बेकरी से अपना रोजगार कैसे शुरू करें (Bakery Business Ideas in Hindi)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमायें ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपके लिए बेकरी बिज़नेस का आईडिया (Bakery Business Ideas) लेकर आये हैं | अगर आप भी करना चाहते हो छोटा मोटा बिजनेस और चाहते हैं उससे अच्छे खासी कमाई हो तो आपके लिए ये आर्टिकल पढ़ना जरुरी है | जिसमें आपको हम बताएंगे की बेकरी के बिजनेस से अपना रोजगार कैसे शुरू करें | Bakery Business Ideas | और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की बहुत ही खास स्कीम के बारे में, तो आइये जानते है वो स्कीम के बारे में I

अपना रोजगार कैसे शुरू करें

बेकरी का बिजनेस से अपना रोजगार कैसे शुरू करें

दोस्तों हमारे देश में चाय पीने पिलाने का रिजाज़ कई सालों से चला आ रहा है | और चाय के साथ बिस्किट, नमकीन, पैटीज़ आदि भी खाया जाता है | और इन सामानों के लिए हम अपने आस पास बेकरी की शॉप पर जाते हैं | ऐसे ही अगर हमें कोई जन्मदिन मनाना हो, शादी की वर्षगांठ मनानी हो, नया वर्ष का जश्न मानना हो तो हम केक के लिए भी बेकरी तलाशते हैं |  इसी कारण बेकरी का कारोबार कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है | इसीलिए अगर आप कोई कम बजट का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपके मलिए यह एक बेस्ट बिजनेस हो सकता है |

लेकिन हर बिजनेस के लिए पैसे की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आपको परेशां होने की जरुँर्ट नहीं हैं | क्योंकि सरकार आपके लिए एक ख़ास योजना लेकर आई  है | अगर आपको भी है बेकरी से जुड़े काम का शौक और चाहते है की इस शौक को बिजनेस के तौर पर आगे बड़ाकर इससे पैसे कमाए जाये। तो इसी से जुड़े हूई है ये मुद्रा स्कीम, आईये जानते है ।

यह भी पढ़ें :

क्या है मोदी सरकार मुद्रा स्कीम (PM Mudra Loan)

इस मुद्रा स्कीम के तहत अगर आप भी बेकरी का बिजनेस करना चाहते है तो आपको इस बिजनेस के लिये सिर्फ 1 लाख रुपय लगाना पड़ेगा ।और बाकी का 80 फीसदी तक फण्ड की मदद आपको इस बिजनेस के लिए सरकार इस स्कीम के तहत देगी।

इस स्कीम के लिये सरकार ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है ।जिसमे आपके बिजनेस को 80 फीसदी फण्ड देगी और एक बार आपका बिजनेस सेट होने के बाद उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 40,000 रुपये की आमदनी हो सकती है।

बेकरी प्रोजेक्ट लगाने में खर्च (Bakery Business Idea Investment)

इस प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च 5.36 लाख रुपये लग जाएँगे ।बस आपको इस इस बिजनेस को शूरु करने के लिए अपना 1 लाख रुपये निवेश करना होगा।

इस मुद्रा के तहत आपका चयन प्रक्रिया होती हैं जिससे कुछ लोगों को चयनित किया जाता है। फिर इसके लिये आपको बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपये और वर्किंग केपिटल लोन 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट को शूरु करने के लिये आपके पास 500 वर्गफूट तक का जगह होनी चाहिये। और अगर आपके पास खुद की जमीन नही हैं तो आपको इसके लिए किराये पर लेकर प्रोजेक्ट फ़ाईल के साथ दिखाना होगा।

सरकार के मुद्रा स्कीम के तैयार की गई स्ट्रक्चर (Mudra Loan)

प्रॉडक्ट बेचने से आय 20.38
कास्ट ऑफ़ प्रॉडक्ट्सन4.26
बैंक के लोन का ब्याज60 हज़ार
ऐडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च70 हजार
ग्रॉस ओपरेटिंग प्रॉफिट6.12 लाख रुपये
अन्य खर्च60 हज़ार
नेट प्रॉफिट4.2 लाख रुपये सालाना

इसके साथ ध्यान रखने वाली बातें


इस प्रॉडक्ट को एक साल में बेचने पर कुल आय 20.38 लाख रुपये है ।परंतु इसमे बेकरी प्रॉडक्ट की बिक्री की किमत मार्किट में मिलने वाले दूसरे आइटम के आधार पर कुछ कम करके तय किया गया है।

मुद्रा स्कीम में कैसे करे अप्लाई


इस मुद्रा स्कीम का फायदा उठाने के लिये आपको ज्यादा कुछ नही करना बस आप इस मुद्रा के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते है वहाँ जाकर आपको फॉर्म भरना होगा। जो-जो उस फॉर्म में आप से जुड़ी जानकारी पूछी गयी हैं वो भर दीजिये ।
और कितना लोन चाहिये उसे भी डाल दीजिये इस काम में आपको किसी भी तरह की प्रक्रिया फीस या गारंटी फीस भी नही देनी पड़ती है।

निष्कर्ष – अपना रोजगार कैसे शुरू करें

आज की पोस्ट “बेकरी के बिजनेस से अपना रोजगार कैसे शुरू करें | Bakery Business Ideas” में हमने आपको बेकारी बिजनेस के आईडिया के बारे में बताया है | साथ ही हमने आपको इसे शुरू करने एलिए सरकारी की मुद्रा योजना के बारे में भी बताया है | बेकरी बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट कितनी होगी और क्या क्या खर्चा आयगा उसकी जानकारी भी देने की कोशिश की है |

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में ऐसी ही बिजनेस से जुडी और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स, ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम आदि की जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें |

जय हिंदी जय भारत

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *