है (Digital Marketing Course Benefits)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करने पर आपको इसमें बहुत से पहलू सीखने को मिलेगा जैसे-

• SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)
• PPC ( PAY PER CLICK)
• EMAIL MARKETING
• SMM (SOCIAL MEDIA MARKETING)
• AFFILIATE MARKETING
• SEM ( SEARCH ENGINE MARKETING)

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स का भविष्य या स्कोप क्या है (Digital Marketing Course Future)

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स का स्कोप अभी वर्तमान में और आने वाले समय में बहुत उज्वल और विस्तार है।
जिस तरीके से इस महामारी में लोगों ने डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया है उसी तरीके से आने वाले समय में इसका विस्तार बहुत ही बढ़ना तो तय है।

इसलिये आप भी कोई कोर्स करने की सोच रहे है तो ये कोर्स आपके लिये बहुत अच्छा होने वाला है। और इस कोर्स को करने के बाद आपको पता चल जाएगा की डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है और आप किस तरह इस कोर्स को करने के बाद अपना बिजनेस को आगे बड़ा सकते है। और बड़ी -बड़ी कम्पनियाँ को आजकल इस कोर्स को करने वाले को अपने कम्पनी में जॉब दे रहे है, जो उनके प्रॉडक्ट को लोगों तक पहूंचा सके और मार्किट में होने वाले उतार चढ़ाव को मोनिटाइज कर सके।

आज सैकड़ों में डिजिटल मार्केटिंग कपनियां (Digital Marketing Company) खुल रही हैं | जहाँ आपको बहुत अच्छे पैकेज में जॉब मिल सकती है |

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Work from Home Jobs for Freshers)

इस फिल्ड में आप अपनी भी Digital Marketing Services प्रदान कर सकते हैं | आज बहुत सारे फ्रीलांसर यह काम कर रहे हैं | ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही शानदार विकल्प बनता जा रहा है | जो लोग इसका कोर्स कर भी रहे हैं वह साथ में अपने ब्लॉग, और दूसरे लोगों के प्रोडक्ट्स के लिए digital marketing services प्रदान भी कर रहे हैं | क्योंकि आजकल हर छोटे बड़े सामान की शौपिंग ऑनलाइन हो रही है और जो दिखता है वाही बिकता है वाली कहावत यहाँ सिद्ध हो रही है |

और तो और आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और फुल टाइम भी है. स्कुल में पहने वाले स्टूडेंट्स हो या गहर में काम करने वाली महिलाये सभी इस काम की जानकारी लेकर आराम से घर बैठे काम कर सकते हैं .

निष्कर्ष – डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Meaning in Hindi)

मित्रों आज की पोस्ट “डिजिटल मार्केटिंग में पैसा ही पैसा | Digital Marketing Course Hindi Me” में हमने आपको पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन प्रोफेशन की जानकारी दी है | आज हमने आपको बताया है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है | डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कहाँ से करे | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के विभिन्न पहलू कौन-कौन से हैं , आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें | अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग में आपके लिए पैसे कमाने के शानदार तरीके जैसे ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम, पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम्स और पैसे कमाने वाले नए बिजनेस को जानकारी लाते रहते है इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें |

जय हिन्द जय भारत

Read Also :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *