नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमाए (Paise Kaise Kamaye) ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है | दोस्तों हम अपने ब्लॉग में हमेशा आपके लिए नए-नए पैसे कैसे कमाने के तरीके लेकर आते रहते हैं | लेकिन आज हम आपके लिए पैसे कमाने का सबसे ख़ास तरीका लेकर आये हैं | अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करते हैं “गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए” तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. आज हम आपको बतायंगे कि आप अपने अनुभव की सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं | जैसे की आपने सुना होगा कि जिसके पास किसी काम का अनुभव होता है वह अपना बिजनेस भी कर सकता है और उसे आसानी से जॉब भी मिल जाती है | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की आप अपने अनुभव के आधार पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं | और यह काम आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की तरह कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Table of Contents
अनुभव क्या होता है (Experience Meaning in Hindi)
दोस्तों अनुभव से पैसे कमाने की जानकारी देने से पहले आपको यह साफ़ हो जाना चाहिए कि आखिर ये अनुभव क्या होता है ? किस प्रकार का होता है ? तो आपको बता दें कि अनुभव केवल नौकरी या कोई बिजनिस करने से नहीं आता बल्कि हर उस काम को करने से आता है जिसे हम अपनी ज़िन्दगी में करते है |
उदाहरण के लिए हम बचपन में चलना, बोलना आदि सीखते हैं, शुरू में हम चलते समय गिरते है | बोलने पर हकलाते हैं | लेकिन जब हमें इसे बार -बार करते हैं तो हमें इसका अनुभव हो जाता है | और तो हमारा चलना और बोलना आसान हो जाता है | इसे हम चलने और बोलने का अनुभव कहते हैं |
लेकिन पैसे कमाने के लिए हमें अलग प्रकार के अनुभव की जरुरत होती है | जैसे जब हम कोई नौकरी करते हैं और कुछ साल बाद हमें उस काम का अनुभव हो जाता है, जहाँ हम नौकरी कर रहे होते हैं | इस अनुभव के आधार पर ही बहुत सारे लोग अपना बिजनेस भी खोल लेते हैं |
ऐसे ही एक और अनुभव होता है जिसे हम तकनिकी कौशल कहते हैं | जैसे कंप्यूटर चलाने का अनुभव, टाइपिंग करने का अनुभव, बाइक या कार ठीक करने का अनुभव | तकनिकी अनुभव में ऐसे बहुत सारे काम आते है जिनके आधार पर लाखो लोग अपना जीवन निर्वाह करते हैं | जैसे मैकेनिक, प्लंबर, इंजिनियर, डॉक्टर, शिक्षक, खिलाड़ी, एक्टर, गायक, डांसर, ड्रेस मेकर, हलवाई, पेंटर, कारीगर, आदि |
आपने कई बार देखा होगा कि एक अनुभवी व्यक्ति को ज्यादा जिम्मेदारियां दी जाती हैं | क्योंकि वह उस काम को पहले कई बार कर चूका होता है | और वह उस काम को बहुत अच्छी तरह कर सकता है | अनुभव एक ऐसी चीज है जिसे लेने के लिए बहुत मेहनत और साल लग जाते हैं | जिसके पास जितना अनुभव अधिक होता है उसकी डिमांड भी ज्यादा होती है |
अपने अनुभव से आनलाइन पैसा कैसे कमाए (Online Work Karke Paise Kaise Kamaye)
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि जब किसी को किसी काम का अच्छा अनुभव हो जाता है तो वह नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस कर लेता है | क्योंकि वह उस काम को बारीकी से जानता है | लेकिन पैसा कमाने का यह तरीका अब बदल रहा है | क्योंकि अब लोग अपने अनुभव के आधार पर केवल अपना बिजनेस ही नहीं करते बल्कि अपने अनुभव को बाँटते हैं और कई गुना ज्यादा पैसे कमाते हैं |
इसका सबसे बड़ा उदाहरण पैसे कैसे कमायें ब्लॉग को बनाने वाले जितेन्द्र कुमार अरोरा खुद ही हैं | पहले इन्होने कंप्यूटर की शिक्षा ली, 15-20 साल इन्टरनेट का काम किया और कई सालों के अनुभव के बाद ऑनलाइन अनुभव को शेयर किया | और अब ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं | यह सब उनके अनुभव के कारण ही हुआ |
ऐसे ही अगर आपके पास किसी भी काम का, नौकरी का या अन्य किसी फिल्ड का अनुभव है तो आप भी इसे लोगों में बांटकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
चलिए अब जानते हैं कि अनुभव के द्वारा ऑनलाइन पैसा कहाँ कहाँ कमाया जा सकता है |
Youtube पर अनुभव से पैसे कैसे कमायें (YouTube मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए)
अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो आपने yotube पर विडियो जरुर देखे होंगे | यूटूयूब पर हर विषय पर विडियो मिल जाते हैं | चाहे वह शिक्षा से जुड़ा कोई विषय हो, खेल से हो, पर्यटन से हो, फिल्म से हो, संगीत, डांस, खाना बनाने, ब्यूटी, प्लाम्बरिंग, मकान डिजाइन, कंप्यूटर, मोबाइल आदि हर प्रकार के वीडियो आपको यहाँ मिल जाते हैं | हो सकता है आप भी इन्ही किसी फिल्ड से जुड़े हों | क्या आपने कभी सोचा है कि इतने सारे वीडियो हर विषय पर क्यों बनाये जा रहे हैं | तो आपको बता दें कि इन वीडियो बनाने वालों को यूटूयूब से बहुत मोटी कमाई होती है | और यह कमाई वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापनों से होती है | अगर आपके पास भी किसी विषय की अच्छी जानकारी है या किसी फिल्ड का अनुभव है तो आप भी youtube पर वीडियो बनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं |
अगर आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारी youtube से पैसे कैसे कमाए वाली पोस्ट जरुर पढ़ें |
ब्लॉग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज in Hindi
जिस प्रकार आप youtube पर वीडियो सर्च करके देखते हो | वैसे ही आपने गूगल पर भी कुछ ना कुछ जरुर सर्च किया होगा | गूगल पर सर्च करने पर हमारे सामने बहत सारे ब्लॉग या वेबसाइट आ जाती है | इन ब्लोग्स और वेबसाइट में भी बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी होती है, जैसे हमारे ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और नए नए बिजनेस की जानकारी दी जाती है | वीडियो और ब्लॉग में फर्क सिर्फ इतना होता है कि विडिओ में सब कुछ दिखाकर बताया जाता है | ब्लोग्स में लिखा हुआ होता है |
ब्लोग्स लिखने वालों को भी कई तरीकों से कमाई होती है | इनमें विज्ञापन द्वारा कमाई सबसे पहला विकल्प है | आपने ब्लॉग पढ़ते समय विज्ञापन भी देखें होंगे | यह विज्ञापन भी गूगल वालों की तरफ से दिए जाते हैं | अगर आपके पास भी किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप भी ब्लॉग बनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं |
अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाए के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं जरुर पढ़ें |
फेसबुक पर पेज बनाकर अनुभव से पैसे कैसे कमायें (Facebook Se Online Paisa Kaise Kamaye)
आज के दौर में सोशल मीडिया का ज़माना है | इसमें फेसबुक और वह्ट्स अप, ट्विटर, instagram जैसे प्लेटफार्म बहुत पोपुलर हैं | इन प्लेटफॉर्म्स पर भी आप अपने अनभुव के आधार पर काम करके पैसा कमा सकते हैं |
जैसे लोग youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं वैसे ही आप फेसबुक पर पेज बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करकर पैसा कमा सकते हैं | फेसबुक पर भी विज्ञापन के द्वारा अच्छी कमाई हो जाती है |
फेसबुक से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट “फेसबुक से पैसे कैसे कमायें” जरुर पढ़ें |
मोबाइल एप गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)
जैसा की आप जानते हैं आजकल स्मार्ट फोन और मोबाइल एप का ज़माना है | आज हर काम के लिए मोबाइल एप का उपयोग होता है | लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप उतने नहीं हैं जितने मोबाइल फोन हैं | इसीलिए लोग वेबसाइट की जगह मोबाइल एप का उपयोग करना पसंद करते हैं | इसीलिए ब्लॉग लिखने वाले भी ब्लॉग या वेबसाइट की जगह मोबाइल एप बना रहे हैं | हमारे ब्लॉग पैसे कैसे कमायें की भी एक मोबाइल एप है | जिसका नाम है “ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें” | इस एप के एक लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं | हमारी मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
मोबाइल एप से भी बहुत अच्छी कमाई होती है | youtube या ब्लॉग की तरह इसपर भी विज्ञापन के माध्यम से ही कमाई होती है | इसीलिए अगर आपके पास अनुभव है तो आप एक मोबाइल एप बनाकर भी अच्छा पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं |
अगर आपको मोबाइल एप बनाना नहीं आता तो आप किसी से बनवा सकते हैं | अगर आप मोबाइल एप से पैसा कमाने की अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारा ब्लॉग मोबाइल एप से पैसे कैसे कमायें जरुर पढ़ें |
टाइपिंग जॉब ऑनलाइन हिंदी में (Hindi Typing Work Se Ghar Baithe Pese Kese Kamae)
आजकल बहुत सारे लोग टाइपिंग जॉब कि तलाश करते हैं क्योंकि यह काम वह सभी लोग कर सकते हैं जिन्होंने थोडा बहुत भ मोबाइल या कंप्यूटर पर काम किया है. सबसे बड़ी बात टाइपिंग जॉब का काम किसी भी भाषा में किया जा सकता है. आज बहुत सारे ब्लोग्गर हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, आदि भाषाओँ में ब्लॉग चलाते हैं. आप उनके साथ काम कर सकते हैं. इस काम में आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे मिलते हैं. शुरू में थोडा कम पैसा मिलता है और अनुभव होने पर पैसे बढाए जा सकते हैं.
और अगर आपका अनुभव अधिक हो जायगा तो आप अपन ब्लॉग भी बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं.
अनुभव से ऑनलाइन पैसे कमाने की कैसे करें शुरुवात (वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज in Hindi)
अक्सर देखा गया है कि लोगों के पास अनुभव तो बहुत होता है लेकिन उन्हें ऑनलाइन काम करने की जानकारी नहीं होती | और ना ही उनके आस -पास गाइड करने वाला होता है | यहाँ तक की कंप्यूटर पढ़ाने वाले संस्थाओं में भी फेसबुक, youtube, ब्लॉग पर पैसे कमाने के कोर्स नहीं करवाए जाते | इसीलिए जो लोग अनुभव को ऑनलाइन शेयर करना भी चाहते हैं वह आगे नहीं बढ़ पाते | और पैसा भी नहीं कमा पाते |
ऐसे लोगों को हम यही सलाह देना चाहते हैं की आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है | जिस टोपिक पर आप अनुभव रखते हैं उन्ही टोपिक के वीडियो देखिये | और उनसे सीखिए की वो क्या कर रहे हैं | कैसे कर रहे हैं |
अगर आप youtube पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको वीडियो बनाने के लाखों टुटोरिअल youtube पर ही मिल जायंगे | जहाँ आप स्टो बाई स्टेप सब कुछ फ्री में सीख सकते हैं |
ऐसे ही ब्लॉग बनाने के बारे में भी लाखों वीडियो भरे पढ़ें हैं | बस आपमे सीखने की इच्छा होनी चाहिए | वो कहते हैना जहाँ चाह – वहां राह | बस आपको पहला कदम बढ़ाना है मंजिल आपको नज़र आने लगेगी |
हमने अपने ब्लोग्स और मोबाइल एप “ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें में इन सभी सोशल प्लेटफार्म की जानकारी विस्तार से बताई है | आप वहां जाकर इन्हें जरुर पढ़ें |
गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए (Google Mujhe Online Job Chahiye)
जो लोग गूगल पर हमेशा सर्च करते रहते हैं गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम चाहिए. उनके लिए आअज की यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि आज की पोस्ट में हमने जो तरीके बताएं हैं उनसे आज लाखों लोग बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं.
मोबाइल से ऑनलाइन जॉब (ऑनलाइन जॉब एट होम इन मोबाइल)
सबसे बड़ी बात हमने आज जो भी आपको ऑनलाइन जॉब बताई है यह सभी काम आप अपने मोबाइल पर ही आसानी से कर सकते हो. बस आपको एक अच्छा मोबाइल और उसमें एक इन्टरनेट कनेक्शन चाहिए. मोबाइल से आप बहुत सारे काम घर बैठे कर सकते हैं जैसे : मोबाइल से टाइपिंग जॉब, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग जॉब, मोबाइल से youtube चैनल बनाना, आदि .
Upwork क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं (Upwork Se Paise Kaise Kamaye)
Upwork एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप दुनिया भर के क्लाइंट्स के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के वर्क फ्रॉम होम उपलब्ध होते हैं, जैसे कि टाइपिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, विडियो एडिटिंग, और भी बहुत कुछ। पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले Upwork पर अपना प्रोफ़ाइल बनाएं और अपनी स्किल्स के बारे में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनायें । और अपने स्किल्स के आधार पर प्रोजेक्ट्स के लिए बोली या bid लगाएं और प्रपोजल सबमिट करें। जब क्लाइंट आपका प्रपोजल स्वीकार करता है, तो आपको प्रोजेक्ट पर काम करना होता है। काम पूरा करने के बाद, Upwork के सुरक्षित पेमेंट सिस्टम के ज़रिए आपको भुगतान मिलता है।
निष्कर्ष : ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम
आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की आप अपने अनभुव के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं | पैसे कमाने का यह ट्रेंड आजकल सबसे पोपुलर होता जा रहा है | अगर आपके पास भी किसी भी प्रकार का अनुभव है तो आप इस फिल्ड में अपना भाग्य आजमा सकते हैं | आज youtube, ब्लॉग, फेसबुक और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लोग लाखों – करोड़ों रुपये कमा रहे हैं | तो अगर आपके पास भी कोई अनुभव है तो आप क्यों नहीं कमा सकते |
अगर आपको हमारी यह जानकारी जरुर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में ऐसी ही उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |
जय हिन्द | जय श्री राम
Read Also :
10000
मैं चाहता हूं मानवधिकार आइन कि अनुसार पेसे कमाऊंगा