मात्र 999 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस | Low Investment Business Idea Hindi

नमस्कार दोस्तों, पैसे कैसे कमायें कि Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज हम आपके लिए एक ऐसे बिजनेस एक्सपर्ट कमाई की जानकारी लेकर आये हैं जिसे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं | | वर्क फ्रॉम होम (Online Home Based Jobs) ढूंढ रही महिलाओं के लिए तो यह एक बहुत बेहतरीन मौका है | सबसे बड़ी बात इस बिजनेस को आप केवल 999 रुपये में शुरू कर सकते हैं | यह एक ऐसा Low Investment Business है जो कभी बंद नहीं होता | तो चलिए जानते हैं क्या है यह बिजनेस आईडिया |

अच्छे रिश्ते ढूंढना हुआ मुश्किल | Shaadi Ke Liye Rishte

दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं कि शादी सबकी ज़िन्दगी में बहुत महत्वपूर्ण होती है | और अगर जीवनसाथी अच्छा हो तो ज़िन्दगी स्वर्ग बन जाती है | लेकिन आजकल के समय में अच्छा रिश्ता मिलना बहुत टेड़ी खीर बन चूका है | और रिश्ते कराने वाले हजारों लाखों रुपये मांगते हैं | इसी प्रकार अगर आप अखबार में विज्ञापन देते हैं तो वह भी एक या 2 बार के हजारों रुपये ले लेते हैं | ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट वाले भी हजारों रुपये कुछ महीनो के ले लेते हैं | लेकिन इस समस्या का समाधान निकालन के लिए एक नई सेवा शुरू हो गई है | जिसका नाम है shaadi99.net | आज हम आपको shaadi 99  की पार्टनरशिप बिजनेस के बारे में बाता रहे हैं |

क्या है shaadi99.net | Shaadi 99 Kya Hai | Online Matrimonial Portal

सबसे पहले आपको बता दें कि shaadi99.net एक ऑनलाइन वैवाहिक विज्ञापन पोर्टल है | जहाँ आपको हर प्रकार के रिश्ते मिलते हैं | लेकिन यह औरों से अलग इसीलिए है क्योंकि इस पर शादी का विज्ञापन देने के लिए आपको हजारों रुपये नहीं देने होते बल्कि मात्र 99 रुपये में आप अपना विज्ञापन 99 दिनों  के लिए प्रकाशित करवा सकते हैं | आप इस विज्ञापन में अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, instagram आदि का लिंक भी दे सकते हैं | जिससे लोग आपसे चैट भी कर सकते हैं | और आपकी फोटो या विडियो भी देख सकें |

इस वेबसाइट में आपको शादी से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां भी मिल जायंगी. जैसे

  • शादी के लिए बायो डाटा कैसे बनाये
  • हिन्दू शादी की रस्में
  • पंजाबी शादी की रस्में
  • बंगाली शादी की रस्में
  • शादी में क्या गिफ्ट दें 
  • मेहँदी के डिजाइन 
  • शादी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन 
  • लड़की की शादी का सामान लिस्ट 
  • लड़के की शादी का सामान लिस्ट 
  • मांगलिक क्या है, आदि 

कैसे शुरू करें shaadi99.net पार्टनर बिजनेस | Shadi Partner Franchise Business 

अगर आप भी ऐसे बिजनेस में रूचि रखते हैं या पहले से ही ऐसा रिश्ते ढूँढने का काम करते हैं तो आप shaadi99.net के पार्टनर बन सकते हैं | क्योंकि यह एक स्टार्टअप बिजनेस है इसीलिए इसका पार्टनर बनाने के लिए आपको केवल 999 रुपये ही देने होते हैं | जिसके बदले आपको 10 विज्ञापन फ्री भी मिल जाते हैं |

एक बार पार्टनर बनने के बाद आपको इस पोर्टल के लिए वैवाहिक विज्ञापन लेन होते हैं | जो की बहुत मुश्किल काम नहीं है | क्योंकि विज्ञापन की कीमत मात्र 99 रुपये ही है | बस आपको अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और आस पास के लोगों को बताना है की आप shaadi99.net के साथ काम करते हैं | कुछ दिन बाद आपके पास अपने आप विज्ञापन आने लगेंगे | आप इस काम की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं | जहाँ से आपको अच्छे विज्ञापन मिल सकते है |

shaadi99.net पार्टनर बिजनेस की कमाई कैसे होगी | Business Income of Shaadi 99

अगर आप इस बिजनेस के साथ जुड़ते हैं तो आपको कई तरह से फायदा हो सकता है |

  • सबसे पहला फायदा आपको विज्ञापन के मूल्य का 50% दिया जाता है | जैसे आप 99 रुपये का एक विज्ञापन लाते हैं तो आपको 50% कमीशन दिया जायगा मतलब आपको 50 रुपये एक विज्ञापन के मिल जायंगे | आप जितने अधिक विज्ञापन लायंगे उतना अधिक आपका मुनाफा हो सकता है |
  • शादी 99 का एक और प्लान भी है जिसकी कीमत 999 रुपये है | इसमें विज्ञापन लाइफ टाइम (Life Time Till Marriage) तक प्रकशित किया जाता है | इस ऑफर में अगर आप विज्ञापन लाते हैं तो आपको 500 रुपये कमीशन दिया जाता है  |
  • shaadi 99 में पार्टनर बनने के बाद आप मैरिज ब्यूरो भी खोल सकते हैं | और जिसके द्वारा अगर आप शादी करवाते हैं तो आपको 5100 का फायदा हो जाता है |
  • इस बिजनेस से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा अगर आप शादी से जुड़े किसी व्यवसाय या सेवा से जुड़े हैं | जैसे कोई महिला ब्यूटी पार्लर का काम करती है | अगर वह shaadi99.net पार्टनर बिजनेस से जुडती है तो वह अपनी सेवाएँ भी विज्ञापन दाता को दे सकती है | ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जो शादी समारोह से जुड़े होते हैं | जैसे [ इवेंट मैनेजमेंट, होटल रिसोर्ट, फोटो ग्राफर, मेहँदी लगाने वाले, महिला संस्थान, बैंक्वेट हॉल, आदि  | इससे और क्या क्या फायदा हो सकता है उसकी जानकारी आपको पार्टनर बनने के बाद मिल जायगी |

shaadi99.net पार्टनर बनने के लिए कहाँ संपर्क करें |

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप इनके ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं |

ईमेल एड्रेस :  shaadi99care@gmail.com

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको shaadi99.net पार्टनर का एक दम नया बिजनेस आईडिया बताया है | और इसकी लगत इतनी कम है की आपको जरुर पसंद आई होगी | केवल 999 रुपये में आप इस बिजनेस के साथ जुड़ सकते हैं | घर बैठकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए यह एक अच्छा अवसर है | महिलाएं तो इस काम को बहुत अच्छे ढंग से कर सकती हैं | अगर कोई महिला शादी से सम्बंधित किसी व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, मेहँदी, ड्रेस डिजायनिंग, आदि से पहले ही जुडी हैं तो उनके लिए इस बिजनेस से जुड़ना बहुत फायदेमंद हो सकता है |

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *