चाइल्ड केयर सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें

Whatsapp Join Join
Telegram Join Join

नमस्कार दोस्तों | पैसे कैसे कमायें ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के शानदार तरीके (online jobs work from home) बताते रहते हैं | आज कि पोस्ट में भी हम आपको बिजनेस (New Business Idea in Hindi) का एक बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं जिसे आप घर पर भी कर सकते हैं .

होम केयर क्या होता है in Hindi

आजकल भारत के लोग एकल परिवार में रहना चाहते हैं | जिसमें सिर्फ पति पत्नी दोनों जॉब वाले होते हैं और उनके बच्चें कों देखने के लिए कोई नही होता हैं ऐसे में उनको ऐसे केयेर टेकर की जरूरत होती हैं जो उनके बच्चों कों कुछ टाइम के लिए देखभाल कर सके । इसीलिए ऐसे केयर सेंटर कि जरुरत महसूस हुई. जिन्हें हम होम केयर सेंटर या चाइल्ड केयर सेण्टर कहते हैं. इस जरुरत को पूरा करने के लिए आप अपना चाइल्ड केयेर सेंटर (Child Care Centre) खोल सकते हैं । वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए तो यह एक दम बेस्ट बिजनेस है |

Child Day Care Kaise Khole

चाइल्ड केयेर सेंटर खोलने के लिए कितनी लागत चाहिए

अगर आप अपनें घर में ही एक खाली कमरे में ही य़े सेंटर खोलना चाहते हो तो आपको कमरे के लिए बच्चों की उपयोगी चीजें खरीद कर लानी होगी जिसमें 1 लाख तक पैसे लग सकते हैं ।

और अगर आप घर से अलग ही य़े सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपका 3 से 5 लाख तक का निवेश हो सकता हैं ।

इस सेंटर कों खोलने में कितना फायदा होता हैं

इस सेंटर कों खोलने के बाद आप उनके पेरेंट्स से स्कूल जैसी फीस भी ले सकते हो ।इस सेंटर में आप बच्चें को 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक भी रख सकते हैं । बच्चों की हर चीजों को देखकर उसके अनुसार फीस ली जाती हैं ।

• अगर आप 4घंटे का 5000 रुपए ले सकते हैं तो उसमे आपको बच्चें को ले जाने और लाने का पैसा भी और डाइपर बदलना का भी चार्ज लगता हैं ।
• और जिस बच्चें को 8 घंटे रखा जाता हैं तो उसके लिए 10,000 रुपए भी ले सकते हैं जिसमें उनका दो टाइम का खाना और साफ सफाई की सुविधा दी जाती हैं ।
• और इसमें 2 घंटे के लिए बच्चे को रखते हैं तो आप 2000 से 3000 रुपए भी ले सकते हैं ।

चाइल्ड केयेर सेंटर कैसे खोलें (Child Day Care Kaise Khole)

लाइसेन्स दो तरीके से लिया जाता हैं जैसे-

• अगर अपनें य़े सेंटर अपनें ही रेजिडेंशियल एरिया पर खोला हैं तो आपको सिर्फ लोकल क्षेत्र के अथॉरिटी से इसे चलाने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी इसके अलावा और कोई लाइसेन्स की जरूरत नही हैं ।
• और दूसरा अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी होगी । इसमें आपको किसी भी तरह की लाइसेन्स की जरूरत नही हैं ।क्यूंकि अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हो तो वो आपके सेंटर की सब कानूनी कारवाही करके ही आपको य़े देते हैं ।

निष्कर्ष – Child Care Centre Small Business Ideas

दोस्तों आज कि पोस्ट में हमने आपको एक शानदार बिजनेस कि जानकारी दी है. यह एक काम वर्क फ्रॉम होम फॉर वीमेन के लिए बेस्ट है. क्योंकि इसे महिलाएं घर पर ही कर सकती है. और महिलाएं बच्चों को भी अच्छी तरह संभाल सकती हैं.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने का प्रयास करें |

हम अपने ब्लॉग पैसे कैसे कमायें में हमेशा ऐसे ही पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, pese kamane bale app, एक्सपर्ट कमाई टिप्स, आदि की पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें |

यह भी पढ़ें:

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *