EV चार्जिंग स्टेशन बिजनिस आईडिया | EV Charging Station Dealership India

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमाए ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने का एक नया तरीका बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन को बढावा देने के लिए सरकार दे रहीं हैं जमीन और EV चार्जिंग स्टेशन खोलने का मौका, जिस से आप कर सकेंगे खूब कमाई। आपने कई बार सुना होगा जिसके पास आज के समय में खुद का पेट्रोल पम्प हैं उसके तो सोने पर सुहागा ही हैं। और आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोल दिया जाए तो आने वाले भविष्य में नोट कमाने के रास्ते खुल जायेंगे ।

अगर हम आपकों बोले की आप पेट्रोल पम्प या चार्जिंग स्टेशन का बिजनैस खोल दिया जाए तो हैं आपके लिए एक फायदे की बात हुई ना । तो आज हम आपकों ऐसे ही एक नए स्कीम (EV Charging Station Dealership India) के बारे बताने जा रहे हैं।

आपकों बता दे की हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक हुई थी और उस बैठक में पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ही देगी और इसके ऊपर बहुत ही जल्द काम होने जा रहा है।

100 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोले जायेंगे | EV Charging Station

आपकों ये बता दें की शहर में 100 इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना के ऊपर काम किया जा रहा है। यमुना एक्स्प्रेस-वे पर वाहनों की बढ़ोतरी और भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है ।

इसे खोलने के लिए प्राइवेट कंपनी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए उपयुक्त जगह का सर्वे कर रहीं हैं।

ये चार्जिंग स्टेशन सरकार उन जगहों पर खोलने की योजना बना रहीं हैं जहां भीड़ भाड़ होती हैं जैसे मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल आदि। जहाँ जब लोग मॉल या मल्टीप्लेक्स में शॉपिंग या मूवी में अपना समय व्यतित कर रहे होंगे तो उनके वाहनों का शुल्क लिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें इसके लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा।

एक जमीन में दो काम निकाल सकते हैं | Land Requirement for EV Charging Station

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तहत 2500 वर्ग गज तक की जमीन उपलब्ध होगी जिस पर आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। आप एक साथ CNG या इलेक्ट्रिक वाहनों चार्जिंग भी खोल सकते हैं।

इसके अलावा प्राधिकरण की जमीन में व्यावसायिक गतिविधियां की भी मंजूरी दे दी गई है। जिसपर आप सरकार की रेटिंग वाली जमीन पर एक साथ दो काम कर सकते हैं I

कम्पनियां सर्वे कर रहीं हैं | EV Charging Station Company Survey

केंद्र सरकार की कम्पनी इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड भी ग्रेटर नोएडा में 100 इलेक्ट्रिक वाहनों चार्जिंग खोलने के लिए सर्वे कर रहीं हैं। सर्वे करने का उनका मकसद इस चीज से है की चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत कब और कहां ज्यादा पड़ने वाली हैं

चार्जिंग फीस | EV Charging Cost in India

आपको बता दे की इलेक्ट्रिक वाहन चार्जे करने के लिए कितना चार्ज लगने वाला है I इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए लो टेंशन लाइन पर 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई टेंशन लाइन पर 5 रुपये प्रति यूनिट रहना वाला हैं।
और ये भारत की सबसे कम ट्राफिक रेट है इस रेट के साथ सर्विस चार्ज भी सुविधा अनुसार जोड़ दिया जाता है।

100 माॅडल इलेक्ट्रिक वाहन के चार्ज किए जायेंगे | List of Electric Vehicle for EV Charging Station

इस चार्जिंग स्टेशन में इलेक्ट्रिक वाहनों के 100 माॅडल चार्ज की सुविधा मिल सकेगी।
इसमें आपकी –
• 14 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेन्द्र न्यू ईवी टेक और लीआयन इलेक्ट्रिक)
• 12 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर (टाटा महिंद्रा)
• चार इलेक्ट्रिक ऑटो (2 महिंद्रा, 1 पियागो और 1 सारथी) शामिल हैं।
• ई -रिक्शा के 45 माॅडल और 17 ई-कार्ट माॅडल।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment