डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कैसे कमाए (Domain Flipping Business)

Whatsapp JoinJoin
Telegram JoinJoin

पैसे कैसे कमायें [Paisekaisekamaye.co.in] ब्लॉग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कैटेगरी में आपका स्वागत है. दोस्तों इन्टरनेट के जमाने में पैसे कमाने के तरीकों ने लोगों के पैसे कमाने की आदतों में भी काफी बदलाव कर दिया है। जहां पहले लोग पैसे कमाने के लिए ऑफलाइन काम पर ध्यान देते थे वहीं अब लोग ऑफलाइन काम के साथ ही साथ ऑनलाइन भी ध्यान दे रहे हैं।

ऑनलाइन कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिसमें आप मामूली सा इन्वेस्टमेंट करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि आप ₹1000 लगा कर के लाखों से लेकर के करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आप Work From Home Jobs करना पसंद करते हैं तो यह काम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

इसके लिए आपको डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको “डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस क्या है” और “डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस से Online Paise Kaise Kamaye” की संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

Read Also : कॉपीराइटिंग से पैसे कैसे कमाए?

डोमेन फ्लिपिंग क्या है (Domain Flipping in Hindi)

यह एक प्रकार का घर से किया जाने वाला बिजनेस है, जिसमें आपको किसी एक ऐसे डोमेन नेम को खरीदना होता है जिसके आगे चलकर के अच्छे कीमत में बिकने की संभावना होती है और फिर आपको उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेच देना होता है।

Domain Flipping Business को करने के लिए आपको शुरुआत में ₹500 से लेकर के ₹1000 इंवेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी परंतु कमाई लाखों से लेकर करोड़ों में होगी।

डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कैसे कमाए (Domain Flipping Se Paise Kaise Kamaye)

डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस करके कई लोग लाखों रुपए से लेकर के करोड़ों रुपए कमाने में कामयाब हो चुके हैं। इसे करने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसे डोमेन नेम को खरीदने की आवश्यकता होती है जिसके बारे में आपको यह लगता है कि उस डोमेन नेम की कीमत आगे चलकर के अच्छी हो जाएगी।

इसके बाद आपको डोमेन नेम सेलिंग वेबसाइट पर जाकर के अपने द्वारा खरीदे गए डोमेन को बेचना होता है अर्थात डोमेन पार्क करना होता है। अब जब किसी कस्टमर के द्वारा आपके डोमेन नेम को खरीदा जाएगा तो आपको उसकी रकम के हिसाब से पेमेंट मिल जाएगी।

इसमें जिस वेबसाइट के माध्यम से आप डोमेन बेच रहे हैं वह भी थोड़ा कमीशन लेती है और बाकी बची पेमेंट आपको सेंड कर देती है।

डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करें (Domain Flipping Business Kaise Kare)

ऊपर हमने आपको संक्षेप में बताया कि आखिर आप डोमेन फ्लिपिंग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।

अब हम आपको इस प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताने वाले हैं, ताकि आपको यह समझ में आए कि आखिर डोमेन फ्लिपिंग कैसे की जाती है और कैसे डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कमाए जाते हैं।

यह पोस्ट भी पढ़ें :

1: अच्छा डोमेन सर्च करें (Good Domain Name Search)

डोमेन को बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छे डोमेन नेम को ढूंढने की आवश्यकता होती है। हमारे कहने का तात्पर्य है कि अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा डोमेन नेम आपको मिल गया है।

जिसकी कीमत भविष्य में चलकर तगड़ी मिल सकती है या फिर जो आपको आगे चलकर के फायदा दे सकता है तो आपको उस डोमेन नेम को सर्च करना चाहिए और उसकी बुकिंग करनी चाहिए।

एक अच्छा डोमेन नेम ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए। जैसे कि आप जो डोमेन नेम खरीदे, उसका नाम छोटा होना चाहिए साथ ही उसे पढ़ने में भी आसानी होनी चाहिए और डोमेन खरीदने से पहले उसका डीए, पीए तथा स्पैम स्कोर अवश्य चेक कर ले।

इसके अलावा इस बात की भी जानकारी प्राप्त कर ले कि जिस डोमेन की खरीदारी आप कर रहे हैं वह किसी भी प्रकार से स्पैम डोमेन की लिस्ट में नहीं है।

आप चाहे तो एक्सपायर डोमैन भी खरीद सकते हैं क्योंकि एक्सपायर डोमेन नेम की कीमत आपको अच्छी मिलती है क्योंकि इसका डीए और पीए अच्छा होता है।

2: डोमेन की खरीदारी करें (Buy Best Domain)

जब आप अपने हिसाब से डोमेन सर्च करने में कामयाब हो जाते हैं और आपको यह लगता है कि वह डोमेन लेने पर आगे चलकर के आपको फायदा हो सकता है तो आपको उस डोमेन नेम को तुरंत ही खरीद लेना होता है।

क्योंकि आपके जैसे और कई लोग भी हैं जो इसी प्रकार का काम करते हैं। इसलिए कहीं ऐसा ना हो कि आपने जो डोमेन बड़ी मेहनत से ढूंढा है, उसे कोई और खरीद ले।

डोमेन नेम खरीदने के लिए बहुत सारे डोमेन रजिस्ट्रार है परंतु नीचे हमने आपको कुछ ऐसे बेस्ट डोमेन रजिस्टार के नाम दिए हुए हैं जहां से डोमन खरीदना सुरक्षित है और आसान है।

Godaddy
● Namechip
● Bigrock
● Bluehost
● Domain

ऊपर दी हुई किसी भी वेबसाइट पर विजिट करके अपना अकाउंट बना करके आप अपना पसंदीदा डोमेन खरीद सकते हैं तथा बेच भी सकते हैं।

अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग कि फिल्ड में हैं तो आपने expired domains के बारे में जरुर सुना होगा. यह expired domain वह डोमेन होते हैं जिन्हें किसी ने ख़रीदा और एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाया लेकिन कुछ समय बाद डोमेन को renew नहीं करवाया. अगर आप कोई अच्छा expired domain खरीद लेते हैं तो आप उसे बहुत महंगे रेट पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

यह रोचक पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

3: अब डोमेन बेचकर पैसे कमाए (Domain Bechkar Paise Kamaye)

आपके द्वारा जब अपना पसंदीदा डोमेन सर्च कर लिया जाता है और उसकी खरीदारी कर ली जाती है तो इसके पश्चात डोमेन को बेच करके फायदा कमाने की बारी आती है। इसे ही Flipping कहा जाता है जिसका मतलब होता है पलटना।

डोमेन बेच करके फायदा प्राप्त करने के लिए आप विभिन्न लोकप्रिय वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर डोमेन बेचने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है।

और आपको काफी कम समय में ही सुरक्षित तौर पर अपनी पेमेंट भी प्राप्त हो जाती है। नीचे डोमेन बेचने के लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट अथवा पोर्टल के नाम दिए हैं।

Domain Flipping Websites List

Godaddy Auction
● Sedo
● Flippa
● Cax.com
● EBay
● Aftermarket

ऊपर हमने आपको जिन वेबसाइट के नाम बताए हुए हैं वहां पर आप डोमेन नेम बेच सकते हैं परंतु इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारे डोमेन नेम बेचने वाले प्लेटफार्म है। ऊपर बताई गई सभी वेबसाइट एक ब्रोकर की तरह काम करती है।

जब आपका डोमेन बिक जाता है तब आपको जितने में डोमेन बेचा गया है, उसकी पूरी पेमेंट नहीं मिलती है बल्कि आपने जिस प्लेटफार्म के माध्यम से डोमेन की स्पेलिंग की है।

वह प्लेटफार्म भी कुछ कमीशन लेता है और उसके पश्चात बचे हुए पैसे टीडीएस काटकर आपको प्राप्त हो जाते हैं जो कि आपको अपने बैंक अकाउंट में मिलते हैं।

Read Also : कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?

डोमेन फ्लिपिंग से कमाई (Website Flipping Se Kitne Paise Kama Sakte Hain)

अगर आप इस काम को करते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि इस काम के द्वारा आप कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसकी कोई भी लिमिट नहीं है। आप जब किसी डोमेन की खरीदारी करते हैं तब वह आपको ₹1000 में 1 साल के लिए प्राप्त हो जाता है।

परंतु जब वही डोमेन किसी अन्य व्यक्ति को पसंद आ जाता है तब वह उस डोमेन नेम को प्राप्त करने के लिए लाखों से लेकर के करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार होता है। इस प्रकार से आपको सिर्फ ₹1000 में खरीदे गए डोमेन का तगड़ा प्रॉफिट मिलता है। दुनिया में अभी तक कुछ ऐसे डोमेन बेचे गए हैं जिनकी बिक्री करोड़ों रुपए में हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि insurance.com नाम का डोमेन साल 2010 में बेचा गया था और साल 2010 में इसकी कीमत 35.6 मिलियन डॉलर लगी थी जिसे अगर भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह 6 करोड से भी अधिक हो जाता है बल्कि इससे ज्यादा ही होता है।

इसी प्रकार अन्य कई डोमेन है जो करोड़ों रुपए में बेचे गए हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कौन सा डोमेन कितने रुपए में बेचा गया है तो आप सिर्फ इंटरनेट पर जाएं और डोमेन सेलिंग रेट लिस्ट देखें। आपको पता चल जाएगा कि डोमेन सेलिंग के द्वारा कितने पैसे लोग कमा रहे हैं।

FAQ: Domain Flipping Business

Q: डोमेन फ्लिपिंग का मतलब क्या है?

ANS: डोमेन खरीदकर उसे महंगे दाम में बेचना

Q: डोमेन फ्लिपिंग कितने रुपए में की जा सकती है?

ANS: कम से कम 500 अथवा ₹1000 में

Q: डोमेन फ्लिपिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ANS: लाखों से लेकर करोड़ों

Read Also :

Jitendra Arora
Jitendra Arora

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जितेन्द्र अरोरा है. और में पैसे कैसे कमायें ब्लॉग का फाउंडर हूँ. मुझे कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया हुआ है. मैंने अपने 23 साल के अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. और मैं चाहता हूँ कि अब अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया जाए. इसीलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सारी जानकारी देनी की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य हैं की लोग हमारे ब्लॉग से सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके. इस ब्लॉग में सभी जानकारी हिंदी में दी जाती है. जिससे आप सभी अपनी भाषा में सीख सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *