Dairy Farm Business Plan in Hindi : डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमाए ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं  हम अपने ब्लॉग में पैसे कमाने के तरीके और बिजनेस आईडिया हिंदी (Paise Kamane Ke Tips in Hindi) में पोस्ट करते रहते हैं | उसी क्रम में हम आज आपके लिए एक और बिजनेस आईडिया की जानकारी लेकर आये हैं | यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो आज तक कभी मंदा नहीं हुआ | आप इसे गाँव में भी कर सकते हैं और किसी भी छोटे बड़े शेयर में भी |

Dairy Farm Business Idea in Hindi

डेयरी उद्योग प्रोजेक्ट (Business Plan for Dairy Farm)

आज का बिजनेस है। डेयरी का बिजनेस है। जो लोग गांव में पैसे कमाने के तरीके की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह बिजनिस आईडिया बहुत काम आ सकता है |

अगर आप डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो सरकार आप की पूरी मदद करेगी। अगर आप डेयरी का बिजनेस करते हो तो सरकार की मुद्रा स्कीम के जरिए आप को 75 फ़ीसदी तक खर्चा आपको सरकार देगी।

एफएमसीजी सेक्टर मैं मार्केट पर मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब बाबा रामदेव ने भी पतंजलि दूध दही और छाछ के जरिए डेरी बिज़नेस में उतर आए हैं।

डेरी प्रोडक्ट की मांग हर घर में है। आए दिन कोई न कोई नया प्रोडक्ट बनता ही जा रहा है। जिससे डेयरी कंपनियों के मुनाफे की संभावना और भी अधिक बढ़ती जा रही हैं।

Read Also : प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले.

डेयरी उद्योग में सरकार करेगी पूरी मदद (Dairy Business Plan Hindi)

दोस्तों आपके पास भी इस बिजनेस को करने का एक अच्छा मौका है। जिसमे सरकार आपकी पूरी मदद करेगी अगर आप डेयरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिक शुरू करना चाहते हैं। तो इस काम के लिए सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको 75 फ़ीसदी तक खर्चा की मदद मिल सकती है। वहीं पर आप शुरुआती स्तर पर भी सालाना 50,000 रुपए तक मंथली इनकम कर सकते हैं। इस बिजनेस को करके आगे देखते हैं। इसके बारे में पूरी डिटेल क्या है। और कितना खर्चा आएगा।

डेयरी बिजनेस में लगत (Cost Dairy Farming Project)

दोस्तों सरकार ने एक मुद्रा स्कीम निकाली थी जिसके तहत जिन बिजनेस के बारे में प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार की गई थी | उसमें डेहरी प्रोडक्ट बिजनेस का भी नाम है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 16 लाख रुपए का खर्चा आता है। इस बिजनेस में और और अगर जगह की बात करें तो इस बिजनेस को करने के लिए आपको 1000 वर्ग फुट एरिया में यूनिट शुरू कर सकते हैं। इतने एरिया में शुरू होने वाले यूनिट में रोज 500 लीटर दूध की खपत आप करके प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं।

सिर्फ 4 लाख में शुरू करें यह बिजनेस (Kam Lagat Ka Business)

दोस्तों मैंने आगे अभी आपको बताया था कि इस बिजनेस को करने के लिए16 लाख रूपए का खर्च आता है।
लेकिन आपको सिर्फ 4 लाख रूपए ही निवेश करना होगा बाकी का खर्चा आपको सरकार देगी मुद्रा योजना के तहत लोन के रूप में जिसमें की टर्म कैपिटल लोन और वर्किंग कैपिटल लोन शामिल होगा 16 लाख रूपए में से मशीन लगाने के लिए आपको 5.5 लाख रुपए का खर्चा आता है। वहीं पर अगर हम रॉ मैटेरियल की बात करें तो आपका सालाना 4 लाख रूपए का खर्च होगा।

बिजनेस में खर्चा

  • मशीन 5.5 लाख।
  • रॉ मटेरियल सालाना 4 लाख।
  • हर महीने कर्मचारियों की सैलरी 50 हजार।
  • ट्रांसपोर्ट और बिजली एंड टेलीफोन आदि का खर्च।

डेयरी उद्योग से हर महीने की इनकम (Dairy Business Profit)

दोस्तों प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अगर हम बात करते हैं। तो रोज अगर आप 500 लीटर या सालाना 1.5 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग से जितना प्रोडक्ट तैयार होगा उस हिसाब से सालाना टर्नओवर 82 लाख तक हो सकता है। इतने प्रोडक्ट को बनाने के लिए प्रोडक्शन कुल कास्ट 74 लाख रुपए आती है। लगभग यानी कि बिना टैक्स दिए सालाना 8 लाख रूपए की आई होगी।

Read Also : EV चार्जिंग स्टेशन बिजनिस आईडिया

निष्कर्ष : डेयरी उद्योग प्रोजेक्ट (Dairy Farm Plan in Hindi)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक और नया बिजनेस आईडिया बताया है | इस बिजनेस को आप शहर में भी कर सकते हो और अपने गाँव में भी | दूध फार्मिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करते ही आपके पास ग्राहक आ जाते हैं | और अगर आप अच्छी गुणवत्ता का दूध और दुसरे उत्पाद बनाते हैं तो आप इस बिजनेस को बहुत आगे ले जा सकते हैं |

अगर आपको हमैर आज की पोस्ट “डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें | Milk Business Ideas in Hindi” पसदं आई होतो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में इस बिजनेस को लेकर कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग में ऐसे बहुत सारे New Business Idea पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें |

जय हिंदी हजी भारत

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *