नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमाए ब्लॉग में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि आज के जमाने में पैसा कमाना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी पैसे को बचाना भी है, आपको ऐसे बहुत सारे लोग देखने को मिल जायंगे जिनकी सेलरी बहुत अधिक होती है या उनका बिजनिस बहुत अच्छा चल रहा होता है. लेकिन अगर कभी आप उनसे पूछोगे की आप हर महीने कितने पैसे कामाते हैं तो उनका तो उनका कहना होगा कि इस महंगाई के जमाने में खर्चे पूरे करना मुश्किल है तो बचत कैसे होगी. लेकिन दोस्तों अगर आपने अपने कमाए हुए पैसों में से बचत नहीं की तो आपको कभी भी दूसरों के आगे हाथ फैलाना पड़ सकता है. इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं की आप पैसे कैसे बचाएं (Paise Bachane Ke Tarike) . हम आपको आज बहुत सारे Paise Bachane Ke Tarike बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
Table of Contents
बचत करना है एक कला | Paise Kaise Bachaye
दोस्तों जिस प्रकार पैसा कमाना (Earn Money) हर किसी के बस में नहीं होता है वैसे ही पैसे बचाना भी हर कोई नहीं जानता है. पैसा बचाना (Saving money) भी एक कला है, जिसने इस कला को सीख लिया उसका भविष्य सुधर गया. पैसे बचाने की कला या गुण को आप जितनी जल्दी सीख लेंगे उतने ही जल्दी आपो इसके फायदे भी मिलने शुरू हो जायंगे. आपको जानकार आश्चर्य होगा की आजकल के स्कूलों में पैसे बचाने पर निबंध – Paise ki Bachat Essay in Hindi भी लिखवाये हाते हैं,
तो आइये जानते हैं पैसे बचाने के बेस्ट तरीके | Best Way to Save Money
Saving करना जल्द शुरू करे | Paise Bachane Ke Tarike | Money Saving Kaise Kare
दोस्तों आपने बचपन में गुल्लक जरुर देखी होगी. इसी गुल्लक से हमारे पैसे बचाने की शिक्षा शुरू हो जाती है. क्योंकि हमारे माता पिता ने अपनी ज़िन्दगी के अनुभव से पैसे बचाने की अहमियत को पहचाना है. इसीलिए वह हमें बचपन से ही पैसा बचाने की शिक्षा देंते हैं.
जब हम शिक्षा प्राप्त कर रहे होयते हैं तो हमारे पास अपने कमाये हुए पैसे नहीं होते. हमारे माता पिता ही हमें पॉकेट मनी के पैसे देते हैं. हमें अपनी Pocket Money से भी कुछ प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए. क्योंकि जब हम अपने थोड़े पैसे बचायंगे तो यही पैसे हमारी मुसीबत में हमारे काम आयेंगे.
और जब हम पैसा कमाना शुरू कर देते हैं तभी से हमें कुछ पैसे को बचाना भी शुरू कर देना चाहिए . क्योंकि बूँद-बूँद से घड़ा भरता है और जब हम थोड़े पैसे बचाने से शुरुवात करेंगे तो कुछ समय बाद हमारे पास अच्छे पैसे जमा हो जायंगे. और जब हमें इनकी जरुरत पड़ेगी तब हमें एहसास हो जायगा की पैसे बचाने के कितने फायदे हैं.
बजट तैयार करके पैसे बचाएं | Budget Se Paise Kaise Bachaye | Paise Kaise Bachaye Tips in Hindi
दोस्तों बजट के बारे में आप हर साल ख़बरों में पड़ते होंगे. हमारे देश में हर साल बजट बनाया जाता है. इस बजट में हमारे देश के कुल खर्चे और आमदनी का हिसाब किताब होता है. किसी भी देश की तरक्की के लिए हमें बजट (budgeting) की पूरी जानकारी होनी चाहिए. जब हम खर्चों के हिसाब से खर्च करेंगे और पैसा बचा कर चलेंगे तो हमें बाद में किसी से पैसे उधार लेने की जरुरत नहीं होगी.
ऐसे ही हमें अपने घर का बजट बनाना होता है. हमें अपने और अपने परिवार के खर्चो के बारे में जानना चाहिए. और उसकी लिस्ट बनानी चाहिए. हम घर में हर महीने हो रहे खर्चों को देखकर जान सकते हैं की किन चीजो में पैसा ज्यादा खर्च होता है और किन चीजों में कम.
जब हम अपने घर के मासिक खाचों का बजट तैयार कर लेंगे तो हम अपनी कमाई हुई आमदनी या सेलरी में से सबसे पहले एक हिस्सा उन चीजों के लिए निकाल लेना चाहिए जिसमें सबसे ज्यादा खर्च होता है.
जैसे – हर घर में राशन-पानी, बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बिजली का बिल, इन्टरनेट और मोबाइल का बिल, पानी का बिल, पेट्रोल का खर्चा आदि. इसके अतिरिक्त भी हमारे घरों में दूसरी छोटी – छोटी चीजो के भी खर्चे होते हैं उनके लिए भी हमें आमदनी का कुछ हिस्सा निकालना चाहिए.
इस प्रकार हम एक बजट तैयार करके अपने खर्चों और आमदनी का हिसाब रख सकते हैं. ऐसा करने से हम यह भी देख सकते हैं की कहाँ कहाँ पैसा बचाया जा सकता है. इसका एक और फायदा यह भी होगा की हमारी आमदनी या सैलरी पूरे महीने चलेगी और बीच में कोई समस्या बी नहीं आयगी . और हम बचत भी कर पायंगे .
Bank Account में जमा करें पैसे | Bank Account Se Paisa Kaise Bachayen
दोस्तों जब हम पैसा बचाने की सोचते हैं तो हमें अपने पैसे सुरक्षित रखने होते हैं. आप अपने घर में बहुत ज्यादा कैश जमा नहीं कर सकते. क्योंकि इसमें चोरी होंने का ख़तरा तो होता ही है बल्कि फ़िज़ूल खर्चे भी बढ़ सकते हैं.
इसीलिए आपको एक बैंक खाता जरुर खुलवाना चाहिए. और अपनी बचत को बैंक अकाउंट में जमा करनी चाहिए, इससे आपके पैसे भी सुरक्षित रहते हैं और आपको जमा की हुई रकम का ब्याज भी मिलता है.
बचत खाते (Savings account) पर बैंक 4 से 6 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं .
पैसे का हिसाब रखने क लिए बनायें डायरी | Hisab Rakhkar Paise Kaise Bachaye Jaate Hain
अगर आप कोई बिजिनिस करते हैं या अकाउंट की पढ़ाई की है तो आपको हिसाब किताब लिखने के फायदे जरुर पता होंगे. पैसे बचाने के लिए भी आपको अपने खर्चों का हिसाब किताब लिखना चाहिए. जिससे आपसे कोई गलती ना हो. और आपका महीने का खर्च भी आराम से चलता रहे और बचत भी होती रहे.
इसके लिए आपको खर्चों का हिसाब रखने के लिए एक डायरी ( Diary) या नोटबुक रखनी चाहिए और उसमें सभी खर्चों को नोट करना चाहिये. अगर आप रोज़ अपने खचों को नोट करेंगे तो आपको महीने के अंत तक पता चल जायेगा की आपका पैसा कहाँ कहाँ फिजूलखर्च ( Useless expenditure) हो रहा है.
जब आप यह सब डायरी में लिखते हैं तो आपको बजट बनाने में भी आसानी होगी और आपको यह भी अंदाज़ा हो जायगा की पैसे कहाँ कहाँ बचाए जा सकते हैं .
इन्टरनेट के आने के बाद तो आजकल हर काम ऑनलाइन हो रहे हैं | और पैसे का हिसाब रखने के लिए भी बहुत सारे ऑनलाइन विकल्प (money calculator online) मौजूद हैं | जैसे आप money calculator App या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं |
फ़ालतू खर्च बंद करें | Faltu Kharch Na Karke Paise Kaise Bachaye in Hindi | खर्च कम करने के उपाय
कुछ लोग जब नया नया पैसा कमाना शुरू करते हैं तो उन्हें कुछ शौक भी लग जाते हैं, जैसे बाहर खाना पीना, घूमना, फ़िल्में देखना, पार्टियाँ करना, शराब पीना, सिगरेट पीना, गुटखा खाना आदि. इनमें से कई बुरी आदतें आपके बजट को पूरा बिगाड़ सकती हैं. क्योंकि इनमें आपका फ़ालतू खर्च बढ़ जाता है .
शराब पीना, सिगरेट पीना, गुटखा खाना आदि बुरी आदतों से आपके पैसे तो खर्च होता ही है साथ में आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. और जब स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तो आपकी बिमारी के इलाज पर भी फिजूल खर्ची करनी पड़ेगी.
उदाहरण के लिए अगर आप शराब या सिगरेट में रोजाना 50 रुपये ही खर्च करते है तो आपको महीने में 1500 सौ रुपये का फ़ालतू का खर्च हो जाता है. और अगर आपकी सेहत में भी कुछ बुरा प्रभाव पद गया तो सोच लीजिये दवाइयों और अस्पताल का कितना खर्च बड सकता है. इसलिए अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं तो आपको ऐसी सभी बुरी आदतें छोडनी पड़ेंगी जिससे आपकी फिजूल खर्ची बढ़ रही हैं .
घर के सामान से करें बचत | Bachat Karke Paise Kaise Bachaye Tips
दोस्तों हमारे घरों में बहुत सारा जरुरी सामान भी होता है. जैसे टीवी, फ्रिज, मोबाइल, कपड़े, जूते, पंखे, कूलर, गैस आदि. इन्हें नया खरीदने में भी हमारा अच्छा ख़ासा पैसा खर्च होता है. अगर हम इनकी साफ़ सफाई रखेंगे तो यह कम खाराब होंगे. और अगर कोई सामान खराब भी हो जाता है तो खरीदने के बजाय उसे ठीक करवाया जा सकता है. अगर हम नया सामान लायंगे तो हमें काफी खर्च करना पड़ सकता है, जिससे हमारी बचत भी कम हो जायगी.
अगर हमें बचत ज्यादा करनी है तो हमें अपने घरेलू सामानों को सही ढंग से रखना होगा जिससे यह काफी दिनों (Long Time) तक चलेंगे और हमारे पैसे भी बचेंगे.
बिजली बचाकर पैसे कैसे बचाएं | Bijili Bachakar Paisa Bachane Ka Tarika | Save Electricity
आजकल के आधुनिक युग में बिना बिजली के जीवन जीना नामुमकिन हैं. इसीलिए हमारे घर या शॉप पर बिजली का खर्चा भी अच्छा ख़ासा हो जाता है. गर्मियों में एयर कंडीशन, कूलर, फ्रिज से बिजली का लोड बढता है तो सर्दियों में हीटर, गीज़र आदि से . आजकल ओवन के बड़ते चलन से भी हर मौसम में इसका उपयोग बढ़ने ला है. जिससे बिल अधिक आता है.
इसके साथ ही नए नए गेजेट, मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, लैपटॉप आदि का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. जिससे बिजली अधिक खर्च हो रही है और बिल बढ़ रहा है.
दोस्तों अगर आपको बचत करनी है तो इस ओर भी आपको ध्यान देना होगा. बिजली बचाकर भी आप अपने पैसे बचा सकते हैं और सेविंग कर सकते हैं. जितनी कम बिजली का उपयोग होगा उतनी ही बचत आपकी बढ़ती जायगी.
इसके लिए आपको बिजली बचाने वाले उपकरणों का इस्ते.माल करना होगा. जैसे – सामान्यक 100 या 200 वाट बल्ब. के बजाय 9 या 14 वाट की सीएफएल या एलईडी लाइटों का उपयोग करें.
जब किसी भी उपकरण की आवश्यकता न हो तो उसे तुरंत बंद कर दे. टीवी, कंप्यूटर आदि का इतेमाल तभी करें जब आपको इसकी अधिक जरुरत हो.
पंखें, कूलर और AC का इस्तेमाल भी तभी करें जब आप कमरें में हो. पानी का भी आपको सोच सम्ह्कर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी मोटर का लोड भी बहुत अधिक होता है. हो सके तो घर में खिडकियों और रोशन दान जरुर लगवाएं जिससे दिन में लाइट की जरुरत ही ना पढ़े. इस प्रकार आप बिजली की बचत करके अपना पैसा बचा सकते हैं.
स्मार्ट शौपिंग से बचाएं पैसे | Smart Shopping Se Paise Kaise Bachaye | Online Shopping Sale
दोस्तों अगर आपको बचत करनी है तो आपको हमेशा सजग रहना है. कोई सामान खरीदना हो या कोई सेवा लेनी हो तो आपको अपने आसपास के बाज़ार में भी देखना होता है और ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट पर भी नजर डालनी होती है. और जहाँ पर आपको सही दाम मिलें वही से आपको खरीदारी करनी है.
आजकल समय समय पर Online Website और दुकानों पर सेल लगी होती है. जिसमे आपको काम का सामान कम कीमत में मिल जाता है. और साथ ही काफी Discount भी मिलता है. फ्लिप कार्ट, अमेज़न, TATA क्लिक, रिलायंस डिजिटल, PAYTM स्टोर आदि पर आप रेट चेक कर सकते हैं .कई बार ऑनलाइन तो कई बार आपको लोकल मार्किट में सामान सही दाम पर मिल सकता है. लेकिन आपको हर ओर चेक करना होगा. तो दोस्तों इस प्रकार आप स्मार्ट शौपिंग करके अच्छा पैसा बचा सकते हैं . कुछ शौपिंग कम्पनी के नाम इस प्रकार है :
- Flipkart online shopping
- Amazon shopping
- Myntra online shopping
- Meesho online shopping
- Ajio online shopping
- Snapdeal online shopping
आपको ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट (online shopping sites) के साथ साथ ऑनलाइन शोपिंग एप (online shopping apps) भी मिल जायंगे | जिसके जरिये आप आसानी से सामान की लिस्ट देख सकते हैं |
आवश्यकता होने पर ही सामान खरीदें | Kam Saman Kharidkar Paise Kaise Bachayen
दोस्तों अगर आप इमानदारी से बचत करने की सोच रहे हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपको पहले वही सामान लेना है जिसकी आपको अधिक आवश्यकता है. अगर आप किसी ऐसी चीज में पैसा खर्च कर देंगे जिसकी आपको उतनी जरुरत ही नहीं है तो आप बचत नहीं कर पायंगे और यह फिजूल खर्च हो जायगा
उदहारण के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर है और सही से काम कर रहा है, और आपको कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता, और आपके सारे काम आसानी से हो जाते हैं तो आपको कोई नया मॉडल का कंप्यूटर या लैपटॉप लेने की कोई जरुरत नहीं है.
अक्सर देखा जाता है की आमदनी बढ़ने पर लोग दूसरों के देखा देखि ऐसी ही बिना जरुरत के सामान खरीद लेते हैं जिनकी उनको जरुरत नहीं होती. इसीलिए आपको इससे बचना है और अपने पैसा बचाने है.
निवेश करके पैसा बचाओ | Paise Nivesh Karkar Paisa Bachaye | Invest Money
दोस्तों अगर आप अपने बचत किये हुए पैसों से भी और पैसा कमाना चाहते है तो आपको उन पैसों का निवेश करना होता है. Money Invest के बारे में आपने अक्सर सुना होगा | हिंदी में Money Invest को ही पैसो का निवेश करना कहा जाता है |
अगर आपने बचत किये हुए पैसों को सही जगह पर लगाना सीख लिया तो सोने पर सुहागा होगा. एक ओर जहाँ आपकी बचत होगी वहीँ दूसरी ओर आपकी आमदनी का एक और जरिया बढ़ जायगा.
कहाँ करें पैसों का निवेश | Paisa Invest Karne Ke Tarike
निवेश में हमें अपने पैसो को ऐसी जगह पर लगाना होता हैं जहाँ हमें इन पैसो का कई गुना पैसा लौट कर मिले. यानी हमें इसका बहुत अधिक फायदा हो. आजकल ऐसे बहुत सारे विकल्प मौजूप्द हैं जहाँ हम अपने पैसों का निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जैसे –
1. शेयर मार्किट (Share Market)
2. सोना (Invest in Gold)
3. प्रोपर्टी (Invest in Property)
4. बीमा (Invest in Insurance)
5. एफडी (Invest in FD)
6. Invest in SIP
7. बांड (Invest in Bond)
इसके अतिरिक्त भी ऐसे बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जहाँ हम निवेश कर सकते हैं. लेकिन हमें अपने पैसों को सोच समझकर और सलाह लेकर निवेश करना चाहिए. क्योंकि कई बार लोग शेयर बाज़ार में बिना सोचे समझे पैसे लगा देते हैं और नुकसान उठाते हैं.
बैंकिंग फ्रॉड पैसे बचाने का तरीका | Bank Fraud Se Paise Bachane Ka Tarika
दोस्तों आजकल स्मार्ट फोन और इन्टरनेट के बढ़ते चलन से ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ रही है, लोगों के जमा किये हुए पैसों पर हैकर की नज़र पढ़ गई है. आपने ख़बरों में भी पढ़ा होगा कि ATM से पैसे निकाल लिए, OTP मांगकर बैंक से पैसे उडाये, नेट बैंकिंग से पैसे निकाले आदि. इसे ही बैंकिंग में धोखा (Fraud Meaning in Hindi) कहा जाता है | यह सब घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इसीलिए हमें सावधान रहना है. और मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय हमें सुरक्षित वेबसाइट पर काम करना है.
आजकल बहुत सारी वेबसाइट और मोबाइल एप हैकर (hacker) द्वारा बनाई जाती है, जब आप इन्हें अपने मोबाइल में उपयोग करते हैं तो आपका सारा डाटा या इनफार्मेशन चोरी (hacking) कर ली जाती हैं , या आपके मोबाइल पर आये मेसेज या संदेशों को पढ़ लिया जाता है, जिसमें OTP के मेसेज भी होते हैं, जो बैंक में पैसे ट्रांसफर के समय आते हैं, आपके कांटेक्ट भी आराम से पढ़ लिए जाते हैं,
इसीलिए आपको हमेशा सतर्क रहना होता है की आप कोई ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप का उपयोग ना कर रहे हों जो हैकर ने बनाई हो. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर द्वारा हटाई गई एप की जानकारी लेनी होगी, क्योंकि गूगल समय समय पर ऐसी मोबाइल एप को प्ले स्टोर से हटाता रहता है जो स्पैम या यूजर के साथ धोखा करती हैं. हम भी आपको अपने ब्लॉग में आपको bank fraud की जानकारी देते रहेंगे. हम अपनी अगली पोस्ट में कुछ ऐसी मोबाइल एप के बारे में बतायंगे जिन्हें गूगल ने हाल में ही प्ले स्टोर से हटाया है .
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको पैसे कैसे बचाएं | Paise Bachane Ke Tarike बताये है. जिन्हें आप आज से ही अपनाना शुरू कर दें. क्योंकि बचा हुआ पैसा ऐसे वक्त काम आ सका है जब आपको इसकी बहुत जरुरत होती है. कोरोनाकाल के उदाहरण से आप समझ सकते हैं की कितने लोगों का कारोबार चौपट हो गया, उनका बचा हुआ पैसा ही उनके काम आया और आ रहा है, ऐसे और भी घटनाएँ हमारे जीवन में होती है जब हमें पैसों की जरुरत होती है. अगर हम पैसा नहीं बचायंगे तो हम मुसीबत के समय कहाँ से लायंगे. इस पोस्ट की सहायता से स्कूल के बच्चे पैसे बचाने र निबंध – Paise ki Bachat Essay in Hindi भी लिख सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया ए जरुर शेयर करें. और अगर आप कोई जानकारी लेना चाहते हो तो हमें जरुर लिखें. हम अक्सर अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में पैसे कमाने के तरीके और पैसा बचाने के तरीके बताते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे,
जय हिन्द
इन लोकप्रिय जानकारीयों को भी पढ़ें :