कबाड़ का बिजनेस कर लाखों कमायें (Kabadi Ka Business Kaise Kare)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

नमस्कार दोस्तों ! पैसे कैसे कमाए ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में में आज हम आपके लिए एक और बिजनेस (Kabad Ka Business) का आईडिया लेकर आये हैं | आज हम आपको बतायंगे कि आपके बेचे गए कबाड़ से भी बिजनेस करके लोग लाखों रुपये कैसे कमाते हैं |  कबाड़ी का बिजनेस क्या होता है | कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें (Kabad Ka Business Kaise Kare) |  आदि |

कबाड़ का बिजनेस आईडिया (Kabad Ka Business)

Kabadi Ka Business

कबाड़ व्यवसाई का अर्थ होता है विभिन्न प्रकार की धातु से बने टूटे-फूटे वस्तुओं को। भिन्न-भिन्न लोगों के द्वारा खरीद कर उसे जमा करके पुनः निर्माण अथवा रीसाइक्लिंग होने के लिए किसी रीसाइक्लिंग केंद्र में बेचना । पूर्व काल में इस कार्य को बड़ी ही नीची दृष्टि से देखा जाता था। एवं इस कार्य को बिल्कुल निम्न वर्ग के गरीब व पिछड़े लोग किया करते थे। किंतु अब वर्तमान में इस कार्य में उच्च शिक्षित लोग भी रुचि लेने लगे हैं। एवं इसी कारण से इस कार्य को एक व्यवसाय के रूप में देखने का अच्छा दृष्टिकोण लोगों को प्राप्त हुआ है। एवं आज के समय में कई उच्च पद प्राप्त सम्मानित लोग है जिन्होंने अपनी तरक्की का सफर कबाड़ी के व्यवसाय से प्रारंभ किया। भारत में चल रहे सुप्रसिद्ध वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल जी जोकि भारत के पांचवें नंबर के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उन्होंने भी अपने व्यवसाय का प्रारंभ रद्दी टूटे-फूटे सामानों को बेचने से किया था। राजनीति के क्षेत्र में प्रसिद्ध केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी भी पहले इसी व्यवसाय को किया करते थे। इस व्यवसाय में ना केवल अधिक मुनाफा है बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगता है।

क्या है यह कबाड़ का बिजनेस (Kabadi Ka Business)

जिन वस्तुओं का उपयोग होते- होते वह अब जर्जर हो चुका है। ना तो वह इस्तेमाल के योग्य रहा और ना ही दुबारा बनाने के। इस प्रकार की वस्तुओं को लोग कचरे में फेंक देते हैं। इन्हीं उनसे खरीद कर उसे एकत्रित कर के किसी ऐसे केंद्र में बेच दिया जाता है। जहां से उसका नव निर्माण हो सके यह कार्य किसी भी प्रकार से छोटा या नीच कार्य नहीं है। लगन व मेहनत से इस व्यवसाय से भी करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं। विभिन्न प्रकार की धातुएं इस कार्य के अंतर्गत एकत्रित की जाती है एवं बेची जाती है। इन धातुओं की अपनी-अपनी अलग फैक्ट्रियां होती है। जैसे प्लास्टिक के रद्दी सामानों को प्लास्टिक की फैक्ट्री में तथा लोहा ,तांबा,एल्युमीनियम जैसे सामग्रियों को धातु की फैक्ट्री में विकृत किया जाता है।

कौन-कौन सी चीजें कबाड़ की श्रेणी में खरीदी व बेची जा सकती हैं |

Garbage Items

इस व्यवसाय के अंतर्गत अनेक प्रकार की चीजें कबाड़ी के रूप में क्रय विक्रय की जाती है। जैसे प्लास्टिक, लोहा, टीन, एल्युमीनियम, तांबा, फटे पुराने कपड़े, कागज, गत्ते, बिजली से जुड़ी वस्तुएं, पुराने खराब पंखे, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर तथा फर्नीचर इत्यादि अनेकों वस्तुएं।

कबाड़ का बिजनेस (Kabadi Ka Business Kaise Kare)

वैसे तो इस व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए अनेकों सामग्रियां चाहिए होती है। किंतु यह सामग्री व्यवसाय के ढांचे पर निर्भर करती है। व्यवसाय यदि छोटे स्तर पर छोटी सी शॉप खोल कर करना चाहते हैं तो यह कम खर्च में कम सामग्रियों के साथ शुरू किया जा सकता है। लेकिन यदि व्यवसाय का ढांचा बड़ा बना रखा है। एवं इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाह रहे हैं तो अधिक निवेश करना पड़ेगा।

1. इसके लिए सर्वप्रथम आपको आवश्यकता होती है निवेश की किसी भी व्यवसाय के लिए निवेश सबसे प्रथम तथा मुख्य पड़ाव होता है।

2. दूसरा आपको व्यवसाय चलाने के लिए एक दुकान की आवश्यकता होगी।

3. एवं तीसरी आवश्यकता होती है इसके लिए वाहनों की ।

4. इसके साथ ही आपका जीएसटी नंबर होना चाहिए।

कबाड़ी के व्यवसाय में कितनी जमीन की आवश्यकता

इस व्यवसाय में अत्यधिक जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि इसमें आपको बहुत ही बड़ा दुकान खोलने की आवश्यकता नहीं होती। किंतु आप इस व्यवसाय को यदि बड़े स्तर पर प्रारंभ करना चाहते हैं । तो हमारी सलाह यही है कि आप फर्नीचर कबाड़ी का व्यवसाय आरंभ करें एवं इसकी दुकान के लिए 200 से 300 स्क्वायर फीट का स्थान चाहिए होता है। तथा इसके गोदाम के लिए 300 से 500 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होती है।

कबाड़ी के व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इसे को प्रारंभ करने के लिए दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

1. इसे प्रारंभ करने हेतु आपके पहचान पत्र-आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा भोट कार्ड की आवश्यकता होती है।

2. तथा आप का निवास प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड या बिजली का बिल आदि।

3. आपके बैंक तथा बैंक खाते की जानकारियां।

4. आपका फोन नंबर तथा ईमेल आईडी।

5. एवं आप की पासपोर्ट साइज फोटो।

6. और जीएसटी नंबर की आवश्यकता पङती है।

Kabadi बिजनेस आरम्भ करने के स्टेप्स

इस कबाड़ के व्यवसाय को निम्न स्तर पर प्रारंभ करने के हेतू कोई विशेष पङाव पार नहीं करने होते हैं। किंतु यदि इसे वृहद स्तर पर प्रारंभ करना हो तो निम्नलिखित पड़ावों को पार करना होता है।

1.कार्य क्षेत्र की जांच

जिस स्थान पर व्यवसाय को प्रारंभ करने के इच्छुक है उस क्षेत्र की जांच करना। जैसे कि उस क्षेत्र में अन्य कितनी दुकानें है ।तथा वे कौन-कौन सी चीज बेचते हैं एवं उनके द्वारा बेची जा रही वस्तुओं के मूल्य आदि की जानकारियां प्राप्त करना। तथा इस बात पर ध्यान देना की आप वहां मौजूद दुकानों में बेची जा रही वस्तुओं का मूल्य उन दुकानों से कम रख सकते हैं या नहीं। एवं नव निर्माण केंद्र (recycle point) वहां से कितनी दूरी पर है।

2.आपकी दुकान के लिए स्थान का चयन:-

स्थान जांच करने के पश्चात आपको इस बात का भी ख्याल रखना है। कि आपकी दुकान रोड के पास ऐसे स्थान पर होनी चाहिए। जहां लोगों का अधिक आवागमन होता हो।

3.नव निर्माण केंद्र (recycling centre) के विषय में जानकारियां प्राप्त करें:-

जिस क्षेत्र में आप व्यवसाय प्रारंभ करने जा रहे हैं वहां के आसपास के रीसाइकलिंग सेंटर के विषय में जानकारियां अवश्य जुटा लें। कि यह केंद्र कितनी दूरी पर स्थित है तथा यहां कबाड़ी की वस्तुएं कितने मूल्य पर बिकेंगी आदि जानकारियां।

4.वाहन की आवश्यकता:-

यदि घर से इस व्यवसाय को प्रारंभ किया जाए तो व्यवसाय से जुड़े वस्तुओं को लाने हेतु कम से कम एक बाइक की आवश्यकता तो होती ही है। किंतु यदि संभव हो सके तो चार पहिए वाहन ही इस व्यवसाय के लिए अनुकूल होते हैं। फिर चाहे व्यवसाय घर पर हो अथवा दुकान पर ।एवं इसके लिए आपके पास तराजू भी होना आवश्यक है।

5. उपरोक्त पङावों को पूर्ण करने अथवा अपना निवेश कार्य पूर्ण करने के पश्चात आप अपनी व्यावसायिक लाइसेंस (business licence) बनवाने हेतु आवेदन करें। एवं लाइसेंस प्राप्त हो जाने के पश्चात अपने व्यवसाय को प्रारंभ करें।

कबाड़ का लाइसेंस कैसे बनता है

कबाड़ का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए आमतौर पर किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, जब यह व्यवसाय बड़े स्तर पर पहुंच जाता है, तो नगर निगम या नगर पंचायत से लाइसेंस लेना जरूरी हो जाता है। छोटे स्तर पर, जैसे 10,000 से 25,000 रुपये तक के कबाड़ के लिए, लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

हालांकि, चोरी का सामान बेचने के कारण पुलिस द्वारा परेशानी हो सकती है, इसलिए एक लाइसेंस लेना जरूरी हो सकता है। इसके अलावा, अब कबाड़ का लाइसेंस ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है। अगर आप इसे ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं, तो आपको नगर निगम या नगर पंचायत से संपर्क करना होगा और इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जैसे:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड या बिजली बिल
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • GST रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की 4 फोटो
  • NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट)

सबसे पहले, आपको नगर निगम से एक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

कबाड़ को वे कंपनियां खरीदती हैं जो इसे रिसाइकिल करके नई चीजें बनाती हैं। अगर आपके पास 2 से 3 लाख रुपये का माल है, तो इसे कंपनियों को बेचना कठिन हो सकता है, क्योंकि कंपनियों को इससे अधिक मात्रा में माल चाहिए होता है। हालांकि, अगर कोई कंपनी सहमत हो जाती है तो आप उन्हें अपना कबाड़ बेच सकते हैं। आमतौर पर लोग छोटे मात्रा का कबाड़ बड़े कबाड़ व्यवसायियों को बेच देते हैं।

जब आपके पास 10 से 25 लाख रुपये का कबाड़ होता है, तब आप सीधे कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जिससे आपको अधिक लाभ मिल सकता है।

सरकारी कबाड़ कैसे खरीदें

सरकारी कबाड़ खरीदने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आयोजित नीलामियों और निविदाओं में भाग लेना होता है। यह नीलामियां अक्सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती हैं। इच्छुक खरीदारों को इन नीलामियों में भाग लेने के लिए पहले से पंजीकरण करना पड़ता है और संबंधित निविदा दस्तावेज खरीदने होते हैं। इसके अलावा, खरीदार को निर्धारित शर्तों और विनियमों का पालन करना आवश्यक होता है।

सरकारी वेबसाइटों, जैसे सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) और एमएसटीसी (MSTC) की साइट पर, नियमित रूप से नीलामी सूचनाएं प्रकाशित होती हैं, जहां से आप विवरण प्राप्त कर सकते हैं और नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के सरकारी कबाड़, जैसे स्क्रैप मेटल, पुराने वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि, खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष – Kabadi Ka Paisa Kamane Wala Business

आज कि पोस्ट में हमने आपको बहुत ही कम बजट का बिजनेस बताया है. यह कबाड़ का बिजनेस कोई भी कर सकता है. और कहीं भी कर सकता है. आज कि पोस्ट पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि कबाड़ी का बिजनेस क्या होता है | कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें (Kabad Ka Business Kaise Kare) |  आदि |

आगर आपको हमारी आज कि पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और उन्हें भी पैसे कमाने कि नई जानकारी देकर एक नई उम्मीद जगाएं. अगर आप हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमाए में ऐसी ही पैसे कमाने वाले तरीकों, पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम, ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम कि जानकारी देते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब फ्री में करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *